New Upcoming 5G Mobile April 2024 In India: आए दिन हर स्मार्टफोन ब्रांड अपने नए प्रोडक्ट को पेश कर रहे है ताकि एक दूसरे से खुद को बेहतर साबित कर सके और आपका दिल जीत सके। इसी कड़ी में अप्रैल का महिना काफी हलचल भरा होगा क्योंकि वनप्लस, मोटोरोला, सैमसंग अपने मिडरेंज और फ्लैग्शिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले है। इस पोस्ट में हम इनके लॉन्च, डेट कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
New Upcoming 5G Mobile April 2024 In India
इन अप्कमींग 5G स्मार्टफोन का नाम – सैमसंग गैलक्सी M55 5G, मोटोरोला एज 50 प्रो 5G, वनप्लस नॉर्ड CE4 है। ये तीनों स्मार्टफोन अपने लाजवाब फीचर्स और खूबशूरत डिजाइन के साथ अप्रैल 2024 (New Upcoming 5G Mobile April 2024 In India) में दस्तक देने वाले है। वनप्लस नॉर्ड CE4 स्मार्टफोन तो 1 अप्रैल को ही लॉन्च होने वाला है। तो चलिए देखते है इन स्मार्टफोन के सारे डिटेल्स।
Samsung Galaxy M55 5G
[Exclusive] Can confirm that the Galaxy M55 5G is launching soon in India.
— Mukul Sharma (@stufflistings) March 18, 2024
Here's your first look at the device. It will launch in Blue and Black shades and will feature a triple rear camera setup.
Will share more details ASAP.#Samsung #SamsungGalaxyM55 pic.twitter.com/w3w1sZIYHv
सबसे पहले हम बात करने वाले है जाने माने ब्रांड सैमसंग का गैलक्सी M55 5G स्मार्टफोन के बारे में। यह स्मार्टफोन 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 6000 mAh बैटरी, 8GB रैम, 32MP का सेल्फ़ी कैमरा, Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, 64MP + 8MP + 5MP ट्रिपल रेयर कैमरा जैसे खूबियों से लैस देखने को मिलने वाला है। आपको बता दे A55 और A35 के बाद कंपनी ने M55 लाने का इरादा कर लिया है और इसके लुक और डिजाइन भी लीक के माध्यम से बाहर आ गए है। लेकिन लॉन्च डेट को लेकर कोई कन्फर्म तारिक अभी तक बाहर नहीं आई है।
Motorola Edge 50 Pro 5G
Participate and get a chance to create magic with #MotorolaEdge50Pro.#ContestAlert pic.twitter.com/Ly5Gjz2hHX
— Motorola India (@motorolaindia) March 20, 2024
मोटोरोला स्मार्टफोन ब्रांड ने अपने ट्विटर यानि X से इस अप्कमींग स्मार्टफोन के फीचर्स जैसे कई सारे जानकारी किया है जैसे 50 MP ऑटो फोकस सेल्फ़ी कैमरा, 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले जो 144 Hz रिफ्रेश रेट को और HDR 10+ को भी सपोर्ट करता है। इसके साथ आपको एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर, डॉल्बी औडियो फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस फोन के कीमत को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है परंतु लॉन्च को लेकर कंपनी ने 3 अप्रैल 2024 को फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर पर होने का ऐलान किया है।
OnePlus Nord CE4
Caution: Risk of staring at it for too long and losing track of time.#OnePlusNordCE4, launching April 1.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 16, 2024
Head over to https://t.co/Makhi9pIUY and hit "Notify Me" to stand a chance to win one and stay updated. pic.twitter.com/PvjdVes4Ud
कंपनी ने इस फोन के फीचर्स और लॉन्च डेट का घोषणा कर दिया है। जी है 1 अप्रैल 2024 को दस्तक देने वाले स्मार्टफोनए में आपको 8GB रैम 256GB स्टोरेज, 100 वाट सुपर फास्ट चार्जर, FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ, 64 MP + 13 MP + 2 MP ट्रिपल रेयर कैमरा, 5000 mAh बैटरी, ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर जैसे खूबिया देखने को मिलेंगे। लेकिन कीमतों के बारे में कोई आधिकारिक रूप से बयान बाहर नहीं आया है। ऐसे में टेक दिग्गजों का माने तो 32000 रुपये के आस-पास होने वाला है।
और भी जाने:-
- Vivo T3 5G All Details: बेस्ट बजट परफॉरमेंस वाला शानदार स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ हुआ लॉन्च
- Samsung Galaxy A35 VS Samsung Galaxy A55: आखिर कौन माई-बाप 2024 का ?
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में New Upcoming 5G Mobile April 2024 In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।