ASUS Vivobook Go 15 E1504GA-NJ321WS Laptop Review: स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च हुआ शानदार सस्ता लैपटॉप

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ASUS Vivobook Go 15 E1504GA-NJ321WS Laptop Review: दोस्तों, आज के इस लेख में आपका स्वागत है। अगर आप एक नया लैपटॉप लेना चाहते है वो भी न्यूली लॉन्चड जो आपके ज़िंदगी को आसान करे, तो ये पोस्ट आपके बड़े काम का है। क्योंकि हमने इंटेल कोर i3 प्रोसेसर और 8GB रैम वाला शानदार लैपटॉप के बारे में विस्तार से बताया है, जो फीचर्स के मुकाबले काफी सस्ते कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है।

ASUS Vivobook Go 15 E1504GA-NJ321WS कीमत

यह लैपटॉप कंपनी द्वारा दो वेरीअन्ट में लॉन्च किया गया है डिस्प्ले को मद्दे नजर रखते हुए, जो नीचे टेबल में दिया गया है। लेकिन आपको बता दे की शुरुआती कीमत ₹36,990 है।

FHD (1920 x 1080)₹36,990
FHD (1920 x 1080) OLED₹42,990

ASUS Vivobook Go 15 E1504GA-NJ321WS Laptop Review

ASUS Vivobook Go 15 E1504GA-NJ321WS Laptop Review
—ASUS Vivobook Go 15 E1504GA-NJ321WS Laptop Review

आसूस विवोंबुक गो 15 E1504GA-NJ321WS लैपटॉप रिव्यू की बात करे तो विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम एण्ड स्टूडेंट् 2021 लाइफ्टाइम तक फ्री, 180 डिग्री फ्लैट हिन्ज, 1 साल वॉरन्टी के साथ FHD डिस्प्ले, 42WHrs, 12वे जनरेशन का Intel Core i3-N305 प्रोसेसर, 8GB RAM DDR4 टाइप जैसे कई खूबिया है, जिनपे आगे हमने विस्तार से बात किया है।

ASUS Vivobook Go 15 E1504GA-NJ321WS डिस्प्ले

आसूस निर्माताओ ने इस लैपटॉप को स्टूडेंट्स के जरूरतों को मद्दे नजर रखते हुए बनाया है, जिससे आपको 15.6-इंच का एंटी-गलेयर FHD डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1920 x 1080 पीक्सेल्स है, 250 निट्स ब्राइटनेस और 60 Hz रिफ्रेश रेट है। ये डिस्प्ले स्पेक्स इस लैपटॉप के डिस्प्ले क्वालिटी को और उत्तम बनाते है ताकि यूजर को काफी अच्छा एक्सपीरीएन्स मिले।

ASUS Vivobook Go 15 E1504GA-NJ321WS बैटरी

इस लैपटॉप में बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा देखने को मिलता है। क्योंकि 42WHrs का लिथीअम पॉलीमर बैटरी मौजूद है और 45 वाट का AC अडैप्टर भी है जो इसे काफी कम समय में फूल चार्ज कर देता है।

ASUS Vivobook Go 15 E1504GA-NJ321WS प्रोसेसर

यह लैपटॉप तेज़ परफॉरमेंस प्रादन करने में सक्षम है, जिससे आप अपने काम को स्मूथली कर पाएंगे। क्योंकि 12वे जनरेशन का Intel Core i3-N305 प्रोसेसर से लैस है, जो 8 कोर 8 थ्रेड और 6MB कैशे मेमोरी से बना है। इसके अतिरिक्त बेहतर ग्राफिक्स विजुअल का आनंद ले सके उसके लिए कंपनी ने Intel UHD ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद देखने को मिलता है।

ASUS Vivobook Go 15 E1504GA-NJ321WS रैम और SSD

बड़े साइज़ के एप्पस एवं मीडिया फाइल्स के साथ-साथ मल्टीटैस्किंग बिना किसी लैग के कर सके, उसके लिए 8GB RAM DDR4 टाइप और 512GB SSD M.2 NVMe PCIe 3.0 टाइप कंपनी ने दिया है। आपको बता दे की DDR4 और M.2 NVMe PCIe 3.0 रैम और स्टोरेज के वर्ज़न है।

ASUS Vivobook Go 15 E1504GA-NJ321WS कैमरा

किसी भी ऑनलाइन मीटिंग या क्लास को आसानी से अटेन्ड करने के लिए कंपनी ने 720p FHD कैमरा प्राइवसी शटर के साथ दिया है। इस लैपटॉप को आप रात में भी बड़े आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे क्योंकि बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड मौजूद है।

और पढ़े:- ASUS Vivobook 15 X1504VAP 2024 Review: आसूस ने लॉन्च किया अन्डर ₹50,000 का बेस्ट लैपटॉप मौजूद है 1TB SSD

और पढ़े:- Honor Magicbook X16 Pro Full Specifications: इंतज़ार खत्म! आ गया सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर और स्लिम डिजाइन वाला लैपटॉप

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में ASUS Vivobook Go 15 E1504GA-NJ321WS Laptop Review And Features के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।

Leave a comment