March 2024 Maruti Baleno offers or Discount: भारत में इस समय प्रत्येक ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ अपने पुराने स्टॉक जैसे 2022 अथवा 2023 में बने कारों को सेल करने के लिए ऑफर्स पर ऑफर निकाल रही हैं। फ्लो – फ्लो में Varun Motors PVT LTD भी Maruti Baleno पर हजारों में छूट ऑफर कर रही है। Maruti Baleno को लेने के लिए बहुत लम्बे समय से डिस्काउंट पर लेने का सोच रहें थे तो आपके लिए यह बहुत शानदार मौका हो सकता है।
तो आइये March 2024 Maruti Baleno offers or Discounts या फिर उससे जुड़े और भी जानकारी के एकदम विस्तार से जान लीजिये।
March 2024 Maruti Baleno offers or Discount
31 मार्च 2024 तक एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसका नाम Varun Motors है। यह Maruti Baleno पर 42,000 रूपया का डिस्काउंट दे रहा है। और छूट ऑफर करते समय यह दावा किया है की यह छूट राशि सिर्फ और सिर्फ मार्च तक ही सिमित होगा तो जल्द से जल्द इस कार को मारिये बुक।
Note: Maruti Baleno का यह डिस्काउंट या फिर छूट राशि डीलरशिप पर हमेशा निर्भर करता है ऑफर्स से जुड़े एक – एक जानकारी के लिए आप सीधा Varun Motors PVT LTD या तो शोरूम पर संपर्क करें।
Maruti Baleno हैचबैक कार का कीमत
Maruti Baleno हैचबैक कार को कंपनी ने चार सबसे बड़े वैरिएंट और 9 रंगो में लॉन्च किया गया है। यदि कीमत की बात करें तो दिल्ली बाजार में इसका Ex-showroom कीमत बेस वैरिएंट 6.66 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 9.88 लाख रुपये तक जाता है। कंपनी के द्वारा इससे दो फ्यूल विकल्पों में पेश किया गया है CNG और पेट्रोल।
कृपया ध्यान दीजिये: किसी भी कार का कीमत शोरूम व राज्य में बिलकुल ही अलग – अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जा है तो यदि आप Maruti Baleno के लेन – देन राशि व EMI दाम को जाने हेतु आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें।
मारुती बलेनो कार का माइलेज
कंपनी द्वारा यह खुद क्लैमेड किया गया है की मारुती बलेनो 1 लीटर फ्यूल में लगभग 22.94 km तक का दुरी तय करेगा। लेकिन आप मानकर चलिए की वास्तव में यह कुछ कम जायेगा, क्योकि इस माइलेज को कंपनी ने क्लैमेड किया हुआ है।
Maruti Baleno के फीचर्स के बारे में
कार में बैठे व्यक्ति के जरुरत के मुताबिक Maruti Baleno कार में तमाम फीचर्स लगाया गया है जिसमे की 9 इंच बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ में एप्पल व कारप्ले , एनरोइड ऑटो, क्रूज कण्ट्रोल और आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश स्टार्ट एंड स्टॉप बटन जैसे अनेकों फीचर्स इसमें लगाया गया है।
Maruti Baleno में सेफ्टी का ध्यान
कंपनी ने अपने प्रिय ग्राहकों के सेफ्टी का पूरा ध्यान रकते हुए इस कार में सेफ्टी के तौर पर आपको 6 Airbags, ABS के साथ में EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड अस्सिट , 3 पॉइंट का मजबूती वाला सीट बेल्ट, isofix एंकर, पीछे के सेफ्टी के लिए रियर पार्किंग सेंसर्स, और चौतरफा सेफ्टी के लिए 360 deg कैमरा प्रदान किया गया है।
मारुती बलेनो में इंजन का सुबिधा
इस कार में इंजन 1197 cc का बना हुआ है 88.50bhp का पावर क्षमता पर 6000rpm रोटेट करता है और वहीं 113Nm के टार्क पर 4400rpm रोटेट कर जाता है। मारुती बलेनो का इंजन ट्रांसमिशन पर आधारित है।
यह जरूर पढ़ें: March 2024 Maruti Grand Vitara Offers or Discounts: धमाकेदार छूट में चपके के लेलो, फिर ऐसा मौका दोबारा नहीं आएगा
यह जरूर पढ़ें: March 2024 Maruti Swift Offers or Discounts: चकचकाते मौका का पूरा उठाइये लाभ, जोर से धर लीजिये