Asus Zenbook S 13 OLED UX5304MA Review: आगया आसुस का सबसे प्रीमियम लैपटॉप, देखे कीमत

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Asus Zenbook S 13 OLED UX5304MA Review 2024: आसूस ने यह लैपटॉप केवल भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई थी और लॉन्च भी कर दिया है जिसको आप ऑफिसियल साइट पर विज़िट करके देख सकते है और कुछ ही दिनों में ऑनलाइन स्टोरों पर भी मिलेगा। प्रीमियम लैपटॉप होने के कारण इसमें 32GB RAM और 13वे जनरेशन i7 प्रोसेसर जैसे की खाशीयते शामिल है। तो आइए देखते इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में विस्तार से।

Asus Zenbook S 13 OLED UX5304MA Review

यह S 13 अल्ट्रा थीन और सुपर लाइट ज़ेनबूक है, जो नैनो एज टेक्नॉलजी पर बना है और बसाल्ट ग्रे एवं पान्डर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इतना ही नहीं इंटेल कोर i7 13वे जनरेशन का प्रोसेसर, विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, 32GB RAM, OLED डिस्प्ले जैसे कई सुविधायों से लैस है जिनपे आगे हमें विस्तार से चर्चा की है।

Asus Zenbook S 13 OLED
—Asus Zenbook S 13 OLED UX5304MA Review

और देखे:- Samsung Galaxy Tab A9 Plus 5G Specifications: Wi-Fi+5G, 128GB RAM के साथ दमदार 7040 mAh बैटरी भी

Asus Zenbook S 13 OLED UX5304MA प्रोसेसर

आसूस ने इस लैपटॉप को काफी फास्ट परफॉरमेंस स्पीड से कटिवद्ध किया है। जैसे Evo Editionइंटेल कोर अल्ट्र 7 प्रोसेसर 155U (Intel® Core™ Ultra 7 Processor 155U) जिसका मैक्समम स्पीड 4.8 GHz है और 12 कोर 16 थ्रेड के साथ 12MB कैशे मेमोरी से लैस है। आपको बता दे की यह प्रोसेसर 13वे जनरेशन का है और शानदार गेमिंग, वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के साथ ग्राफिक्स विजुअल का आनंद लेने के लिए इंटेल ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।

इसके अतिरिक्त इंटेल AI बूस्ट न्युरल प्रोसेसर (Intel AI Boost NPU) भी है जो प्रोसेसर के स्पीड को और बूस्ट करता है।

Asus Zenbook S 13 OLED UX5304MA RAM और SSD

इस लैपटॉप LPDDR5X रैम और M.2 NVMe™ PCIe® 4.0 SSD टाइप इस्तेमाल किए गए है जो अभी के सबसे लेटेस्ट और उत्तम है। S 13 ओलेड UX5304MA लैपटॉप दो वेरीअन्ट में लॉन्च किया गया है – 16GB RAM + 1TB SSD और 32GB RAM + 1TB SSD अलग-अलग कीमतों पर।

Asus Zenbook S 13 OLED UX5304MA डिस्प्ले

13.3-इंच 3K OLED डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेसोल्यूशन 2880 x 1800 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले 60 Hz का रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है और साथ ही आई केयर प्रमाणित भी है।

Asus Zenbook S 13 OLED UX5304MA Review
—Asus Zenbook S 13 OLED UX5304MA Display

Asus Zenbook S 13 OLED UX5304MA बैटरी लाइफ

आसूस ज़ेनबूक S 13 OLED UX5304MA फूल चार्ज होने पर काफी लंबा बैटरी बैकअप देता है क्योंकि 63WHrs लिथीअम पॉलीमर बैटरी मौजूद है और जल्दी चार्ज करने के लिए 65 वाट अडैप्टर USB Type-C केबल भी।

Asus Zenbook S 13 OLED UX5304MA कैमरा

किसी भी ऑनलाइन मीटिंग को या क्लास को अटेन्ड करने के लिए कंपनी ने FHD कैमरा के साथ IR फंगक्शन जो विंडोज़ हैलो को सपोर्ट करता है दिया गया है। इस लैपटॉप में विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 लाइफ्टाइम तक फ्री मौजूद है।

Asus Zenbook S 13 OLED UX5304MA Price In India

यह लैपटॉप खास कर पेशेवर लोगों के लिए बनाया गया है और लेटेस्ट फीचर्स भी मौजूद है। कीमत की बात करे तो शुरुआती कीमत ₹ 97,990 है। इसके अन्य वेरीअन्ट के कीमतों के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, जब ऑनलाइन स्टोरों पे सेल शुरू होगी तब पता चलेगा।

और देखे:- Honor Magicbook X16 Pro Full Specifications: इंतज़ार खत्म! आ गया सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर और स्लिम डिजाइन वाला लैपटॉप

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में  Asus Zenbook S 13 OLED UX5304MA Review 2024 के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।

Leave a comment