Apple iPad Pro 2024 Specs: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर एक अच्छा प्रीमियम लग्जरी लुक वाला iPad की तलाश में है तो बिल्कुल सही जगह पर पहुचे है। जी हा क्योंकि एप्पल iPad प्रो 2024 में नए फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाला है जसमें आपको OLED डिस्प्ले, नया मैजिक कीबोर्ड, M3 चिप और भी बहुत कुछ देखने को मिलेंगे। तो आज हम Apple iPad Pro 2024 Specs, और कीमत के साथ-साथ रिलीज डेट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा करेंगे, आपसे से अनुरोध है की सम्पूर्ण जानकारी को जानने के लिए लेख को अंत तक पढे।
New Apple iPad Pro 2024 Release Date
ब्लूमबर्ग के एक्सपर्ट, मार्क गर्मन, ने हाल ही में सूचना दी है की टिप्पसटर(जो गुप्त सूचनाए बाहर लाते है) के अनुसार, एप्पल कुछ नया मार्केट में लाने का प्लानिंग कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह एप्पल का पहला टैबलेट हो सकता है जिसमें OLED स्क्रीन होगी। यह स्क्रीन अपनी तेजी, बेहतर स्पष्टता से पूर्व मॉडल को पीछे छोड़ेगी। इस शानदार Apple iPad Pro (11-इंच iPad Pro, 12.9-इंच iPad Pro) को मार्च 2024 में कंपनी लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Apple iPad Pro 2024 Price
जैसा की हमने अभी आपको बताया की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है इसके लॉन्च को लेकर उसी तरह किमतो के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है क्योंकि ज्यादा स्पेक्स भी लीक नहीं हुए है। ऐसे में आपको किमतो को लेकर थोड़ा धीरज रखना होगा लेकिन इतना तो तय है की पिछले मॉडल से कीमत ज्यादा होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि नए फीचर्स जोड़े गए है।
Apple iPad Pro 2024 Specs
गर्मन की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष Apple नए iPad Pro 2024 मॉडल को तीन मुख्य बदलावों के साथ पेश करने वाला है। जी हा इसमें ओलेड स्क्रीन, एक नया मैजिक कीबोर्ड और M3 चिप शामिल होंगे। तो चलिए एक-एक को विस्तारपूर्वक देखते है की क्या कुछ नया और खास है।
Apple iPad Pro 2024 में OLED स्क्रीन
आपको बता दे की यह पहला एप्पल का iPad Pro होगा जो ओलेड स्क्रीन के साथ लैस होगा क्योंकि इसके पिछले मॉडल में एलसीडी और मिनी-एलईडी स्क्रीन देखने को मिलता है। इस OLED स्क्रीन से अब हाई कोनट्रास्ट, बेहतर कलर, ब्लैक इमेजेस, पहले से तेज रिफ्रेश रेट, बेहतर पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलेगा। और आपको बता दे की स्क्रीन साइज़ में भी बदलाव होने की खबरे या रही है जैसे 12.9-इंच iPad Pro, 13-इंच के स्क्रीन साइज़ के साथ होगा।
Apple iPad Pro 2024 M3 Chip से होगा लैस
Apple iPad Pro 2024 में लेटेस्ट इन-हाउस M3 चिप होने की आशा की जा रही है, जो नए अवतार में डिज़ाइन और स्क्रीन के साथ जुड़कर आने वाला है। M3 चिप में तेज CPU और GPU परफॉर्मेंस के साथ बेहतर बैटरी लाइफ और न्यूरल इंजन क्षमताओं को पेश किया जाएगा जिससे iPad के परफॉरमेंस में चार चाँद लगने वाले है। इस बेहतरीन चिप के आने से यूजर्स एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।
न्यू मैजिक कीबोर्ड के साथ Apple iPad Pro 2024
ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल iPad प्रो 2024 में आपको नया मैजिक कीबोर्ड जो एल्युमिनियम फ्रेम में देखने को मिलेगा और लैपटॉप का भी काम करेगा। इसके साथ-साथ नई एप्पल पेंसिल भी होगा, इन सभी बदलाव से यह अप्कमींग iPad प्रो प्रीमियम क्वालिटी और लग्जरी लुक में मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
और पढे :-
- Xiaomi Pad 7 Pro: टैबलेट खरीदने का प्लान है, तो बस कुछ दिन रुक जाइए, Xiaomi जल्द लेकर आ रहा है
- 4 Best Smartphones For Video Recording 2024: दमदार कैमरा फीचर्स से लैस, ट्रेंडिंग फोन जिससे हाई क्वालिटी विडिओ रिकॉर्डिंग की जासक्ति है
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की यह लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे मे Apple iPad Pro 2024 Specs, Price और Launch Date के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। और इसी तरह के अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक से व्हाट्सप्प ग्रुप या टेलिग्राम चैनल में जुड़े।