BYD Seal Launch Date and Range: BYD इलेक्ट्रिक कार एक चीन कार कंपनी है जो की बहुत शानदार लुक और फीचर्स में कार को बनती है। BYD Seal के मार्किट में आने से पहले ही लोग इंटरनेट पर BYD Seal Luanch Date और BYD Seal Range को लगातार सर्च कर रहें हैं। तो आइये BYD Seal इलेक्ट्रिक कार से जुड़े जानकारी को पूरा एकदम विस्तार रूप से जान लेते हैं।
BYD Seal Specifications
चाइना कंपनी द्वारा निर्माण किये गए BYD Seal इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन जैसे प्राइस, बैटरी, माइलेज, फीचर और उससे जुड़े और भी जानकारी को टेबल में दर्शय गया है जानने हेतु टेबल को ध्यान पूर्वक पढ़ें
Aspect | Details |
Car Model | BYD Seal |
Expected Launch Date | मार्च व अप्रैल के मध्य |
Approximate Price in India | 60 लाख रुपये |
Battery Capacity | 82.5 kWh |
Range | 570 Km |
Features | 15.6 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले ,10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनारोमिक गिलास रूफ, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स |
Safety | मल्टीप्ल Airbags, ADAS, अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट |
Rivals | Hyundai Ioniq 5, Kia EV6, और Volvo C40 |
BYD Seal Launch Date
BYD Seal कार की लाँच डेट से जुड़ी जानकारी अभी आधिकारिक साइट पर सामने निकलकर नहीं आई है लेकिन ऑटोमोबाइल एक्स्पर्ट व कुछ विशेषज्ञ का मानना है कि यह कार मार्च 2024 लगभग शुरुआत में या अंत तक लांच हो जायेगा। मैं लंच डेट से जुड़े कोई भी अपडेट हमारे तक आती है तो हम आपको तुरंत उसको पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
BYD Seal Price in India
इलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारित BYD Seal के भारत बाजार में यदि कीमत की बात करें तो इसका दिल्ली बाजार में लगभग अनुमान लगाया जा रहा है की 60 लाख रुपये होगा। फिलहाल में इसके आलावा कोई और जानकारी सामने निकलकर नहीं आए है जानकारी आते ही हम आपको तुरंत खबर करते हैं।
BYD Seal Battery
कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार में बैटरी के तौर पर 82.5 kWh का ऑफर किया गया है। जो की सिंगल वैरिएंट पर आधारित होता है।
BYD Seal Range
BYD Seal इलेक्ट्रिक कार में 82.5 kWh का बैटरी लगा हुआ है जिसमे की पूरा फुल चार्ज होने पर लगभग 570 Km की दुरी बड़े ही असानी तय कर लेती है। वैसे हम आपको बता देना चाहतें हैं की यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है इसकी सचाई रूप से जानकारी जानने हेतु आप यूट्यूब या लांच होने के बाद शोरूम से जान सकतें हैं।
BYD Seal Charging
चार्जिंग से जुड़े खून की जानकारी अभी सामने निकलकर साइट पर नहीं आई है। जैसे ही जानकारी हमको आती है हम इसकी खबर तुरंत आप तक पहुंचाने में पूरी कोशिश करेंगे।
BYD Seal Features
इस इलेक्ट्रिक कार में फीचर्स के तौर पर 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम , एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड सीट्स जैसे अनेकों फीचर इसमें प्रदान किये गए हैं इसमें बैठे व्यक्ति के हर एक जरूरत आसानी से पूरा हो सकती है।
BYD Seal Safety
कंपनी BYD ने अपने ग्राहकों की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखती हुई इस कार में सुरक्षा के लिए मल्टीप्ल airbags, ADAS, क्रूज कण्ट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट जैसे अनेको फीचर्स इसमें फिक्स किये गए हैं। जिससे की इनमें बैठे प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने में अपना पूरा योगदान देती है।