Samsung Galaxy A55 5G Full Specification, Price & Launch Date In India: सैमसंग फिर से बवाल मचाने लेकर आया अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन, देखे यहा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Samsung Galaxy A55 5G Full Specification: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप सैमसंग ब्रांड के फोन को लेने की फिराक में है तो आपको लिए बड़ी खुशखबरी क्योंकि सैमसंग S24 सीरीज के बाद अब A सीरीज के धांसू स्मार्टफोन लाने की प्लैनिंग कर रहा है। जिसमे एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 5g नेटवर्क कानेक्टिविटी, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 32MP फ्रन्ट कैमरा जसे कई फीचर्स मौजूद है। तो आज हम इस लेख में Samsung Galaxy A55 5G Full Specification, Price और Launch Date In India के बारे में बात करेंगे।

Samsung Galaxy A55 5G Price In India Launch Date

सैमसंग गैलक्सी a55 5g स्मार्टफोन अभी तो कंपनी की तरफ से लॉन्च नहीं हुआ है और ना ही कोई आधिकारिक घोषणा कीमत को लेकर हुआ है। लेकिन इसके फीचर्स जनवरी में लीक हुए थे और हाल ही में FCC सर्टिफिकेसन के डेटाबेस में SM-A556E/DS मॉडल नंबर से दिखा, ऐसे में टेक दिग्गजों का कहना है की कंपनी इसे मार्च 2024 में ही लॉन्च करने वाली है, और इनके अनुसार a55 का कीमत ₹21,990 होगा।

Samsung Galaxy A55 Price
—Samsung Galaxy A55 5G Price In India Launch Date (Image Credit: 91Mobiles)

Samsung Galaxy A55 5G Full Specification

Samsung Galaxy A55 5G Full Specification में आपको जैसा की हमने बताया एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 5g नेटवर्क कानेक्टिविटी, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर वो तो है ही बल्कि इसके साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 8 GB RAM, लाइट सेन्सर , प्राक्सिमिटी सेन्सर जैसे कई फीचर्स मौजूद है इस दमदार फोन में। और इसके अन्य फीचर्स एक-एक करके बेहतरीन ढंग से नीचे दिए गए है।

Samsung Galaxy A55 5G Full Specification
—Samsung Galaxy A55 5G Full Specification

Samsung Galaxy A55 5G Display Quality

सैमसंग ब्रांड के a55 5g फोन में 6.5-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 1080 x 2340 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलेगा, वाकई में यह सेटअप फोन के डिस्प्ले क्वालिटी में चार चाँद लगता है।

Samsung Galaxy A55 5G Camera Features

जिस तरह डिस्प्ले बेहतरीन सेटअप में है उसी तरह कैमरा में भी कोई कमी नहीं है क्योंकि 50 MP + 12 MP + 5 MP ट्रिपल रेयर कैमरा OIS के साथ जो 4K @ 30 fps UHD पर विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकता है और फ्रन्ट कैमरा यानि सेल्फ़ी कैमरा 32 MP का है।

Samsung Galaxy A55 5G Processor

Samsung Galaxy A55 5G Processor की बात करे तो टेक्नॉलजी जगत के दिग्गजो का मानना है की इस स्मार्टफोन में Samsung Exynos 1480 चिपसेट ऑक्टा कोर प्रोसेसर के सेटअप में देखने को मिलेगा और आपको अभी का लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम भी।

Samsung Galaxy A55 5G Storage & RAM

जिस तरह प्रोसेसर दमदार है और मदद करेगा फोन को तेज चलने में उसी तरह से RAM और स्टोरेज का भी बाद महत्व होता है। ऐसे में खबरे आ रहे है की दो विकल्प 6 GB/8 GB RAM के साथ 128 GB/256 GB स्टोरेज में फोन उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A55 5G Battery Capacity

कोई भी फोन हो अच्छी बैटरी का होना अति आवश्यक है क्योंकि बेहतर बैकअप मिलता है, ऐसे में 5000 mAh की पावरफूल नॉन-रिमुवएबल Li-Polymer बैटरी और इसको चार्ज करने के लिए 25W का USB Type-C चार्जर मिलेगा।

Samsung Galaxy A55 5G Antutu Score

Samsung Galaxy A55 5G अंतुतु स्कोर की बात करे तो जब तक स्मार्टफोन पूर्ण रूप से लॉन्च नहीं हो जाता तब तक अंतुतु स्कोर को लेकर कुछ कह पाना मुश्किल है कोई यह स्कोर स्मार्टफोन के अलग-अलग फीचर्स और स्पेक्स जो उसमे मौजूद है उनको देख कर दिए जाता है ऐसें में आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा।

और पढे :-

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Samsung Galaxy A55 5G Full Specification & Price In India Launch Date के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।

Leave a comment