हो जाए तईआर! वनप्लस ला रहा दुनिया का सबसे पहला Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

OnePlus 13 Full Specifications: दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। भारत में वनप्लस स्मार्टफोन ब्रांड के मोबाईल्स को हर कोई पसंद करता है क्योंकि वनप्लस आधुनिक फीचर्स के साथ लाजवाब डिजाइन में अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करता है। ऐसे में आप अगर सबसे लेटेस्ट फ्लैग्शिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते है जो लेटेस्ट प्रोसेसर और अन्य टेक्नॉलजी पर बना हो तो आपके लिए बड़ी खुसखबरी है क्योंकि वनप्लस 13 जल्द आने वाला है। ऐसे में इस पोस्ट में अंत तक बने रहे क्योंकि हमने इसके कीमत, फीचर्स और फूल स्पेसिफिकेशन्स (OnePlus 13 Full Specifications) के बारे में विस्तार से बताया है।

OnePlus 13 Price In India & Launch Date

वनप्लस 13 लॉन्च डेट इन इंडिया की बात करे तो यह फोन 2024 October में लॉन्च होगा क्योंकि Qualcomm ब्रांड अपना सबसे अत्याधुनिक प्रोसेसर October 2024 में लॉन्च करेगा, तो ऐसे में सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर का उपयोग इस फोन में करेगा ताकि वो सबसे आगे निकल सके। OnePlus 13 प्राइस इन इंडिया की बात करे तो ₹64990 होगा, ऐसा टेक दिग्गजो का कहना है।

आपको बता दे की अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ना ही लॉन्च और कीमतो को लेकर लेकिन वनप्लस ने इसको लाने का इरादा कर लिया है और इसके कुछ फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो चुके है। तो चलिए देखते है की क्या कुछ बाहर आया है।

OnePlus 13 Full Specifications

OnePlus 13
—OnePlus 13

एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 120 वाट चार्जर, Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 प्रोसेसर, सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले, 200 MP कैमरा, 12GB RAM जैसे कई खूबिया इस फ्लैग्शिप स्मार्टफोन (OnePlus 13 Full Specifications) में शामिल है। इतना ही नहीं बल्कि आगे हमने हर फीचर्स एवं स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है, तो जरूर देखे।

OnePlus 13 Display Quality

इस स्मार्टफोन में आपको 6.78-इंच का फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेसोल्यूशन 1440 x 3420 पीक्सेल्स होगा, 551 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 165 Hz रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलता है।

OnePlus 13 Camera Quality

जैसा की हमने आपको बताया की यह एक फ्लैग्शिप स्मार्टफोन है तो ऐसे में कैमरा क्वालिटी भी धाकड़ ही होगा, जी हा पीछे की ओर 200 MP + 50 MP + 48 MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 32 MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। यह कैमरा 4K विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और सोनी IMX890 वेरीअन्ट है।

OnePlus 13 Processor

सबसे खास जानकारी जो बाहर लीक के माध्यम से आई, वो है प्रोसेसर। वनप्लस 13 स्मार्टफोन में आपको ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो 3 nm की टेक्नॉलजी पर बना है और साथ में Adreno 830 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी।

OnePlus 13 RAM & Storage

वनप्लस 13 फ्लैग्शिप स्मार्टफोन में आपको 12GB RAM-LPDDR5X के साथ में 256GB Storage-UFS 4.0 मौजूद देखने को मिलेगा। आपको बताना चाहेंगे की यह रैम और स्टोरेज भी अभी तक के सबसे लेटेस्ट टेक्नॉलजी पर बने है।

OnePlus 13 Battery & Charger

वनप्लस ने इस फोन को लंबे समय तक चलने के लिए 5000 mAh बैटरी वो भी लिथीअम पॉलीमर और 120 वाट अडैप्टर के साथ USB Type-C से लैस किया है, जो जबरदस्त बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

और पढ़े:- माँ के लडलों और पापा की पारियों के लिए iQOO ने पेश किया 3D कर्व डिस्प्ले, 8GB रैम वाला जबरदस्त 5G फोन

और पढ़े:- वनप्लस ने लॉन्च किया किलर 5G लग्जरी स्मार्टफोन, परफॉरमेंस में Apple का बाप!

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे OnePlus 13 Full Specifications  के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment