Realme P1 5G Details In Hindi: रियलमी का यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन ₹15,999 कीमत पर लॉन्च किया गया है। Realme P1 5G स्मार्टफोन बेहतर परफॉरमेंस और शानदार डिस्प्ले क्वालिटी से लैस है जिससे गेमर्स के लिए टॉप पीक बन चुका है। हालांकि बढ़िया स्टेरीओ स्पीकर सेटअप, पवारफूल बैटरी और डेलाइट में शानदार फोटो भी क्लिक करने में सक्षम है परंतु सबकी जरूरत अलग-अलग होती है। तो लेने से पहले इसके कुछ खामिया और खूबियों (Realme P1 5G Details In Hindi) के बारे में जान लेना अतिआवश्यक है जिसके लिए आपको इस लेख में अंत तक बने रहना होगा।
Realme P1 5G Details In Hindi
रियलमी का यह धांसू स्मार्टफोन अपने प्राइस सेगमेंट में काफी धूम मचा रहा है क्योंकि MediaTek Dimensity 7050 SoC प्रोसेसर, UFS 3.1 स्टोरेज टाइप, LPDDR4X रैम टाइप, 2000 निट्स ब्राइटनेस जैसे जानदार खासियत कंपनी द्वारा शामिल किए गये है। आइए देखते है इस फोन के तीन खूबियों और 2 खामियों के बारे में।
Realme P1 5G तीन खूबिया
Realme P1 5G तगड़ा प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन परफॉरमेंस के मामले में इस कीमत पर अव्वल है क्योंकि MediaTek Dimensity 7050 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ-साथ तेज़ एवं फास्ट पर्फॉर्म करने के लिए UFS 3.1 स्टोरेज टाइप (128GB Storage) और LPDDR4X रैम टाइप (6GB RAM) भी दिया गया है।
परफॉरमेंस को लेकर अंतुतु स्कोर की बात करे तो 6,02,920 है। जबकि Moto G64 – 4,97,235 | Poco X6 Neo – 4,45,887 | Vivo T3X – 5,49,494 का परफॉरमेंस अंतुतु स्कोर है।
Realme P1 5G शानदार डिस्प्ले
इस 5G फोन में आपको 6.67-inch AMOLED पैनल देखने को मिलेगा इसके साथ-साथ यह डिस्प्ले 120 Hz रेफ़रेस रेट (स्मूथ स्क्रॉलइंग में कारगर) और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस (कड़ी धूप में क्लियर विज़बिलिटी) जैसे क्वालिटी से लैस है।
Realme P1 5G बेहतरीन बैटरी बैकअप
बैकअप को लेकर कोई शिकायत नहीं आने वाली है क्योंकि 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर बैटरी और 45 वाट अडैप्टर के साथ टाइप-C केबल शामिल किए गए है। PC मार्क बैटरी टेस्ट पर 16 घंटे 20 मिनट का रन टाइम देखने को मिला फूल चार्ज पर।
Realme P1 5G 2 खामिया
Realme P1 5G डीसन्ट कैमरा
इस स्मार्टफोन का कैमरा डेलाइट यानि दिन में काफी शानदार फोटो क्लिक करने में सक्षम है लेकिन लो लाइट में कलर सही से जज नहीं कर पाता है। कैमरा डिटेल्स की बात करे तो बैक साइड में 50MP + 2MP डुअल रेयर कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है और रेयर कैमरा से आप 4K 30FPS पर विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
Realme P1 5G UI
दूसरा कमी इस फोन में मौजूद बहुत सारे एप्पस जिसे आप डिलीट नहीं कर सकते और ऐड्वर्टाइज़्मन्ट का समय-समय पर दिखना।
इस फोन के कम्पेटिटर की बात करे तो Moto G64, Poco X6 Neo और Vivo T3X खास तौर पर है। आपको बताना चाहेंगे की परफॉरमेंस और डिस्प्ले के मामले में Realme P1 5G सबसे आगे है जबकि कैमरा को लेकर Moto G64 ज्यादा बेहतर साबित हो चुका है।
और भी जाने:-
- Top 5 Laptop For Students Under 50000: 16GB RAM, Intel Core i5 प्रोसेसर जैसे कई शानदार फीचर्स, देखे यहा
- Realme C65 5G Launch Date In India: ₹10,000 के अंदर दमदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते है? जल्द लॉन्च होगा! देखे कीमत, फीचर्स
- OnePlus Nord CE3 5G Discount Offer: 4 हजार का भारी छूट! टुकुर-टुकुर देखिए नहीं, जल्दी करे ऑर्डर
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Realme P1 5G Details In Hindi के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।