Honor Pad 9 Review: दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। अगर आप स्टूडेंट्स हो या टैबलेट लेने की सोच रहे ताकि अपने जिंदगी को और बेहतर बना सको तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हा Honor ब्रांड ने 12.1-इंच बड़ा स्क्रीन साइज़ वाला पैड या टैबलेट पेश कीया है जो मेटल बॉडी के साथ देखने को मिलता है। तो ऐसे में इस लेख में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने ऑनर पैड 9 रिव्यू (Honor Pad 9 Review), कीमत और सारे फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया है ताकि आपको सही चुनाव करने में कोई परेशानी न हो।
Honor Pad 9 Price In India
सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे की ऑनर पैड 9 चीन में 2023 दिसम्बर को लॉन्च कीया जा चुका है और लंदन में 22 फ़रवरी 2024 को लंच कीया गया है। अब बारी भारत की है हालांकि ऑफिसियल रूप से कीमत और लॉन्च को लेकर कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। लेकिन टेक दिग्गजो का कहना है की ₹18,690 कीमत के साथ 4 सितंबर 2024 को भारत में लॉन्च कीया जाएगा। आपको बता दे की जानकारी ये भी सामने निकल कर आ रही है की मई 2024 तक लॉन्च हो सकता है।
और ऑफिसियल वेबसाईट पर सारे स्पेक्स एवं फीचर्स अपलोड किए जा चुके है।
और पढ़े:- Xiaomi Pad 7 Pro: टैबलेट खरीदने का प्लान है, तो बस कुछ दिन रुक जाइए, Xiaomi जल्द लेकर आ रहा है
Honor Pad 9 Review & All Features
ऑनर पैड 9 रिव्यू एण्ड ऑल फीचर्स की बात करे तो 8300 mAh बैटरी, 13 मेगा पिक्सेल कैमरा, 8GB रैम, Snapdragon® 6 Gen 1 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, एल्युमिनियम मेटल बॉडी, 8 स्पीकर, 2 माइक्रोफोन के साथ दो कलर ऑप्शन साइऐन लेक, स्पेस ग्रे में देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं बल्कि आगे हमने सारे स्पेक्स एवं फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया है, तो जरूर देखे।
Honor Pad 9 Battery Capacity
अक्सर पैड को स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करते है तो शक्तिशाली बैटरी का होना अति आवश्यक होता है। ऐसे में कंपनी ने 8300 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी दिया है और फूल चार्ज करने के 35 वाट अडैप्टर के साथ USB Type-C केबल भी।
Honor Pad 9 Display Quality
इस टैबलेट के डिस्प्ले पर नज़र डाले तो आपको 12.1-इंच का IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसका रेसोल्यूशन 1600 x 2560 पीक्सेल्स और 249 ppi पिक्सेल डेन्सिटी है। वाकई में ये डिस्प्ले काफी बड़ा है और स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी में चार चाँद लगाएगा।
Honor Pad 9 RAM & Storage
रैम और स्टोरेज किसी भी टैबलेट के महत्वपूर्ण हिस्सा होते है क्योंकि एप्पस और मीडिया फिल्स को आसानी से स्टोर एवं जरूरत पड़ने पर सहजता से इस्तेमाल करने में काफी सहायता प्रदान करते है। ऐसे में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से कंपनी ने इस पैड को लैस कीया है।
Honor Pad 9 Processor
ऑनर पैड 9 प्रोसेसर की बात करे तो Snapdragon® 6 Gen 1 चिपसेट जो ऑक्टा कोर 2.2 GHz CPU के सेटअप में प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि शानदार विडिओ एवं इमेज क्वालिटी के लिए Adreno 710 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया है और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद है।
Honor Pad 9 Camera Quality
टैबलेट में बेहतर कैमरा क्वालिटी का आवशक्ता होता है ऐसे में कंपनी ने 13MP रेयर कैमरा और फ्रन्ट मे 8MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलेगा। आपको बता दे की यह कैमरा 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
नोट: भारत हो सकता है की कोई और वेरीअन्ट कंपनी लॉन्च करे जिससे फीचर्स में बदलाव देखने को मिल सकते है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Honor Pad 9 Review & All Features के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।