Xiaomi Pad 6S Pro Release Date In India: शाऊमी लेकर आया 10,000 mAh बैटरी और 6K LCD स्क्रीन वाला शानदार पैड

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Xiaomi Pad 6S Pro Release Date In India: दोस्तों चाइनीज ब्रांड शाऊमी ने अपना बेसब्री से इंतज़ार किए जाने वाला पैड लॉन्च कर दिया है, जिसमे आपको न केवल 10,000 mAh बैटरी, 6K LCD स्क्रीन देखने को मिलेगा बल्कि 32 MP का फ्रन्ट कैमरा भी मौजूद है। ऐसे में आप पैड लेने की सोच रहे है तो शाऊमी पैड 6S प्रो को जरूर देखे और इसीलिए हमने खास तौर पर आपके लिए शाऊमी पैड 6S प्रो के कीमत, फीचर्स और भारत में लॉन्च डेट (Xiaomi Pad 6S Pro Release Date In India) के बारे में बताया है।

Xiaomi Pad 6S Pro Release Date In India

सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे की भारत में ज्यादातर स्टूडेंट्स और पेशेवर लोग इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए गुड न्यूज है की यह डिवाइस अब मार्केट में आ चुका है परंतु अभी केवल चीन में लॉन्च हुआ है- 22 फ़रवरी 2024। अगर भारत में रिलीज डेट या लॉन्च को लेकर बात करे तो टेक दिग्गजो के अनुसार बताया जा रहा है की मार्च या अप्रैल महीने (Xiaomi Pad 6S Pro Release Date In India) तक आ सकता है।

Xiaomi Pad 6S Pro Price In India

कोई भी यूजर या ग्राहक टेक प्रोडक्ट लेने से पहले उसका कीमत और कीमत के मुकाबले फीचर्स को अवश्य जानने की कोशिश करता है। ऐसे में आपको बता दे की चीन मे शुरुआती वेरीअन्ट 8GB + 256GB का कीमत CNY 3,299 यानि ₹38,000, जबकि 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरीअन्ट का CNY 3,599 (₹41,400) और CNY 3,999 (₹46,100) है। कंपनी ने कुल चार ऑप्शन पेश किए है और यही भारत में भी देखने को मिलेगा लेकिन कीमतों में थोड़ा चेंजेस देखने को जरूर मिलेगा।

Xiaomi Pad 6S Pro Full Specifications

Xiaomi Pad 6S Pro
—Xiaomi Pad 6S Pro Color

शाऊमी के इस टैबलेट में आपको Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 10,000 mAh बैटरी, 32 मेगा पिक्सेल का फ्रन्ट कैमरा, 6K LCD स्क्रीन, 16GB रैम, पीसी-लेवल WPS सपोर्ट, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड 14 OS, साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर के साथ तीन कलर ऑप्शन फील्ड ग्रीन, यूनफेंग ब्लू और ब्लैक में देखने को मिलेगा।

टैबलेट PC-Integration और टैबलेट Mobile Phone Integrations जैसे खूबिया भी शामिल है। इतना ही नहीं आगे हमने इसके हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है तो जरूर देखें।

और पढ़े:- Apple iPad Pro 2024 Specs में मिलेंगे धांसू OLED डिस्प्ले, नया मैजिक कीबोर्ड और भी प्रीमियम फीचर्स, जाने कब तक होगा लॉन्च

Xiaomi Pad 6S Pro Battery Life

अकसर स्टूडेंट्स और पेशेवर लोग पैड को लेकर अपने ज़िंदगी को आसान बनाते है और पैड लैपटॉप के जैसा बखूबी काम करता है। ऐसे में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी का जरूरत तो लाज़मी है, तो कंपनी ने 10,000 mAh का लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी दिया है, जिसको चार्ज करने के लिए 120 वाट चार्जर के साथ USB Type-C केबल भी दिया है। आपको बताना चाहेंगे की यह बैटरी और चार्जर सेटअप इस शाऊमी पैड को महज 35 मिनट में 100% चार्ज कर देगा।

Xiaomi Pad 6S Pro Camera

कंपनी ने इस पैड में फ्लैग्शिप लेवल के फीचर्स डाले है। जी हा आगे की ओर 32 मेगा पिक्सेल का फ्रन्ट कैमरा और पीछे की ओर 50 मेगा पिक्सेल + 2 मेगा पिक्सेल डूअल रीर कैमरा मौजूद है जो 4K विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। और इसके फ्रन्ट कैमरा के साथ एक इंडीकेटर लाइट भी मौजूद है।

Xiaomi Pad 6S Pro Display

शाऊमी के इस पैड के डिस्प्ले की बात करे तो 12.4-इंच का 6K LCD स्क्रीन है, जिसका रेसोल्यूशन 3,048 x 2,032 पीक्सेल्स है, 294 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 144 Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैमपलिंग रेट और 900 निट्स पीक ब्राइटनेस है जो धूप में अच्छा विज़बिलिटी देता है। यह पैड डिस्प्ले के मामले में वाकई बेहतरीन है।

Xiaomi Pad 6S Pro RAM & Storage

रैम और स्टोरेज की बात करे तो कंपनी ने कुल चार वेरीअन्ट लॉन्च किए है अलग-अलग किमतो पर जो नीचे टेबल में दिए गए है। लेकिन आपको बता दे की LPDDR5x रैम और UFS4.0 स्टोरेज टाइप है।

8GB RAM256GB Storage₹38,000
12GB RAM256GB Storage₹41,400
12GB RAM512GB Storage₹46,100
16GB RAM1TB Storage₹51,800
—ये कीमते चीन में लॉन्च हुए पैड का है।

Xiaomi Pad 6S Pro Processor

शाऊमी पैड 6S प्रो प्रोसेसर की बात करे तो आपको Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो 4 nm की टेक्नॉलजी पर बना है। और यह पैड शाऊमी के हाइपर OS से लैस है जो एंड्रॉयड वर्ज़न 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। आपको बताना चाहेंगे की 4 डॉल्बी अटमॉस स्पीकर मौजूद है, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी और डॉल्बी विज़न टेक्नॉलजी को यह टैबलेट सपोर्ट भी करता है।

और पढ़े:- Xiaomi Pad 7 Pro: टैबलेट खरीदने का प्लान है, तो बस कुछ दिन रुक जाइए, Xiaomi जल्द लेकर आ रहा

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Xiaomi Pad 6S Pro Release Date In India और Xiaomi Pad 6S Pro Price In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment