Samsung Galaxy F15 5G All Specifications: सैमसंग तो नए साल से ही तहलका मचा रहा है लेकिन अब बजट सेगमेंट में धमाका करने का इरादा कर लिया है। जी हा सैमसंग भारतीय बाजार में 4 मार्च को सैमसंग गैलक्सी F15 5G स्मार्टफोन पेश करने वाला है लेकिन फ्लिपकार्ट पर सबसे पहले सेल शुरू होगी क्योंकि फ्लिपकार्ट पर अभी सारे फीचर्स अपलोड हो चुके है।
अगर आप भी एक नए स्मार्टफोन लेने का प्लैनिंग कर रहे है वो भी विश्वशनीय ब्रांड का तो इस लेख को अंत तक पढ़े क्योंकि हमने इस अप्कमींग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स (Samsung Galaxy F15 5G All Specifications), कीमत, लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से बताया है।
Samsung Galaxy F15 5G Price In India Flipkart
सीधे-सीधे आपको बता दे की कंपनी ने किमतो को लेकर कोई खुलासा नहीं की है लेकिन फ्लिपकार्ट (Samsung F15 Flipkart) पर अपलोड किए गए फीचर्स के मुताबिक सैमसंग शुरुआती वेरीअन्ट को 15,000 रुपये कीमत पर लॉन्च केरेगा।
Samsung Galaxy F15 5G Launch Date In India
अब इंतज़ार खत्म, जी हा कंपनी ने ऐलान किया है की 4 मार्च 2024 12 बजे दोपहर को किया जाएगा और उसी दिन से फ्लिपकार्ट पर सेल भी शुरू होगा।
Samsung Galaxy F15 5G All Specifications
सैमसंग के इस फोन का बहुत लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। ऐसें में फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको Mediatek Dimensity 6100 Plus दमदार प्रोसेसर, 6000 mAh पावरफूल बैटरी, sAMOLED चमचमाता डिस्प्ले, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, सीगनेचर गैलक्सी डिजाइन जैसे कई खूबिया मौजूद है। इतना ही आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है तो जरूर देखे है।
Samsung Galaxy F15 5G Battery mAh & Charger Watt
आपको बताना चाहेंगे की यह फोन सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है क्योंकि इसमें 6000 mAh का लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी लगा हुआ है, जिसको फूल चार्ज करने के लिए 25 वाट चार्जर के साथ USB Type-C केबल भी मौजूद है।
Samsung Galaxy F15 5G Camera Quality
सैमसंग के इस अप्कमींग फोन में आपको पीछे की ओर 50 MP + 13 MP + 2 MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16 MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि यह दोनों कैमरा 1080p @ 30 fps FHD पे विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और कई अत्याधुनिक कैमरा फीचर्स से लैस है।
Samsung Galaxy F15 5G Display Quality
सैमसंग गैलक्सी F15 5G बजट फोन में कंपनी ने 6.67-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2408 पीक्सेल्स है, रिफ्रेश रेट 120 Hz, 396 PPI पिक्सेल डेन्सिटी और स्क्रीन सुरक्षा के लिए कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया है।
Samsung Galaxy F15 5G Storage & RAM
कंपनी इस फोन के दो वेरीअन्ट रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए अलग-अलग किमतो पे लॉन्च करेगी। जी हा शुरुआती वेरीअन्ट 4GB + 128GB और दूसरा 6GB + 128GB के साथ देखने को मिलेगा। आपको बात दे की यह रैम LPDDR4X और स्टोरेज UFS 3.0 होगा। और इस फोन में आपको अलग से माइक्रो SD प्रयोग करने की छूट है जो 1TB तक सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy F15 5G Processor
इस फोन में सैमसंग ने खुद का बनाया हुआ प्रोसेसर न इस्तेमाल करके बल्कि 2.2 GHz ऑक्टा कोर Mediatek Dimensity 6100 Plus चिपसेट के सेटअप में प्रोसेसर इस्तेमाल किया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो एंड्रॉयड वर्ज़न 14 मौजूद है। बेहतर गेमिंग और वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए सैमसंग ने Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया है।
सबसे खास बात तो यह है की 4 जेनरेसन तक एंड्रॉयड अपग्रेड और 5 साल तक सिक्युरिटी अपडेट भी कंपनी ने देने का वादा किया है।
नोट: कंपनी ने अभी तक कीमत और कुछ फीचर्स के बारे में नहीं बताया है, बस बेसिक जानकारी फ्लिपकार्ट पर साझा किया है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Samsung Galaxy F15 5G All Specifications और Samsung Galaxy F15 5G Launch Date In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।