Bajaj Pulsar NS125 V/s KTM 125 Duke: दो बवाल बाइक Bajaj Pulsar NS125 V/s KTM 125 Duke, यदि आप इनमें से किसी एक को भी खरीदने से पहले इसके के स्पोर्टी लुक, माइलेज, फीचर्स और टॉप स्पीड के बारे में बारे में पूरा विस्तार से एकदम पढ़ना चाहतें हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत मददगार शाबित हो सकता है। क्योकि इस पोस्ट में हम Bajaj Pulsar NS125 V/s KTM 125 Duke के प्राइस और उसे जुड़े हर एक चीज़ों के बारे में पूरा विस्तार से चर्चा करेंगे।
तो आइये मेरे प्यारे मित्रो Bajaj Pulsar NS125 और KTM 125 Duke से जुड़े चीज़ों के बारे में हर जान लेते हैं।
बजाज पल्सर NS 125 V/s KTM 125 Duke के बाजार में कीमत
Bajaj Pulsar NS125 Price: बजाज पल्सर NS 125 के कीमत की बात करें तो दिल्ली बाजार में इसका Ex- Showroom प्राइस लगभग 99 571 रुपये और On – Road कीमत 1.05 लाख रुपये पड़ जायेगा। वैसे बाइकदेखो अनुसार कंपनी इस बाइक को 3,473 रुपये प्रति महीने EMI के रूप में भी दे रही है। EMI राशि और प्राइस से जुड़े और भी चीज़ों के बारे में जानकारी जानने के लिए आप ऑफिसियल साइट या Bajaj के शोरूम पर विजिट करें।
KTM 125 Duke Price: स्पोर्ट बाइक KTM 125 DUKE के प्राइस का चर्चा करें तो दिल्ली बाजार में इसका Ex – Showroom कीमत आपको 1. 79 लाख रुपये पड़ जायेगा। KTM 125 DUKE के फाइनेंस से जुड़े या EMI राशि को आधिकारिक साइट पर दिखाया नहीं गया है लेकिन यदि आप वास्तव में जानना चाहतें हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी KTM के शोरूम में चलिए जाइये
बजाज पल्सर NS 125 V/s KTM 125 Duke का माइलेज
Bajaj Pulsar NS125 Mileage or Range: कंपनी बजाज द्वारा यह क्लैमेड किया गया है की पल्सर NS 125, एक लीटर फ्यूल में लगभग 64.75 Km का रास्ता आराम से नाप सकता है। परन्तु आप मानकर मानकर चलिए की 50 से 55 Km के बीच में आराम से माइलेज दे देगा।
KTM 125 Duke Price: नोट: यदि आपको Bajaj Pulsar NS125 और KTM 125 Duke के माइलेज को पूरा सचाई से जानना है तो आप शोरूम, Youtube या तो अपने बाइक वाले मित्र से संपर्क कर सकतें हैं।
बजाज पल्सर NS 125 V/s KTM 125 Duke का टॉप स्पीड
दोनों बाइक के टॉप स्पीड अभी तो फ़िलहाल में इसके आधिकारिक साइट पर सामने निकलकर नहीं आया है जैसे ही हमारे हाथ लगता है हम आपको तुरंत इसकी जानकारी आप तक पहुँचाते हैं।
बजाज पल्सर NS 125 V/s KTM 125 Duke का तगड़ा इंजन
Bajaj Pulsar NS125 Engine: बजाज पल्सर NS 125 बाइक का इंजन पावरफुल के साथ भयानक है क्योकि यह 126 cc का बना हुआ है जो की 11.99 PS का पावर क्षमता और 11 Nm का टार्क जेनेरेट करता है।
KTM 125 Duke Engine: वहीं KTM 125 DUKE का इंजन भी बहुत पावरफुल होने का कारण यह है की 124.7 cc का बने होने के कारण इसमें सिंगल सिलिंडर का लगाया गया है जो की फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड इंजन है। और यह 14.5 PS का जो 9,250rpm पर रोटेट करता है और 12Nm का टार्क उत्पन्न करता है जो की 8000 rpm पर रोटेट करता है। अंत में ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें 6 गियर बॉक्स लगाया गया है।
बजाज पल्सर NS 125 V/s KTM 125 Duke में स्पेशल फीचर्स
Bajaj Pulsar NS125 Features: नए अपडेटेड बजाज पल्सर NS 125 में फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर कंसोल, एनालॉग टैकोमीटर, डिजिटल इनसेट , स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर रीडिंग, क्लॉक और फ्यूल गेज जैसे अनेको सुबिधायें इसमें प्रदान की गयी है।
KTM 125 Duke Features: वहीं KTM 125 DUKE में भी फीचर्स के तौर पर LCD डिजिटल इंट्रूमेंट डिस्प्ले, RPM अलर्ट, जैसे अनेको चीज़ों को लगाया गया है जिससे की बाइक चालक के जरूरतों की पूर्ति बड़े ही आसानी से हो जाती है।
यह भी पढ़ें: New Aprilia RS 457 अब लॉन्च होगा 2024 के मार्केट में जल्द , हो जाएगा Kawasaki का पूरा तरीके से जीना हराम
यह भी पढ़ें: Kabira KM3000V माइलेज और टॉप स्पीड से KTM व Kawashaki का जीना हराम कर दिया, फुल चार्ज पर 201 Km भागता है