Asus Zenfone 11 Ultra Full Specifications & Price: लॉन्च हुआ सबसे तगड़ा 5G फोन, कीमत देख बोलेंगे हाय राम!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Asus Zenfone 11 Ultra Full Specifications & Price: आसूस का नाम तो सुना ही होगा? नहीं, तो जानले लैपटॉप निर्माताओ के लिस्ट में टॉप पे आता है। आपको बता दे की यह कंपनी गेमिंग लैपटॉप के अलावा तगड़ा स्मार्टफोन भी बनाती है। इसी कड़ी में आसूस ने 2024 का फ्लैग्शिप स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च कर दिया है जिसका नाम आसूस ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा है जो 512GB स्टोरेज और 6.78-इंच फ्लेक्सिबल अमोलेड डिस्प्ले जैसे की फीचर्स के साथ मार्केट में कोहराम मचा दिया है। तो चलिए देखते है सारे विशेष फीचर्स और कीमत।

Asus Zenfone 11 Ultra Full Specifications

Asus Zenfone 11 Ultra
—Asus Zenfone 11 Ultra Full Specifications

आसूस ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा फूल स्पेसिफिकेशन्स एवं फीचर्स की बात करे तो आपको ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, मैग्निट डुअल स्टेरीओ स्पीकर, 2 हाइब्रिड कार्ड स्लॉट, 8K विडिओ रिकॉर्डिंग, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर जैसे खूबिया चार कलर ऑप्शन ईटर्नल ब्लैक, मिस्टी ग्रीन, स्काइलाइन ब्लू, डेसर्ट सैंड में देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है, तो जरूर देखे।

Asus Zenfone 11 Ultra प्रोसेसर

Asus Zenfone 11 Ultra processor
—Asus Zenfone 11 Ultra Processor

यह स्मार्टफोन गेमिंग, एडिटिंग जैसे कार्यों को चुटकी बजाते पूरा कर देगा क्योंकि उत्तम क्वालिटी का लेटेस्ट प्रोसेसर मौजूद है जो इसे आंधी जैसा परफॉरमेंस प्रदान करता है। जी बिल्कुल ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और किलर विजुअल ग्राफिक्स के लिए Qualcomm Adreno 750 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद देखने को मिलेगा।

Asus Zenfone 11 Ultra डिस्प्ले

Asus Zenfone 11 Ultra display
—Asus Zenfone 11 Ultra Display

डिस्प्ले के बारे में आप कोई कमी नहीं निकाल पाएंगे क्योंकि 6.78-इंच FHD+ SAMSUNG Flexible AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेसोल्यूशन 2400 x 1080 पीक्सेल्स, रिफ्रेश रेट 120Hz, 2500 निट्स ब्राइटनेस जो कड़ी धूप में शानदार विज़बिलिटी प्रदान करेगा। इसके अलावा कॉरनिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और पंच होल डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा।

Asus Zenfone 11 Ultra कैमरा

Asus Zenfone 11 camera
—Asus Zenfone 11 Ultra Camera

कैमरा की बात करे तो फोटो शूट करने के बाद DSLR जैसा फीलिंग आएगा क्योंकि पीछे की ओर 50 MP + 13 MP + 32 MP (टेलीफोटो कैमरा) ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजदू है। आपको बता दे की यह कैमरा इतना खास इसलिए है क्योंकि IMX890, CMOS image सेन्सर मौजूद है। इसके अतिरिक्त यह धांसू स्मार्टफोन 8K और 4K UHD विडिओ पालक झपकते रिकार्ड कर लेता है।

Asus Zenfone 11 Ultra बैटरी

Asus Zenfone 11 Ultra battery
—Asus Zenfone 11 Ultra Battery

इस स्मार्टफोन में सब फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स लेटेस्ट इस्तेमाल किए गए है। ऐसे में पावरफुल बैटरी चाहिए जो बेहतरीन बैटरी बैकअप दे सके। तो ऐसा ही है, 5500 mAh बैटरी – लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल जिसको फूल चार्ज करने के लिए 65 वाट चार्जर के साथ USB Type-C केबल भी दिया गया है।

Asus Zenfone 11 Ultra रैम और स्टोरेज

Asus Zenfone 11 Ultra Ram & Storage
—Asus Zenfone 11 Ultra RAM & Storage

यह स्मार्टफोन कठिन कार्यों को आसानी से पूरा करने के लिए ही बनाया गए है, जैसे मल्टीटैस्किंग, बड़े साइज़ एप्पस, बड़े साइज़ के मीडिया फाइल्स बिना लैग या हैंग किए चल सके। इसीलिए यह स्मार्टफोन 12GB RAM + 256GB Storage और 16GB RAM + 512GB Storge के साथ लॉन्च किया किया गया है, जिसे अक्सर लैपटॉप में देखा जाता है। आपको बता दे इसमें सबसे लेटेस्ट वर्ज़न का रैम-LPDDR5X और स्टोरेज-UFS4.0 इस्तेमाल किया गया है।

Asus Zenfone 11 Ultra Price

आपको बताना चाहेंगे की यह 5G ज़ेनफोन 15 मार्च 2024 को ग्लोबली लॉन्च हुआ है, जिसका शुरुआती कीमत ₹90,000 है और दूसरे वेरीअन्ट का ₹99,000 है। आपको बताना चाहेंगे की यह स्मार्टफोन अभी भारत में किसी भी ऑनलाइन स्टोर या ऑफलाइन स्टोर पर नहीं मिलेगा क्योंकि लॉन्च हुआ है। ऐसे में आपको थोड़ा धैर्य रखा होगा।

और पढ़े:- Samsung Galaxy A55 5G All Details: सैमसंग ने लॉन्च किया 32MP सेल्फ़ी कैमरा वाला लाजवाब स्मार्टफोन, देखे कीमत

और पढ़े:- Tata Nexon EV Facelift Discount:कानों- कान खबर ना हो तुरंत जाके खरीद लो वरना रह जाओगे खाली

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Asus Zenfone 11 Ultra Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।

Leave a comment