Realme Narzo 70 Pro 5G Full Specifications: रियलमी ने फ़रवरी 2024 में अपने 12 सीरीज के स्मार्टफोन पेश कर मार्केट में तहलका मचा दिया। अब फिर से कुछ ऐसा की करने का इरादा कर लिया है, जी हा रियलमी स्मार्टफोन सेगमेंट का सबसे पहला ग्लास डिजाइन वाला स्मार्टफोन मार्च 2024 में भारतीय मार्केट में पेश करने जा रहा है। तो चलिए जानते है इस स्मार्टफोन के कीमत, लॉन्च डेट और फूल स्पेसिफिकेशन्स (Realme Narzo 70 Pro 5G Full Specifications) के बारे में विस्तार से।
Realme Narzo 70 Pro 5G Full Specifications
रियलमी नारज़ो 70 प्रो 5G फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 50 MP कैमरा, FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 8GB RAM, 67 वाट चार्जर, MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर जैसे खूबिया शामिल है। आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है तो जरूर देखे।
और पढ़े:- रियलमी ने पेश किया 12 सीरीज का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, 108 MP DSLR कैमरा के साथ बवाल लुक में
Realme Narzo 70 Pro 5G Processor
फास्ट परफॉरमेंस के लिए रियलमी ने ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर का इस्तेमाल इस स्मार्टफोन में किया है और साथ में शानदार गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Mali-G68 MC4 ग्राफिक्स प्रोसेसर से भी लैस किया गया है।
Realme Narzo 70 Pro 5G Camera
रियलमी ने इस स्मार्टफोन को शानदार कैमरा क्वालिटी एवं फीचर्स से लैस करते हुए पीछे की ओर 50 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 16 MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है। आपको बताना चाहेंगे की यह कैमरा सेन्सर सोनी IMX890 का है। इसके साथ टच टु फोकस, HDR, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन जैसे कैमरा फीचर्स मौजूद है और 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
Realme Narzo 70 Pro 5G Display
डिस्प्ले की बात करे तो इस नारज़ों 70 सीरीज में आपको 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल है, 393 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले भी मौजूद है।
Realme Narzo 70 Pro 5G RAM & Storage
किसी भी स्मार्टफोन को लैग से बचाने या मल्टीटैस्किंग के साथ बड़े साइज़ के एप्पस चलाने में एवं मीडिया फ़ाईल्स को आसानी से स्टोर करने में रैम और स्टोरेज का काफी बड़ा योगदान होता है। इस बिन्दु को नजर में रखते हुए कंपनी ने 8GB RAM के साथ 128GB/256 Storage दिया गया है।
Realme Narzo 70 Pro 5G Charger Watt & Battery
फोन लंबे समय तक चले और जबरदस्त बैटरी बैकअप भी मिले, ऐसा हर यूजर चाहता है और स्मार्टफोन ब्रांड भी इसको पूर्ति करने में कोई कंजूसी नहीं करते। तो आपको रियलमी नारज़ो 70 प्रो 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी के साथ 67 वाट अडैप्टर और USB Type-C केबल से लैस किया गया है।
Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Date In India Price
यह 5G स्मार्टफोन 19 मार्च 2024 को लॉन्च हुआ था। यह स्मार्टफोन दो वेरीअन्ट में लॉन्च हुआ अलग-अलग कीमतों के साथ। जी हा बेस वेरीअन्ट 8GB + 128GB ₹19,999 कीमत के साथ और दूसरा वेरीअन्ट 8GB + 256GB ₹21,999 कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है।
और पढ़े:- विवो ने पेश किया 4K विडिओ रिकॉर्डिंग 50MP सेल्फ़ी कैमरा वाला सबसे पतला 5G स्मार्टफोन
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे Realme Narzo 70 Pro 5G Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।