March 2024 Maruti Invicto Discount: भारत में इस समय प्रत्येक ऑटोमोबाइल कम्पनियाँ अपने – अपने कार पर एकदम भारी भरकम छूट ऑफर कर रहीं हैं। बिलकुल इसी छूट को देखकर मारुती का ही एक शोरूम है जिसका नाम Varun Motors PVT LTD है, यह 2023 मॉडल Maruti Invicto पर लगभग 30,000 तक का डिस्काउंट दे रहा है ऐसे में यदि आप मारुती Invicto को डिस्काउंट पर खरीदने हेतु आप बहुत पहले से सोच – विचार रहें थे तो आपके लिए यह बहुत जोरदार मौका हो सकता है।
तो आइये March 2024 Maruti Invicto Discount के बारे में एकदम पूरा विस्तार से जानकारी को जान लेते हैं।
March 2024 Maruti Invicto Discount से जुड़े जानकारी को जानें
वास्तव में हम आपको बताएं एक Varun Motors PVT LTD नामक शोरूम है जो की Maruti Nexa का फ्रैंचाइज़ी लिया हुआ है, असल में यह 31 मार्च 2024 30,000 रुपये तक Invicto कार पर डिस्काउंट दे रहा है। इस डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट, व कॉर्पोरेट छूट भी शामिल हो सकता है।
Note: यह बात आपको जानना बहुत ही जरुरी है की डिस्काउंट या फिर ऑफर Varun Motors PVT LTD दे रहा है Maruti Invicto कार पर। यह इसलिए क्योकि ऑफर हमेशा डीलरशिप के आधार पर अलग – अलग होता है।
यह जरूर देखें: 2024 Branded Electric Scooter Under 1 Lakh: माइलेज और फीचर्स बाजार में हुरदंग मचा के रख दिया
Maruti Invicto का बाजार में कीमत
कंपनी मारुती ने Maruti Invicto को बाजार में दो सबसे बड़े वैरिएंट Zeta+ और Alpha+ वैरिएंट के साथ में 4 एक्सटेरियर कलर में लॉन्च किया गया है। Maruti Invicto का बाजार में यदि कीमत की बात करें तू दिल्ली में इसका Ex-showroom कीमत बेस वैरिएंट 25.21 लाख से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 29.02 लाख रुपये तक जाता है। यह कार 7 सीटर पर आधारित है जिसमे फ्यूल टैंक कैपेसिटी 52 लीटर का दिया गया है।
कृपया ध्यान दें: आप जानतें हैं किसी भी कार का कीमत शोरूम व राज्य में बिलकुल अलग – अलग होता है क्योकि कार का दाम हमेशा ही शोरूम के जगह व राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो यदि आप Maruti Invicto को EMI पर लेने के लिए डाउनपेमेंट, व्याज दर जैसे चीज़ों को जानने हेतु आप अपने नजदीकी शोरूम पर संपर्क करें।
वैसे Maruti Invicto कितने का माइलेज देता है ?
Seven सीटर हैचबैक कार Maruti Invicto को कंपनी ने पेट्रोल तकनीक पर बनाया हुआ है और बोला की 1 लीटर फ्यूल में यह कार लगभग 23.24 Km तक का दुरी बड़े ही आसानी से तय कर सकता है। परन्तु आप मानकर चलिएगा की यह माइलेज को खुद कंपनी ने क्लैमेड किया हुआ है, वास्तव में यह कुछ कम माइलेज देगा।
Maruti Invicto में फीचर्स का सुबिधा
आज के समय में हर एक लोगों के अलग – अलग जरूरत हैं जिसको की मारुती कंपनी ध्यान में रखते हुए इस कार में फीचर्स के तौर पर 10.1 इंच बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम दिया है जिसमे की 50 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, के साथ में 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, रूफ एम्बिएंट लाइटिंग, के साथ और कई प्रकार के फीचर्स इसमें लगाया गया है।
लोगों के लिए Maruti Invicto में सेफ्टी क्या है ?
भारत में इस समय वाहनों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है और लोगों का रोड पर ध्यांन ना होने से बहुत तेज़ी के साथ में दुर्घटना हो रहा है। उसी को मद्देनजर रखते हुए कंपनी मारुती ने Maruti Invicto कार में सुरक्षा के लिहाज से 6 सबसे बहेतरीन Airbags के साथ में सीट बेल्ट रिमाइंडर ड्राइवर और पैसंजर दोनों के लिए, साथ में व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), 360 deg कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स की तरह और भी चीज़ों को लगाया गया है इसमें।
Maruti Invicto के इंजन के बारे में
Maruti Invicto का इंजन क्षमता 1987 cc का है जिसमे 4 सिलिंडर लगाया गया है और यह 150.19bhp का पावर क्षमता पर 6000rpm रोटेट करता है और 188Nm के टार्क पर 4400 से लेकर 5200rpm पर घूमता है। इस इंजन में ट्रांसमिशन आटोमेटिक लगाया गया है जो की एकदम बवाल है।
यह जरूर देखें: March 2024 Holi Hyundai Tucson Discount: रंगों के त्यौहार पर Girlfriend को गुलाल लगा कर घुमाइए नए – नए एसयूवी हुंडई Tucson में
यह जरूर देखें: Maruti Dzire Discount March 2024: बनमुर्गी की तरह लगा शोरूम हजारों के तदादो में भीड़, मिल रहा 35,000 तक का डिस्काउंट