ओ तेरी! 5000 mAh बैटरी, 8 GB रैम, 90 Hz रिफ्रेश रेट, iPhone जैसा लुक वाला तगड़ा फोन मिल रहा मात्र 6799 रुपये में, देखे यहा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Tecno Spark Go 2024 Review In Hindi: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप एक नए समर्टफोन की तलाश में जो बजट के साथ-साथ दमदार फीचरो से लैस हो और उसपे डिस्काउंट भी मिल रहा हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। जी हा क्योंकि टेकनों भारत में बजट स्मार्टफोन पेश करने के लिए जाना जाता है बेहतरीन फीचर्स के साथ। आज हम Tecno Spark Go 2024 Review In Hindi और Tecno Spark Go 2024 Flipkart स्मार्टफोन के बारे में बात करेंगे जिससे आप सही फोन का चयन कर सके।

Tecno Spark Go 2024 Flipkart

आज कल हर स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर धड़ल्ले से बिकता है। लेकिन टेकनों सप्रक गो 2024 के केस में ऐसा नहीं है क्योंकि फ्लिपकार्ट पर इसका कीमत ऐमज़ान से ज्यादा है। तो हम आपको बताना चाहेंगे की यह फोन तीन वेरीअन्ट में ऐमज़ान पर अलग – अलग कीमतो पर उपलब्ध है जो नीचे टेबल में दिए गए है।

3 GB RAM64 GB ROM / Storage₹6,799
4 GB RAM64 GB ROM / Storage₹7,099
8* GB RAM128 GB ROM / Storage₹7,299
— Tecno Spark Go 2024 Amazon (*किमते काम-ज्यादा होते रहते है)

और 500 रुपये का डिस्काउंट के साथ अन्य बैंक ऑफर भी चल रहे है। एक महत्वपूर्ण सूचना बता दे की पहले ये केवल 4 GB वेरीअन्ट में उपलब्ध था लेकिन हाल ही में कंपनी ने 8* GB RAM वाला वरिन्ट भी लॉन्च किया है।

Tecno Spark Go 2024 Review In Hindi

Tecno Spark Go 2024 Review In Hindi और Full Specifications की बात करे तो यह बजट फोन पीछे से एप्पल आईफोन जैसा दिखता है, 6.6-इंच का एचडी+ डिस्प्ले, Unisoc T606 प्रोसेसर, 4g नेटवर्क कनेक्टिविटी, 13 MP रेयर कैमरा, 5000 माह बैटरी, साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, डूअल स्टीरिओ स्पीकर, विशेष चार रंगों में (मिस्टरी व्हाइट, अलपलेनगलो गोल्ड, मैजिक स्किन, ग्रैविटी ब्लैक) उपलब्ध है।

—Tecno Spark Go 2024

और इसके ऐमज़ान पर रेटिंग की बात करे तो 4.1 स्टार रेटिंग 326 लोगों द्वारा दिए गए है।

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorYes, side mounted
Display
Size6.56 inches
Type HD+ IPS LCD
Resolution720 x 1612 pixels
Pixel Density269 ppi
Brightness480 Nits
Refresh Rate90Hz
Display TypePunch Hole with Dynamic Display
Camera
Rear Camera13 MP AI Dual Camera Setup
Video Recording1920×1080 @ 30 fps
Front Camera8 MP
Technical
Chipset
Unisoc T606
Processor1.6 GHz, Octa Core Processor
GraphicsARM G57 GPU
RAM3 / 4 / 8* GB LPDDR4X
Internal Memory64 GB / 128 GB
Memory Card SlotYes
Connectivity
Network4G, 3G, 2G
BluetoothYes, v5.0
WiFiYes
USBMass storage device, USB charging
Battery
Capacity5000 mAh
Charger10W Charger
ColorMystery White / Alpenglow Gold / Magic Skin / Gravity Black

Tecno Spark Go 2024 Battery Life

इस फोन में कंपनी ने दमदार बैटरी दिए है। जी हा 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन रिमुवएबल बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 10 वाट का चार्जर USB Type-C पोर्ट के साथ दिया है।

Tecno Spark Go 2024 Camera Quality

टेकनों स्पार्क गो 2024 कैमरा क्वालिटी की बात करे तो आपको 13 मेगा पिक्सेल AI रेयर डूअल कैमरा और फ्रन्ट में 8 मेगा पिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा के साथ में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, फ़िल्टर, टच टु फोकस, शॉर्ट विडिओ मोड और HDR जैसे कैमरा फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

Tecno Spark Go 2024 Display Size

टेकनों स्पार्क गो 2024 का डिस्प्ले साइज़ 6.56-इंच है। HD + IPS LCD डिस्प्ले टाइप जिसका रेसोल्यूशन 720 x 1612 पीक्सेल्स, 90 Hz रिफ्रेश रेट, डाइनैमिक पोर्ट के साथ डॉट इन डिस्प्ले और पंच होल डिस्प्ले जसी फीचर्स शामिल है।

Tecno Spark Go 2024 Processor

टेकनों के इस फोन में कंपनी ने 1.6 GHz ऑक्टा कोर Unisoc T606 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और Mali-G57 ग्राफिक्स जैसे स्पेक्स डाले है ताकि अच्छा परफॉरमेंस दे।

Tecno Spark Go 2024 RAM & ROM

इस फोन को टेकनों ने तीन वेरीअन्ट में बाजार में उतारा था, अलग कीमतों पर रैम और स्टोरज के मामले में। जो पहले ही हमने टेबल के रूप में बता दिया है।

Tecno Spark Go 2024 Antutu Score

टेक्नो स्पार्क गो 2024 का कुल AnTuTu स्कोर 2,30,045 है। इसको CPU, मेमोरी, GPU, और UX टेस्ट के लिए अलग-अलग स्कोर भी दिए गए हैं। टेक्नो स्पार्क गो 2024 ने CPU के लिए 78,669, मेमोरी के लिए 74,025, GPU के लिए 23,081, और UX टेस्ट के लिए 54,270 स्कोर हासिल किया है। जो की इस बजट सेगमेंट के लिए काफी बेहतर माना जा सकता है।

और पढे :-

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Tecno Spark Go 2024 Review In Hindi और Tecno Spark Go 2024 Flipkart के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment