Electric Scooter Ather Ritza EMI: अप्रैल व मई 2024 में यदि आप एक फैमिली स्कूटर का तलाश कर रहें हैं जिसमें आपको बड़ियाँ माइलेज, फीचर्स व गुड लुक के साथ – साथ यदि EMI पर मिल रहा हो तो आपके लिए Ather Ritza एक बहेतरीन स्कूटर शाबित हो सकता है क्योकि यह स्कूटर भारीतय बाजार में बस अभी कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ है और इसको लेने के लिए लोग बहुत तेज़ी के साथ में अपना रूचि दिखा रहें हैं।
तो मेरे प्यारे मित्रों आइये Electric Scooter Ather Ritza के EMI राशि व उसके साथ – साथ और फीचर्स, माइलेज व बैटरी वारंटी को और भी विस्तार से जान लेते हैं।
एक नजर यहाँ भी: Neha Sharma Upcoming Movies: दर्शल रावल के साथ रोमांस करती दिखी नेहा शर्मा
Electric Scooter Ather Ritza EMI की जानकारी
यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Ritza को EMI पर लेने का सोच रहें हैं तो हम आपको एक औसतन बतातें हैं की कंपनी Ather द्वारा ऑफर किया गया है की मात्र 2199 रूपए प्रति माह EMI पर 5.5% दर से पांच साल के लिए दे रहा है। वैसे यदि आपको Ather Ritza के EMI प्लान को और भी विस्तार से जानना है तो आप Ather Ritza के ऑफिसियल साइट पर चले जाइये या फिर नजदीकी शोरूम पर।
जरा देखिये: हम आपको सबसे जरुरी बात बताना चाहतें की Ather Ritza स्कूटर लेनें से पहले आप अपने नजदीकी Ather के शोरूम पर चले जाइये, वहाँ स्कूटर के EMI से जुड़े हर एक जानकारी पूरा एकदम विस्तार से मिल जायेगा।
दोस्त Ather Ritza स्कूटर का बाजार में कीमत कितना है ?
असल में कंपनी Ather इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta को तीन वैरिएंट में बाजार में पेश किया हुआ है जो की Ather Rizta S, Ather Rizta Z – 2.9 kWh और Ather Rizta Z – 3.7 kWh है। Ather Ritza स्कूटर का दिल्ली में Ex- showroom दाम 1.10लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 1.45 लाख रूपए तक जाता है।
Ather Ritza स्कूटर का बैटरी कैपेसिटी व चार्जिंग कितना है ?
जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं की Ather Ritza तीन प्रकार के वैरिएंट में बाजार में पेश किया गया है और इसमें 2 kWh और 3 kWh का बैटरी शामिल हैं। कंपनी ने इसके बैटरी को लेकर यह बोला है की पूरा चार्ज लगभग 6 घंटे से 7 घंटों में बहुत ही आसानी से हो जाता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Ritza कितने का माइलेज या फिर रेंज देता है ?
कंपनी यह क्लैमेड करती है की 2.9 kWh बैटरी पूरा फुल चार्ज होने पर लगभग 123 Km तक का दुरी बहुत ही आसानी से तय कर लेता है और 3.7 kWh Battery के बैटरी को पूरा चार्ज करने पर 160 km का रास्ता बहुत ही अच्छे से नाप देता है।
Alert Rahiyega: Ather Ritza इलेक्ट्रिक स्कूटर का माइलेज कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है लेकिन वास्तव में हम आपको बतातें हैं की रोड पर चलते समय यह कुछ कम का माइलेज देगा, वैसे आपको इसके बारे में यदि जानना है तो सीधे आप अपने नजदीकी शोरूम अथवा Youtube पर सर्च करिये।
Ather Ritza स्कूटर में फीचर्स की सुबिधा
इस स्कूटर में फीचर्स के तौर पर आपको अनेकों सुबिधा देखने को मिल जाता है जिसमें Combi ब्रेक सिस्टम, फ़ास्ट चार्जिंग, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ व wifi तथा डिजिटल ओडोमीटर के आलावा और भी कई प्रकार के सुबिधा को इसमें लगाया गया है जो की बहुत ही अहम हैं।
Ather Ritza स्कूटर बैटरी वारंटी की जानकारी
इस स्कूटर के बैटरी वारंटी की यदि हम बात करें तो कंपनी 3 साल या फिर 30,000 Km देता है। परन्तु वहीं Ola की यदि हम बात करें तो उसके तुलना में बहुत ही कम है।
यह जरूर देखें: 2024 BYD Seal Coupe Sedan Features: इलेक्ट्रिक कार BYD Seal रोड पर 650 Km का माइलेज देकर, मार्केट में अपना भौकाल बनाया
यह जरूर देखें: Realme P1 5G Details In Hindi: खरीदने से पहले देख ले 4 खूबिया और 2 खामिया, वरना पछताएंगे !