Apple Watch Series 9 Price Drop: स्मार्टवाच अब हमारी ज़िंदगी में एक अहम हिस्सा बन चुके है बिल्कुल स्मार्टफोन के तरह। स्मार्टवाच एक मिनी स्मार्टफोन है जिसको हम अपने कलाइयों पर पहनते है क्योंकि इसमे कॉल रीसीव व रिजेक्ट, म्यूजिक के साथ फिटनेस ट्रैक जैसे कई बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होते है। जैसे स्मार्टफोन हमारे समय को बचाते हुए ज़िंदगी को आसान बनाते है उसी तरह धीरे-धीरे उनकी जगह अब स्मार्टवाच ले रहे है।
यदि आप भी स्मार्टवाच लेकर अपने ज़िंदगी को और बेहतर करना चाहते है, तो आपको एप्पल वॉच सीरीज 9 जरूर देखना चाहिए। आपको बता दे की यह लेख एप्पल वाच सीरीज 9 से सम्बन्धित सारे विशेष जानकारियों का समाविष्ट है और आपको कही जाने की जरूरत नहीं है।
Apple Watch Series 9 Price Drop India
एप्पल वाच सीरीज 9 के कीमतों में गिरावट आई है। यह स्मार्टवाच एप्पल द्वारा ₹41,900 कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर यह प्रीमियम ब्रांडेड स्मार्टवाच महज ₹32,999 कीमत के साथ मौजूद है। यानि कुल ₹8900 का भारी छूट (Apple Watch Series 9 Price Drop) फ्लिपकार्ट उपग्रेड सेल के तहत दिया जा रहा है।
तो चलिए नज़र डालते है की इतने कीमत पर क्या कुछ खास फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स उपलब्ध है, इस स्मार्टवाच में।
Apple Watch Series 9 फीचर्स
यह एप्पल का प्रोडक्ट है और जैसा की आपने देखा कीमत भी जबरदस्त है। तो फीचर्स भी एक से बढ़ के एक मौजूद देखने को मिलते है, जैसे एल्युमिनियम एवं स्टेनलेस स्टील, कंट्रोल के लिए डिजिटल क्राउन एवं साइड बटन, OLED डिस्प्ले, ब्लड आक्सिजन सेन्सर, स्पीकर, माइक्रफोन, तापमान सेन्सिंग के साथ और भी कई। इतना ही नहीं आगे सारे महत्वपूर्ण स्पेक्स एवं फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया है।
Apple Watch Series 9 डिस्प्ले
इस प्रीमियम स्मार्टवाच में एप्पल ने रेटिना LTPO OLED डिस्प्ले शामिल किया है, जिसका 2000 निट्स मैक्समम ब्राइटनेस है सन्लाइट में शानदार विज़बिलिटी देगा।
Apple Watch Series 9 चिप
इस स्मार्टवाच को फास्ट रीस्पान्स के साथ बिना किसी लैग के चलने के लिए S9 SiP विथ 64-bit डूअल कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 4-कोर एप्पल न्युरल इंजन और 64GB का कपैसिटी भी मौजूद है।
Apple Watch Series 9 सेन्सर
आज कल स्मार्टवाच में उपलब्ध सेन्सर काफी कमाल के काम कर रहे है, क्योंकि वो आपके दिनभर के क्रियाकलाप को ट्रैक करके आपको जागरूक करते है।
- ब्लड आक्सिजन सेन्सर
- इलेक्ट्रिकल हार्ट रेट सेन्सर
- हाई और लो हार्ट रेट नोटिफिकेसन
- स्लीप स्टेज
- फिटनेस ट्रैकर sensor
इतने सेन्सर के साथ-साथ वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ भी है और इसको IP6X का रेटिंग प्राप्त है। आपको बताना चाहेंगे की यह स्मार्टवाच 50 मीटर के गहराई तक वाटर रेसिस्टेंस सपोर्ट करता है।
Apple Watch Series 9 बैटरी
यह स्मार्टवाच लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी से लैस है, जो 18 घंटे तक नॉर्मल मोड पर चलेगा और लो पावर मोड पर 36 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगा। सबसे खास बात USB Type-C मैग्नेटिक केबल भी मौजूद है फास्ट चार्जिंग के लिए।
जरा यह भी पढ़े:- हो जाए तईआर! वनप्लस ला रहा दुनिया का सबसे पहला Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन
जरा यह भी पढ़े:- Realme Narzo 70 Pro 5G Full Specifications: सेगमेंट का सबसे पहला ग्लास डिजाइन वाला लाजवाब फोन!
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Apple Watch Series 9 Price Drop के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।