विवो ने पेश किया 4K विडिओ रिकॉर्डिंग 50MP सेल्फ़ी कैमरा वाला सबसे पतला 5G स्मार्टफोन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vivo V30 Camera And Price In India: विवो भारत में अपने लग्जरी डिजाइन एवं दमदार फीचर्स से लोगों का दिल जीता हुआ है। ऐसे में फिर विवो ने 50MP का सेल्फ़ी कैमरा जो 4K विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है, पेश कर एक बड़ा कारनामा कर दिया है। जी हम बात कर रहे है Vivo V30 5G स्मार्टफोन के जो भारत में हाल ही में 7 मार्च 2024 (Vivo V30 Launch Date In India) को लॉन्च कीया गया है। इतना ही नहीं बल्कि इस स्मार्टफोन में आधुनिक खूबिया काफी मौजूद है।

ऐसे में आप एक शानदार कैमरा, तगड़ा प्रोसेसर, जबरदस्त बैटरी जैसे खूबियों वाला सबसे पतला स्मार्टफोन लेना चाहते है तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने इसके कीमत, फीचर्स से सम्बन्धित विशेष जानकारीयो (Vivo V30 Camera, Full Specifications & Price In India) को साझा किया है।

Vivo V30 Full Specifications

vivo v30
—Vivo V30 Slimmest Phone

विवो V30 फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो आपको 80 वाट चार्जर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 50MP + 50MP डूअल रेयर कैमरा, 12 GB रैम, AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ चार कलर ऑप्शन ब्लैक, एक्वा, ग्रीन, व्हाइट में मौजूद देखने को मिलता है।

Vivo V30 Battery & Charger

विवो ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक चलने के लिए 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर बैटरी और फूल चार्ज करने के लिए 80 वाट अडैप्टर के साथ USB Type-C केबल दिया है। यह बैटरी जबरदस्त बैकअप तो देगा ही इसके साथ आपको बताना चाहेंगे की 4 साल तक कोई समस्या नहीं आएगा क्योंकि 1600 साइकल मौजूद है और यह बैटरी 48 मिनट में फूल चार्ज हो जाता है।

Vivo V30 Camera Quality

विवो ने इस स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी पर काफी काम कीया है, जिसके तहत फ्रन्ट में पंच होल डिस्प्ले के सेटअप में 50 MP सेल्फ़ी कैमरा जो 4K विडिओ शूट 30 fps पर आसानी से कर सकता है और बैक साइड में 50 MP + 50 MP डूअल रेयर कैमरा देखने को मिलता है। इतना नहीं इसके कैमरा क्वालिटी को चार चाँद लगाने का काम औरा लाइट करता है जो तापमान को देखते हुए इंटेसीटी को बदलता है। इतना ही नहीं बल्कि बोकेह, परोट्राइट, स्लो-मोशन, डूअल व्यू जैसे कई कैमरा फीचर्स भी मौजूद (Vivo V30 Camera Quality) है।

Vivo V30 Display

डिस्प्ले की बात करे तो आपको इस धांसू स्मार्टफोन में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेसोल्यूशन 2800 × 1260 पीक्सेल्स है, 2800 नीट ब्राइटनेस (सन्लाइट में अच्छी विज़बिलिटी प्रदान करता है), 120 Hz रिफ्रेश रेट और 452 ppi पिक्सेल डेन्सिटी है।

Vivo V30 Storage & RAM

रैम और स्टोरेज के मामले में यह स्मार्टफोन दो वेरीअन्ट में देखने को मिलता है अलग-अलग किमतो पर। शुरुआती वेरीअन्ट 8GB RAM + 128GB Storage और दूसरा 12GB RAM + 256GB Storage के साथ है। आपको बता दे की यह रैम LPDDR4X और स्टोरेज UFS 2.2 है।

Vivo V30 Processor

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon® 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है जो 4 nm की टेक्नॉलजी पर बना है। इसके साथ ही शानदार गेमिंग, वीडियोज़ स्ट्रीमिंग का आनंद लेने के लिए Adreno 720 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम।

Vivo V30 Price In India

आपको बताना चाहेंगे की यह स्मार्टफोन भारत में Vivo V30 और Vivo V30 Pro दो केटेगरी में लॉन्च किए गए है, लेकिन अभी Vivo V30 Pro ही सेल हो रहा है जिसका प्रीबुकिंग भी शुरू हो चुका है और Vivo V30 कीमतो के बारे में कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है परंतु ऑफिसियल वेबसाईट पर सारे फीचर्स एवं स्पेक्स अपलोड किए जा चुके है जिसके तहत टेक दिग्गजो का कहना है शुरुआती कीमत ₹33,999 होगा।

और पढ़े:- दबदबा बनाने के लिए आ गया लग्जरी लुक वाला Vivo V30 Pro 5G प्रीमियम स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत देख चौक जाएंगे

—Vivo V30 Youtube

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे Vivo V30 Camera, Full Specifications & Price In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment