March 2024 Maruti Swift Offers or Discounts: चकचकाते मौका का पूरा उठाइये लाभ, जोर से धर लीजिये

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

March 2024 Maruti Swift Offers or Discounts: मारुती सुजुकी स्विफ्ट को खरीदना हुआ बहुत आसान क्योकि Varun Motors PVT LTD, 2023 वाले मारुती Swift पर लगभग 44,000 तक का डिस्काउंट दे रहा है। यदि ऐसी में यदि Maruti Swift को डिस्काउंट पर खरीदना का सोच – विचार कर रहें थे तो आपके लिए यह बहुत जोरदार मौका है Maruti Swift को डिस्काउंट पर लेने का।

तो मेरे प्यारे मित्रों तो आइये Maruti Swift डिस्काउंट से जुड़े जानकारी और Maruti Swift कार के बारे में भी जान लेते हैं।

March 2024 Maruti Swift Offers or Discounts

31 मार्च 2024 तक Maruti Swift पर एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी Varun Motors द्वारा 2023 मॉडल वाले maruti swift पर 44,000 तक का डिस्काउंट दे रहा है। डिस्काउंट देते समय यह एलान किया है की यह छूट कुछ समय के लिए सिमित है तो जल्द से जल्द आज ही इसे बुक करें।

नोट: Maruti Swift पर का यह डिस्काउंट या फिर ऑफर्स डीलरशिप के आधार पर अलग – अलग हो सकता है तो पूरा एकदम अच्छे से जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर संपर्क करें।

Maruti Swift का बाजार में कीमत

मिनी हैचबैक कार Maruti Swift को कंपनी द्वारा चार सबसे बड़े वैरिएंट और 10 सबसे बड़े रंगो में लॉन्च किया गया है जिसके आधार पर यदि हम कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसके बेस वैरिएंट का दाम 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 9.03 लाख रुपये तक जाता है। इस कार को बाजार में CNG और Petrol दोनों विकल्पों में पेश किया गया है।

कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का कीमत व राज्य में बिलकुल अलग – अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शवोरूम के लोकेशन व राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो यदि आप Maruti Suzuki Swift कार के वैरिएंट के आधार पर कीमत व EMI राशि को जानना चाहतें हैं तो सीधा आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये।

Maruti Swift कितने का माइलेज देता है ?

कंपनी मारुती, Swift के कार को लेकर यह क्लैमेड करती है की 1 लीटर में पूरा चार्ज होने पर यह कार लगभग 22.38 km से 22.56 km तक का दुरी बड़े ही आसानी से तय कर सकता है। परन्तु यह मानकर चलिए की रोड पर इससे कुछ कम माइलेज देगा , क्योकि यह माइलेज खुद कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है।

Maruti Swift में लगाया गया फीचर्स

इस कार में आपको फीचर्स की कई अनेकों चीज़ों को देखने को मिल जाता है जिसमें की 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अडजस्टेबले ड्राइवर सीट, क्रूज कण्ट्रोल और ऑटो AC जैसे और भी तमाम चीज़ों को लगाया गया है।

Maruti Swift में सेफ्टी का सुबिधा

इस कार में आपको सेफ्टी के लिहाज से एक अच्छा सुबिधा या फिर व्यवस्था देखने को मिल जाता है जिसमे की ड्यूल फ्रंट Airbags, ABS के साथ में EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट , व पीछे सुरक्षा के लिए रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे इंट्रूमेंट लगाया गया है जो की एकदम जरुरी है सेफ्टी के लिए।

Maruti Swift कार में इंजन

Maruti Swift कार में यदि इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो की 90 PS का पावर क्षमता और 113 Nm का टार्क जेनेरेट करता है तथा साथ ही इसे 5 स्पीड मैन्युअल व 5 स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। और यही CNG वैरिएंट में इंजन 77.5 PS का पावर क्षमता और 98.5 Nm का टार्क जेनेरेट करता है। CNG वाले इंजन वैरिएंट में आपको सिर्फ और सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल देखने को मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: Toyota Urban Cruiser Hyryder: मात्र 11 लाख में दे रहा 27 Km का पलंगतोड़ माइलेज, Forturner का खेल समाप्त हो गया

यह भी पढ़ें: March 2024 Honda City – 5th Gen Discount: राजा जी झट से पहुँचिये शोरूम में, मिल रहा 1. 20 लाख रूपए का भारी छूट

Leave a comment