Cult Sport Ranger XR1 Smartwatch Specifications: कल्ट सपोर्ट रेंजर XR1 स्मार्टवाच अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है जो आधुनिक फीचर्स से लैस है एवं आउट्डोर के साथ एडवेंचरस ऐक्टिविटी के लिए बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। यह स्मार्टवाच एक स्पोर्टी और रग्ड डिजाइन के साथ आता है जो हर वातावरण में बेहतरीन रूप से काम करने में सक्षम है। कल्ट XR1 स्पोर्टी स्मार्टवाच में आपको फ्लैश लाइट भी देखने को मिलेगा जिससे आप अंधेरे में रौशनी ला सकेंगे।
ऐसे में आप एक दमदार स्मार्टवाच लेना चाहते है जो हर वातावरण के साथ-साथ शानदार बैटरी, डिस्प्ले, फिटनेस व स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचरो से लैस हो तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े क्योंकि हमने कल्ट रेंजर XR1 के सारे डिटेल्स (Cult Sport Ranger XR1 Smartwatch Specifications) कीमत के साथ विस्तार से बताया है।
Cult Sport Ranger XR1 Amazon Price
यह स्मार्टवाच आधुनिक फीचर्स के साथ लाजवाब डिजाइन में लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इसका कीमत ₹3499 तय किया है और इसी कीमत के साथ ऐमेज़ान पर उपलब्ध है। तो चलिए देखते है की इतने कीमत पर क्या कुछ खास खूबिया मौजूद है इस स्मार्टवाच के अंदर और बाहर।
Cult Sport Ranger XR1 Smartwatch Specifications
यह एक सपोर्ट ब्रांड है जो अक्सर स्पोर्ट्स को मद्दे नज़र रखते हुए अपने यूजर को खुश करने के लिए रग्ड स्मार्टवाच पेश करते आया है। लेकिन हम इस XR1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो ब्लूटूथ कॉलिंग, एमोलेड डिस्प्ले, 8 दिनों तक का बैटरी बैकअप, फ्लैश लाइट, फ्री स्ट्रैप, लाइव क्रिकेट स्कोर, 100+ स्पोर्ट्स मोड, कैलक्यूलेटर, वेदर जैसे कई खूबिया शामिल है, जिनपे हमने आगे विस्तार से चर्चा किया है।

Cult Sport Ranger XR1 Display

कल्ट सपोर्ट रेंजर XR1 डिस्प्ले की बात करे तो आपको 1.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका ब्राइटनेस 700 निट्स है जिससे आपको सन्लाइट में काफी अच्छा विज़बिलिटी देखने को मिलेगा और इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 466 * 466 पीक्सेल्स है।
Cult Sport Ranger XR1 Battery

कल्ट सपोर्ट रेंजर XR1 बैटरी के मामले में काफी जबरदस्त है क्योंकि यह फूल चार्ज होने पर 8 दिन का बैटरी बैकअप देगा। इसके बैटरी को फूल चार्ज करने में 2 घंटे लगते है और यह बैटरी 300 mAh लिथीअम पॉलीमर की है।
Cult Sport Ranger XR1 Sports Mode

यह एक स्पोर्टी स्मार्टवाच के साथ फिटनेस ट्रैकर भी है, जिससे आप अपने स्वास्थ की निगरानी कर सकेंगे बड़े आसानी से। ऐसे में हेल्थ एवं फिटनेस सेन्सर की बात करे तो आप हार्ट रेट, वॉकिंग स्टेप्स काउन्ट, SPO2 लेवल, कलोरीस, BMI जैसे खूबिया देखने को मिलेंगे।
और पढ़े:- Apple Watch Series 9 Price Drop: ₹8900 का भारी छूट इस शानदार स्मार्टवाच पर, जाने कैसे
और पढ़े:- 4 Best Smartwatches For 2024: तकनीकी चमक और टेक्नोलॉजी का जादू होंगे ये विशेष वॉचेस!
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Cult Sport Ranger XR1 Smartwatch Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।