BYD Seal EV भारत में माइलेज से कहर बरसाने आ गया, फुल चार्ज में 570 Km तक भागेगा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BYD Seal EV Mileage or Battery Range: BYD एक चीन का बवाल कंपनी है, जो की BYD Seal EV इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया है। और अब इस कार को भारत में 12 मार्च से 15 मार्च के बीच लॉन्च कर रहा है। इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर प्रत्येक भारीतय कस्टमर अपने मोबाइल पर BYD Seal EV Launch Date , BYD Seal EV Range और BYD Seal EV Battery Capacity सर्च करने में लगे हुए हैं।

तो आइये इलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारित BYD Seal EV से जुड़े हर एक चीज़ों के बारे में पूरा विस्तार से जान लेते हैं।

धुमताड़का कार BYD Seal EV का भारत में लॉन्च डेट

इलेक्ट्रिक कार BYD Seal EV का लॉन्च डेट जानकारी लीक हुई है और पता चला की कंपनी BYD अपने लक्ज़री सुपर कार BYD Seal EV को भारत में 12 से 15 मार्च के बीच में लॉन्च करेगी। वैसे लांच डेट से जुड़े और कोई भी जानकारी अपने पास आती है तो हम आपको तुरंत इसकी सुचना देते हैं।

2024 में BYD Seal EV का भारत में कीमत या राशि

BYD Seal EV के आधिकारिक साइट पर अभी तो प्राइस निकलर नहीं आया है। लेकिन कुछ ऑटोमोटिव एक्सपर्ट व विशेष्ज्ञ का मानना है की इसका दाम दिल्ली बाजार में लगभग 60 लाख रुपये होने वाला है। अभी तक तो अपने पास प्राइस से जुड़े सिर्फ और सिर्फ इतना ही जानकारी उपलब्ध है।

BYD Seal EV कार में लगाया गया बैटरी

इलेक्ट्रिक तकनीक पर बने होने के कारण इस कार में 82.5kWh का बैटरी लगाया गया है जो की 120 वाट चार्जर से 26 मिनट में (10 से 80 %) तक चार्ज हो जाता है। और AC चार्जर भी दिया गया है जिसको की आप घर पे आसानी से चार्ज कर सकतें हैं।

BYD Seal EV में फीचर्स की सुबिधा

15.6 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, दो वायरलेस फ़ोन चार्जर, और वेन्टीलेटेड और हीटिड फ्रंट सीट्स जैसे अनेकों चीज़ों को लगाया गया है।

BYD Seal EV कार में सुरक्षा की सुबिधा

इस कार कार के सेफ्टी के तौर में360 deg कैमरा, इसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ADAS , अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रैकिंग

यह भी पढ़ें: 2024 BYD Seal EV Launch Date and Price in India: नए लुक व फीचर्स से मार्किट में दिल लूटेगा दिल, Hyundai Ioniq का कहानी अब खत्म

Leave a comment