Vivo T3 5G All Details: बेस्ट बजट परफॉरमेंस वाला शानदार स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ हुआ लॉन्च

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vivo T3 5G All Details: विवों ब्रांड के स्मार्टफोन अपने कातिलाना लुक, लग्जरी डिजाइन और लाजवाब फीचर्स के लिए जाने जाते है और भारत में काफी पसंद किया जाता है। अब विवों के नए स्मार्टफोन ने 21 मार्च 2024 को मार्केट में एंट्री ले ली है जो Vivo T3 5G के नाम से जाना जा रहा है। इस शानदार फोन में आपको 50MP कैमरा जो 4K 30 fps पे विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। आइये देखते है इस फोन के फीचर्स, कीमत, डिस्काउंट ऑफर के साथ फूल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से।

Vivo T3 5G Price In India & Discount Offer

सबसे पहले विवों T3 5G मोबाईल के लॉन्च प्राइस यानि कीमत के बात करे तो बेस वेरीअन्ट का ₹19,999 कीमत है जो 8GB + 128GB के साथ आता है जबकि दूसरा वेरीअन्ट 8GB + 256GB का कीमत ₹21,999 है।

डिस्काउंट ऑफर की बात करे तो HDFC और SBI बैंक के क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ₹2000 का भारी छूट दिया जाएगा, जिससे ₹17,999 और ₹21,999 कीमत पर खरीदा जा सकता है। लेकिन यह ऑफर 2 अप्रैल 2024 तक ही वैध्य है।

इस स्मार्टफोन के EMI प्लांस की बात करे तो बेस वेरीअन्ट पर ₹6,667 प्रति महिना 3 महीने के लिए 0% ब्याज के साथ और दूसरे वेरीअन्ट पर ₹7,333 प्रति महिना 3 महीने के लिए 0% ब्याज के साथ फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। आपको बता दे की इस स्मार्टफोन का सेल फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर पर 27 मार्च 2024 से शुरू होगा और इसका प्रोडक्ट पेज भी अपलोड हो चुका है।

Vivo T3 5G All Details

विवों T3 5G ऑल डिटेल्स के बात करे तो आपको एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर, डुअल स्टेरीओ स्पीकर, 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल का सिक्युरिटी अपडेट, 8GB रैम, फनटच 14 यूजर इंटरफेस के साथ दो कलर ऑप्शन – काज़्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लेक में देखने को मिलेगा। आगे सारे स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया गया है, तो जरूर देखे।

Vivo T3 5G Processor

कंपनी ने इस फोन को परफॉरमेंस सेन्ट्रीक बनाया है। जिसके वजह से आपको ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस देखने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त बेहतर गेमिंग, वीडियोज़ स्ट्रीमिंग और ग्राफिक्स विजुअल के लिए Mali-G610 MC4 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया गया है।

Vivo T3 5G Camera Quality

इस स्मार्टफोन में आपको पीछे की ओर 50MP + 2MP डुअल रेयर कैमरा के साथ एक फ्लिकर सेन्सर देखने को मिलेगा और फ्रन्ट में 16MP का पंच होल सेल्फ़ी कैमरा। आपको बताना चाहेंगे की प्राइमेरी सेन्सर सोनी IMX882 का है जिससे आप आसानी से 4K विडिओ रिकॉर्डिंग 30 fps कर सकेंगे। इसके अलावा डुअल व्यू, नाइट, पनोरमा, लाइव फोटो, 50MP, स्नैप्शाट, पोर्ट्रेट, सुपरमून, टाइम-लैप्स, प्रो, डॉक्यूमेंट जैसे कैमरा फीचर्स भी मौजूद है।

Vivo T3 5G Display

कंपनी ने यूजर को बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरीएन्स देने के लिए 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल है, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस है जो सन्लाइट में काफी क्लियर विज़बिलिटी प्रदान करता है।

Vivo T3 5G RAM & Storage

विवों ने रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए इस स्मार्टफोन को वेरीअन्ट में लॉन्च किया है। लेकिन आपको पहले बता दे की रैम टाइप LPDDR4X है और स्टोरेज टाइप UFS2.2 है। बेस वेरीअन्ट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ।

Vivo T3 5G Battery

बैटरी बैकअप और चार्जिंग टाइम को लेकर यूजर को कोई समस्या न हो उसके लिए कंपनी ने 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और 44 वाट चार्जर USB Type-C केबल के साथ दिया है।

यह भी जाने:-

— Vivo T3 5G All Details Youtube

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Vivo T3 5G All Details, Discount Offer And Price के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।

Leave a comment