Hyundai Venue चाहने वालों के लिए बहुत जोरदार डिस्काउंट, मिल रहा 30,000 रूपए तक का भारी छूट, तुरंत अपना बनाये

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

March 2024 Hyundai Venue Offers or Discounts: मार्च 2024 में प्रत्येक ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ अपने – अपने कार पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रहीं हैं ऐसे में दक्षिण कोरिया की सबसे महसूर कंपनी Hyundai ने भी यह तय किया है की वह Hyundai Venue पर एकदम बमबोला डिस्काउंट देगा। ऐसे में यदि आप Hyundai Venue को डिस्काउंट या फिर छूट पर लेने का योजना बना रहें थे तो आपके लिए यह बहुत ही शानदार मौका।
तो आइये डिस्काउंट पर मिल रहे Hyundai Venue का छूट राशि, प्राइस और उससे जुड़े हर एक जानकारी को एकदम विस्तार से जान लेते हैं।

Hyundai Venue पर कचकचवा छूट 30,000 रूपए तक का

कपंनी हुंडई द्वारा निर्माण किया गया Hyundai Venue कार पर 20,000 रूपए का कैश बेनिफिट्स और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। डिस्काउंट देते समय कंपनी ने यह दावा किया था की यह छूट सिर्फ और सिर्फ मार्च 2024 तक ही सिमित होगा, तो जल्द से जल्द अपने इस कार को आज ही अपना बनाइये।

Hyundai Venue का बाजार में कीमत

Hyundai Venue के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस पांच सबसे बड़े वैरिएंट में लॉन्च किया हुआ है जिसमे E, S, S+/S(O), SX, और SX(O) शामिल है। Hyundai Venue कार का दिल्ली में बेस मॉडल कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरु होकर टॉप मॉडल वैरिएंट 13.48 लाख रूपए तक जाता है। Hyundai Venue के वैरिएंट के आधार पर कीमत को जानने हेतु तथा उससे जुड़े और भी जानकारी को एकदम विस्तार से जानने के लिए आप ऑफिसियल साइट या फिर आपने किसी नाजिदकी Hyundai के शोरूम में विसिट करें।

कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का कीमत शोरूम व राज्य में बिलकुल ही अलग – अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो यदि आप Hyundai Venue के डिस्काउंट के समय इसके प्राइस, छूट राशि और उससे जुड़े और भी जानकारी को एकदम बड़ियाँ से जानने के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये।

Hyundai Venue द्वारा दिया जाने वाला माइलेज

कंपनी इसके माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करती है की 1 लीटर फ्यूल में यह कार लगभग 24.2 kmpl की दुरी बड़े ही आसानी से तय कर सकता है। वैसे यह माइलेज खुद कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है परन्तु खुद से मानकर चलिए की लगभग 20 Km से 22 Km तक का दुरी तो बड़े ही आराम से तो तय ही कर सकता है।

Hyundai Venue में लगे फीचर्स के सुबिधा

Hyundai Venue में फीचर्स एकदम लल्लनटॉप लगा कर बनाया गया है जिसमे 8 इंच बड़ा टचस्क्रीन के साथ सपोर्टिंग अलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट, तथा उसके साथ 8 इंच सेमि डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और इसके आलावा Air purifier, आटोमेटिक AC, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, कार के स्टार्ट करने के लये पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन, तथा सनरूफ और वायरलेस फ़ोन चार्जिंग जैसे अनेकों सुबिधा प्रदान किया गया है। जिससे की इसमें बैठे हर एक इंसान के जरुरत हेतु बहुत महत्वपूर्ण है।

लोगों का सुरक्षा Hyundai Venue कार में

कंपनी हुंडई ने अपने प्रिय ग्राहकों के सेफ्टी का पूरा ध्यान रकते हुए Hyundai Venue कार में सुरक्षा के लिहाज से 6 Airbags के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर व्यू कैमरा, पार्किंग के लिए रियर पार्किंग सेंसर्स, हिल होल्ड असिस्ट , अधिक सेफ्टी के लिए ADAS, लेन कीप अस्सिट, डिपार्चर वार्निंग, व हाई बीम अस्सिट जैसे अनेको सुबिधा प्रदान किया गया है जो की प्रत्येक इस्तिथि में इसमें बैठे हर एक इंसान व कार का भी सुरक्षा करने में पूरा योग्य है।

Hyundai Venue के आकर्षित रंग

कंपनी द्वारा इसे 8 सबसे सुन्दर व आकर्षित रंगों में लॉन्च किया गया है जो की एकदम लुभावने है और वह रंग निचे निम्नलिखित रूप से टेबल में दर्शाया गया है उसको जानने हेतु आप टेबल को ध्यान से पढ़ें।

Hyundai Venue Car Colors 
Typhoon Silver
Titan Grey
Denim Blue
Fiery Red
Atlas White
Abyss Black
Fiery Red with Abyss Black roof

Hyundai Venue के इंजन के बारे में

Hyundai Venue कार में कंपनी तीन प्रकार के इंजन ऑफर किया हुआ है जिसमे की 1. 2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 5 स्पीड मैन्युअल से जोड़ा गया है तथा यह 83 PS का पावर क्षमता और 114 Nm का टार्क जेनेरेट करता है। और

वहीं दूसरे इंजन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल पर आधारित है जो की 120 PS का पावर क्षमता और 172 Nm का टार्क जेनेरेट करता है जो की 6 स्पीड MT या फिर 7 स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है।

Hyundai Venue में तीसरे प्रकार के इंजन भी है जो की 1.5 लीटर डीजल इंजन से बना हुआ है जो की 116 PS का पावर क्षमता कर 250 Nm का टार्क जेनेरेट करता है और इसको भी 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

यह जरूर देखें: धमाकेदार छूट पर फरवरी 2024 में बेचा 33,500 स्कूटर, मार्च में भी मिल रहा Ola पर 25,000 रुपये तक का छूट

यह जरूर देखें:मार्च 2024 में Hyundai Grand i10 Nios पर 43,000 का डिस्काउंट सुनते ही लोग घोड़ों की तरह दौड़ते हुए पहुँचे शोरूम में

Leave a comment