iPhone 15 Flipkart Discount Offer: आज के इस पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। आए दिन हर ब्रांड के स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे है। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई की फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर पर आईफोन 15 128 GB वेरीअन्ट के कीमतों में कटौती किया गया है साथ में बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है, जिनपे आगे हमने विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की है। यदि आप एक ब्रांड के दमदार स्मार्टफोन को सस्ते कीमत पर खरीदना चाहते है तो इस लेख में अंत तक बने रहे।
iPhone 15 Flipkart Discount Offer
सबसे पहले हम आपको इसके लॉन्च कीमत से रूबरू करना चाहते है ताकि पता चले क्या सही में ₹13901 का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यह 5G स्मार्टफोन वर्ष 2023 में ₹79,900 कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर ₹65,999 कीमत के साथ मौजूद है।
यदि आप EMI पर खरीदना चाहते है तो HDFC बैंक के क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर कई बैंक ऑफर अलग-अलग समय अंतराल के साथ उपलब्ध है।
इसके साथ एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन होने पर भी। यदि आप iPhone 11 से एक्सचेंज करते है तो ₹12,500 और सस्ता पड़ेगा क्योंकि ₹65,999 से घट कर ₹53,499 कीमत (iPhone 15 Flipkart Discount Offer) पर खरीदा जा सकता है। तो चलिए इसके फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते है।
iPhone 15 फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: इस धांसू स्मार्टफोन में आपको 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा ही लेकिन इसके अलावा Super Retina XDR भी शामिल किया गया है। कड़ी धूप में क्लियर विज़बिलिटी के लिए 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस भी मौजूद है।
कैमरा: कैमरा की बात करे तो बैक साइड 48MP + 12MP डुअल रेयर कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 12MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। रेयर कैमरा से आप 4K विडिओ रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकेंगे 24 fps, 25 fps, 30 fps or 60 fps पर।
बैटरी और चार्जर: लिथीअम आयन पॉलीमर बैटरी मौजूद है जो फूल चार्ज 20 घंटे तक का विडिओ प्लेबैक देने में सक्षम है। बॉक्स में केवल टाइप-C केबल देखने को मिलेगा और अडैप्टर अलग से खरीदना पड़ेगा। इसके साथ 15 वाट का MagSafe वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा। आपको बता दे की 50% चार्ज 20 वाट अडैप्टर से महज 30 मिनट के अंदर हो जाता है।
रैम और स्टोरेज: यह स्मार्टफोन तीन वेरीअन्ट में लॉन्च किया गया था रैम और स्टोरेज को मद्दे नजर रखते हुए। शुरुआती मॉडल 128GB स्टोरेज के साथ, अन्य दो 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।
प्रोसेसर: प्रोसेसर की बात करे तो एप्पल द्वारा स्वनिर्मित A16 Bionic Chip हेक्सा कोर प्रोसेसर दिया गया है। लॉक एवं अन्लाक के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट जैसे खूबियों से भी लैस किया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम: इस 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा डुअल सिम कार्ड स्लॉट और स्टेरीओ स्पीकर देखने को मिलेगा।
और भी देखे:
- April 2024 Hyundai Aura Discount: डिस्काउंट मिलते ही मच पूरा हल्ला – गुल्ला शोरूम में, बचाइए 33 हजार रूपए तक का डिस्काउंट
- 59,000 रूपए तक का बवाल डिस्काउंट मिल रहा है Maruti Grand Vitara कार पर, शानदार मौका है तुरंत खरीद लीजिये
- OnePlus Nord CE3 5G Discount Offer: 4 हजार का भारी छूट! टुकुर-टुकुर देखिए नहीं, जल्दी करे ऑर्डर
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में iPhone 15 Flipkart Discount Offer के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।