March 2024 Hyundai i20 Discount or Offers: भारत में इस समय प्रत्येक ऑटमोबिले कम्पनियाँ अपने – अपने कार पर एकदम बवाल छूट ऑफर कर ही हैं इसी छूट के त्यौहार को देखते हुए दक्षिण कोरिया कंपनी Hyundai ने यह निर्णय किया है वह अपने कार Hyundai i20 पर लगभग 25,000 रूपए तक का छूट ऑफर कर रहा है। ऐसे में यदि आप Hyundai i20 को बहुत पहले से डिस्काउंट पर खरीदने का प्लान बना रहें थे तो आपके लिए बहुत सुहाना मौका है।
तो आइये Hyundai i20 पर मार्च में मिल रहे छूट राशि , प्राइस , EMI और कार से जुड़े जानकारी को एकदम विस्तार से जान लेते हैं।
मार्च 2024 के Hyundai i20 डिस्काउंट के बारे में
सुपरमिनी हैचबैक Hyundai i20 कार पर कंपनी हुंडई द्वारा लगभग 25,000 रुपये तक का छूट दिया जा जिसमें की 15,000 रूपए तक का कैश डिस्काउंट, और 10,000 रूपए का सीधा एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। डिस्काउंट के साथ – साथ कंपनी यह दावा ने यह भी कहा है की यह छूट सिर्फ और सिर्फ 31 मार्च 2024 तक ही सिमित होगा। तो आप अपने बजट और समय के अनुसार जल्द से जल्द इस कार को मारिये बुक।
Hyundai i20 का बाजार में कीमत
Hyundai i20 सुपरमिनी हैचबैक कार का भारीतय बाजार में यदि कीमत की बात करें तो इसका बेस वैरिएंट 7.04 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 11.21 लाख रुपये तक जाता है। वैसे कंपनी हुंडई द्वारा इस कार को 6 सबसे बड़े वैरिएंट Era, Magna, Sportz, Sportz (O), Asta, और Asta (O) में लॉन्च किया गया है। डिस्काउंट के समय यदि आपको Hyundai i20 के कीमत को जानना है तो सीधे आप ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च करें।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का कीमत शोरूम व राज्य में बिलकुल ही अलग – अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन और राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो यदि Hyundai i20 कार के डिस्काउंट राशि, EMI व कार से सम्बंधित और भी चीज़ों को जानने के लिए आप अपने नजदीकी कार डीलरशिप पर संपर्क करें।
Hyundai i20 द्वारा दिया जाने वाला माइलेज
कंपनी Hyundai i20 कार के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करता है की 1 लीटर फ्यूल में लगभग 16 Km से 20 Km तक का दुरी बड़े ही आसानी से तय कर सकता है। लेकिन आप जान लीजिये की यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है लेकिन वास्तव में थोड़ा बहुत कम ही एवरेज देगा।
फीचर्स का सुबिधा Hyundai i20 कार में
Hyundai i20 कार में फीचर्स के तौर पर काफी अच्छा चीज़ों को लगाया गया है जो की बहुत ही जरुरत मंद हैं जैसे की 10.25 इंच इंफोटेनमेंट बड़े टचस्क्रीन में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो की सुबिधा , Airpurifier, ऑटो LED हेडलाइट्स, सेमि डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले तथा उसके साथ – साथ सनरूफ भी लगाया गया है जो की कार को एक अलग ही लुक प्रदान करती है।
लोगों के सुरक्षा का ध्यान Hyundai i20 कार में
कंपनी हुंडई ने इस कार में सुरक्षा के लिहाज से 6 स्टैण्डर्ड वाला Airbags के साथ में इसोफिक्स चाइल्ड, और उसके साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल अस्सिट कण्ट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट , व 3 पॉइंट का सीटबेल्ट दिया गया है जिससे की सभी पैसंजर का ध्यान रखने में पूरा सक्षम हैं।
Hyundai i20 में उपयोग इंजन
Hyundai i20 कार में 1. 2 लीटर का इंजन लगाए जाने के कारन यह 83 PS का पावर क्षमता के साथ 115 Nm का टार्क जेनेरेट करता है तथा उसके साथ – साथ 5 स्पीड मैन्युअल व CVT आटोमेटिक के साथ में जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें: Hyundai Venue चाहने वालों के लिए बहुत जोरदार डिस्काउंट, मिल रहा 30,000 रूपए तक का भारी छूट, तुरंत अपना बनाये