Neha Sharma Upcoming Movies: नेहा शर्मा बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री है। वो आए दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट और ड्रेसिंग सेन्स को लेकर चर्चे में रहती है। लेकिन इस बार ट्रेंड में आने कई वजह है, जी हा नेहा शर्मा के फैन्स उनके अप्कमींग मूवीज, दर्शल रावल के संग शूट और पापा के साथ चुनावी प्रचार को जानने को लेकर काफी चर्चित में है। और आपको बता दे की नेहा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और उन्हे ट्रैव्लिंग, कुकिंग, पेंटिंग, फैशन डिजाइन का बड़ा शौक है। तो चलिए पहले आने वाले फिल्मों की बात कर लेते है।
Neha Sharma Upcoming Movies
नेहा शर्मा की अप्कमींग मूवीज के बारे में बताने से पहले यह जान ले की अभी हाल ही में 15 मार्च 2024 को उनकी मूवी “योद्धा” सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलीज हुई जिसमे उन्हे लेडिंग ऐक्ट्रेस के रूप में देखा गया। इस मूवी को लोगों द्वारा बेहतरीन रीस्पान्स भी मिला। आपको बताना चाहेंगे की अभिनेत्री नेहा शर्मा की कोई मूवी नहीं आने वाली है क्योंकि यह एक म्यूजिक एलबम सिंगर दर्शन रावल के साथ बना रही है। उन्होंने अभी किसी राइटर के स्टोरी पर साइन नहीं किया है।
Neha Sharma And Darshal Raval
नेहा शर्मा और दर्शन रावल काफी ट्रेंड कर रहे है क्योंकि उनका म्यूजिक एलबम “तू है” 22 अप्रैल 2024 को रिलीज हुआ। आपको बताना चाहेंगे की जैसे ही विडिओ यूट्यूब पर लाइव हुआ 9 नंबर पर ट्रेंड करने लगा। इस म्यूजिक एलबम ने पहले दिन 5 लाख से ज्यादा व्यू प्राप्त किए। इस एलबम का शूट दुबई, ब्रिटेन जैसे अन्य देशों में शूट हुआ है और लोगों से इसको भी अच्छा रीस्पान्स मिल रहा है। क्योंकि यह एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसमे दर्शन रावल एक कूक के किरदार में नजर आ रहे है जबकि नेहा शर्मा लोकप्रिय सेलिब्रिटी।
Neha Sharma Father
तीसरा कारण उनका ट्रेंड होना उनके पिता जी है क्योंकि वह एक राजनेता है, 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार के भागलपुर सीट से कॉंग्रेस की तरफ से चुनाव में उतरे है। आपको बता दे की नेहा शर्मा का जन्म भी इसी जिले में हुआ है जबकि उनकी पढ़ाई दिल्ली से सम्पूर्ण हुई। इनके पिता “अजित शर्मा” कई बार इसी सीट से विजेता भी रहे है परंतु इस बार वो अपने पापा के साथ चुनाव रैली को संबोधित करती दिखी और इंस्टाग्राम पर इसके झलक भी शेयर किए।
और भी देखे:-
- Bipasha Basu New Look: बॉलीवुड की जानी मानी हिरोइन बिपाशा बसु ने नीली सिल्की साड़ी में ढाया कहर, देखे यहा
- Realme C65 5G Launch Date In India: ₹10,000 के अंदर दमदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते है? जल्द लॉन्च होगा! देखे कीमत, फीचर्स
- iPhone 15 Flipkart Discount Offer: ₹13,901 का भारी डिस्काउंट, जल्दी कीजिए वरना मौका हाथ से निकल जाएगा
- Mahindra XUV 3XO Mileage and Price: शानदार एंट्री मार्किट में, Nissan Magnite का हवा हो गया गुल
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Neha Sharma Upcoming Movies के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।