Kabira KM3000V माइलेज और टॉप स्पीड से KTM व Kawashaki का जीना हराम कर दिया, फुल चार्ज पर 201 Km भागता है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Kabira KM3000V Range and Top Speed: भारत में इलेक्ट्रिक वहां का खीच बहुत तेजी से बढ़ रहा है। प्रत्येक ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने – अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को लॉन्च कर रहीं हैं जी हाँ ऐसे में Kabira Mobility भी अपने सबसे शानदार बाइक Kabira KM3000V को इलेक्ट्रिक वैरिएंट में मार्किट में किया लॉन्च। जो लगभग 201 के साथ – साथ डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स भी हैं।

तो आइये Kabira KM3000V इलेक्ट्रिक बाइक से जानकारी जैसे प्राइस, स्पेसिफिकेशन और परफॉरमेंस से बारे में पूरा विस्तार से जान लेते हैं।

Kabira KM3000V Specifications

इलेक्ट्रिक कार Kabira KM3000V के स्पेसिफिकेशन से कई कामिल चीज़े जैसे प्राइस, माइलेज, टॉप स्पीड, बैटरी, चार्जिंग और फीचर के आलावा और भी चीज़ों के बारे में पूरा विस्तार से बताया गया है

Aspect Details
Bike ModelKabira KM3000V
Price in India1.74 लाख On- Road कीमत दिल्ली में 
EMI राशि 5,586 रुपये प्रति महीना EMI कारदेखो के अनुसार 
Range201 Km / Charge
Battery Capacity5.15 kWh
Charging3.2 Hours
Kerb Weight152 Kg
Top Speed120 Km/ Hr
Acceleration9.5 Second में ( 0 से 100) तक का 
Battery Warranty3 Years or 30,000 Km
Motor Warranty1 Years, 10000 Km
Transmission Automatic
Motor Power12 kW
Motor Type BLDC
Featuresफ़ास्ट चार्जिंग, राइडिंग मोड्स, अडजस्टेबले विंडशील्ड, डिजिटल स्पीडोमीटर , चार्जिंग पॉइंट , ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल ओडोमीटर, लो बैटरी अलर्ट, कॉल और sms  
Brake फ्रंट और रियर – Disc 
Suspensionफ्रंट – टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर – मोनोशॉक 

Kabira KM3000V Price

इस इलेक्ट्रिक बाइक का भारतीय बाजार में यदि कीमत की बात करें तो दिल्ली में On – Road कीमत लगभग 1.74 लाख रुपये है। और उसके साथ – साथ कंपनी इस Kabira KM3000V को 5,586 रुपये EMI के रूप में दे रही है। ऐसा कारदेखो का कहना है। वैसे कीमत से जुड़े और भी जानकारी के लिए सीधे आप ऑफिसियल साइट को विजिट करें।

कृपया ध्यान दें: किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक का मूल्य शोरूम व राज्य में अलग – अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन और राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है। तो यदि आप इलेक्ट्रिक बाइक Kabira KM3000V के कीमत से जुड़े जानकारी और उसके आलावा किसी और भी चीज़ों के बारे में पूरा विस्तार से जानना चाहतें हैं तो सीधे आप अपने किसी Kabira Mobility के शोरूम पर विजिट करें और चीज़ों के बारे में गहराई से जानें।

Kabira KM3000V Range

इस इलेक्ट्रिक बाइक को पूरा फुल चार्ज करने पर लगभग एक बार में 201 Km तक की दुरी बड़े ही आसानी से तय कर लेती है। वैसे यह माइलेज कंपनी ने खुद दावा किया हुआ है तो यदि Kabira KM3000V माइलेज को पूरा जानना है तो सीधे आप Youtube या तो शोरूम पर विजिट करें।

Kabira KM3000V Battery

इलेक्ट्रिक तकनीक आधारित होने के कारण इस इलेक्ट्रिक बाइक में लगे बैटरी 5.15 kWh कैपेसिटी का है। जो की लिथियम आयन से बना हुआ है और एक बड़ियाँ और शानदार माइलेज देने में पूरा योगदान देता है।

Kabira KM3000V Charging

Kabira KM3000V बाइक में लगे 5.15 kWh के बैटरी को पूरा अच्छे से चार्ज होने में लगभग 3.2 घंटे का समय लग जाता है।

Kabira KM3000V Warranty

कंपनी Kabira Mobility ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी का वारंटी दिया है लगभग 1 साल या तो 10,000 Km दुरी तक।

Kabira KM3000V Top Speed

Kabira KM3000V का स्पीड एकदम चेता के जैसा है जो की 9.5 सेकंड में (0 से 100) का स्पीड पकड़ लेता है और रोड पर लगभग 120 Km/ घंटा के रफ़्तार से भागता है।

Kabira KM3000V Features

फीचर के तौर पर इस इलेक्ट्रिक बाइक में कई अनेको चीज़ें प्रदान की गयी हैं जिनमे की आपको फ़ास्ट चार्जिंग, राइडिंग मोड्स, अडजस्टेबले विंडशील्ड, डिजिटल स्पीडोमीटर , चार्जिंग पॉइंट , ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल ओडोमीटर, लो बैटरी अलर्ट, कॉल और sms  के आलावा भी और भी बहुत से फीचर्स इसमें शामिल हैं।

Kabira KM3000V Brake and Suspension

इस बाइक में ब्रेक और सस्पेंशन दोनों ही एकदम बेजोड़ हैं क्योकि ब्रेक में इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क है और सस्पेंशन के तौर पर फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक जैसे फीचर दिए गए हैं जिससे की यदि बाइक स्पीड में भी रहता है तो यह आसानी से अपना मैनेज कर लेता है।

यह भी पढ़ें : ₹1.9 lakh में लॉन्च हुआ Svitch CSR 762 Electric Bike खतरनाक लुक के साथ, जाने फीचर्स और रेंज

Leave a comment