Vida V1 Plus Range and Price: भारत में इस समय लगातार बढ़ रहें इलेक्ट्रिक कार के डिमांड को देखकर कंपनी Vida ने एक नया वैरिएंट Vida V1 Plus को लॉन्च किया। इस स्कूटर का मार्किट में दाम तक़रीबन 1 लाख रुपये है जो की 100 Km का माइलेज, उसके साथ – साथ इसमें कुछ बहेतरीन फीचर्स जैसे डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लॉक जैसे खूब ढेरों चीज़ों को लगाया गया है।
यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Plus को खरीदने से पहले उसके प्राइस, माइलेज, बैटरी , फीचर्स व स्पेसिफिकेशन से जुड़े हर चीज़ों के बारे में जानना चाहतें हैं तो आपके लिए यह लेख बहुत मददगार शाबित हो सकता है।
Vida V1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़े जानकारी
अभी – अभी लॉन्च Vida V1 Plus के स्पेसिफिकेशन से जुड़े जानकारी जैसे प्राइस, माइलेज या रेंज, बैटरी , बैटरी चार्जिंग, बैटरी वारंटी, टॉप स्पीड , और फीचर्स के आलावा और भी चीज़ों के बारे में निचे टेबल में दिया गया है।
Aspect | Details |
Scooter Model | Vida V1 Plus |
Body Type | Electric Scooters |
Vida V1 Plus Price | दिल्ली में On – Road कीमत 97,800 |
Vida V1 Plus का EMI राशि | बाइकदेखो के अनुसार 2,982 रुपये प्रति महीना EMI |
Battery | 3.4 kWh |
Mileage or Range | Claimed 100 Km |
Battery Charging | 5 Hr 15 Min |
Kerb Weight | 124 Kg |
Top Speed | 80 Km / h |
Battery Warranty | 3 Years or 30,000 Km |
Colors | तीन सुन्दर रंगो में (Mat Abrax Orange,Mat Sports Red,Mat Pearl White) |
Features | फ़ास्ट चार्जिंग, Keyless इग्निशन, LED टेल लाइट, डिजिटल कंसोल (ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर), ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल क्लॉक, Geo-fencing, एंटी थेफ़्ट अलार्म , नेविगेशन असिस्ट, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, कॉल्स और मस्सागिंग , लो बैटरी अलर्ट |
इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Plus का बाजार में कीमत
Vida V1 Plus स्कूटर का यदि हम कीमत बात करें तो दिल्ली बाजार में इसका On – Road प्राइस आपको 97,800 रुपये पड़ जायेगा। यदि आप Vida V1 Plus स्कूटर को EMI पर लेना चाहतें हैं तो अभी इसका EMI राशि और दर दोनों ऑफिसियल साइट पर उपलब्ध नहीं है। इसको जानने के लिए आप अपने नजदीकी Vida के शोरूम पर चले जाइये।
याद रखिये: किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का कीमत शोरूम व राज्य में हमेशा बिलकुल अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन और राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो यदि आप Vida V1 Plus स्कूटर के प्राइस, EMI राशि या इसके आलावा भी कोई और जानकारी के लिए आप किसी Vida के शोरूम पर जाएँ , वहाँ आपको हर एक जानकारी एकदम अच्छे से मिल जाएगी।
Vida V1 Plus स्कूटर के बैटरी बारे में
इलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारित होने के कारण इस स्कूटर में 3.44 Kwh का रिमूवेबल लिथियम (Removable Battery) आयन बैटरी लगाया गया है जो की बहुत जोरदार पेश देनें में अपना पूरा योगदान देता है।
Vida V1 Plus स्कूटर का माइलेज या रेंज
कंपनी Vida का कहना है की इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Plus पूरा फुल चार्ज में 100 Km का दुरी तय करता है। वैसे आप मनाकर चलिए की 70 से 75 Km का रेंज तो आराम से दे ही देगा।
Vida V1 Plus के मोटर के बारे में
इस स्कूटर में PMSM टेक्नोलॉजी पर आधारित 3.9 kW का मोटर लगाया गया है जो की 25 Nm टार्क जेनेरेट करता है।
नए Vida V1 Plus के फीचर्स के बारे में
कंपनी ने Vida V1 Plus स्कूटर में एकदम तगड़ा वाला फीचर्स दिया है जिसमे की फ़ास्ट चार्जिंग, Keyless इग्निशन, LED टेल लाइट, डिजिटल कंसोल (ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर), ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल क्लॉक, Geo-fencing, एंटी थेफ़्ट अलार्म , नेविगेशन असिस्ट, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, कॉल्स और मस्सागिंग , लो बैटरी अलर्ट जैसे चकाचक सुबिधा है।
Vida V1 Plus में लगे बैटरी वारंटी
खास तौर से हर एक ग्राहक के ध्यान हमेशा बैटरी वारंटी पर ही रहता है तो उसी को लेकर Vida कंपनी ने बैटरी का 3 Years or 30,000 Km का वारंटी दिया है। यदि उस समय अंतराल में यदि कुछ भी बनता – बिगड़ता है तो आप शोरूम चले जाइये आपको हर एक सर्विस पूरा एकदम फ्री में मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: Hero लेकर आया है 24000 रुपए तक का भारी भरकम इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro Discounts , जल्द करिए
यह भी पढ़ें:TVS IQube ST Vs Vida V1 Pro: माइलेज और फीचर्स में कौन है एकदम बवाल जो चलेगा एकदम साथ – साथ?