Family Scooter Ather Ritza Price and Mileage: Ather Ritza इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बस अभी – अभी कंपनी ने पेश किया है जो की एक फॅमिली स्कूटर है। फॅमिली स्कूटर होने के नाते इसमें कई प्रकार के सुबिधा भी प्रदान किया गया है। इस पोस्ट के माध्यम से हम Ather Ritza फॅमिली स्कूटर के 5 सबसे अच्छी बातें व 5 सबसे ख़राब बातों को जानेंगे।
तो यदि आप Ather Ritza स्कूटर को खरीदना चाहतें हैं तो इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़ें, जिससे आपको बड़ियाँ से आईडिया लग लाएगा इस स्कूटर के बारे में।
Electric Scooter Ather Ritza Price in India Bazar
Ather Ritza स्कूटर को कंपनी Ather ने तीन अलग – अलग वैरिएंट व सात रंगो में बाजार में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में Ex- showroom कीमत इसके बेस वैरिएंट का दाम 1.10 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 1.45 लाख रूपए तक जाता है।
तो आप बजट व सुबिधा अनुसार जो भी वैरिएंट को चाहें उसको आसानी से खरीद सकतें हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Ritza के पाँच अच्छा बातें
चलिए आइये अच्छा Ather Ritza स्कूटर की पांच बड़ियाँ बातों को को जान लेते हैं जो की फॅमिली स्कूटर के नजरिये से अच्छा बात हैं।
1. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला अच्छी बात यह देखने को मिल जाता है की इसे आप मात्र 2199 रुपया प्रति माह EMI पर 5.5% के इंटरेस्ट रेट से 5 सालों के लिए आप लें सकतें हैं। कंपनी Ather के इस निर्यण से बहुत से लोग आसानी से इसको अपना EMI पर लें सकतें हैं और फिर धीरे – धीरे अपने EMI को भरते रहेंगे।
2. Ather Ritza इलेक्ट्रिक स्कूटर की दूसरी सबसे खास बात यह है की यह सेफ्टी के मामले में बहुत ही तगड़ा है क्योकि अधिकतर स्कूटर बारिश के मौसम में ब्रेक प्रेस करने पर उसके टायर फिसलतें हैं तो उसी को कण्ट्रोल करने के लिए इसमें कंपनी ने AtherSkidControl की सुबिधा, तथा उसके साथ – साथ लाइव लोकेशन, फॉल सेफ, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, नेविगेशन, अलेक्सा व WhatsApp की भी सुबिधा इसमें प्रदान किया गया है।
3. इस स्कूटर का तीसरा सबसे बड़ियाँ बात यह है की इसका सीट बहुत लम्बा है और उसके साथ अंडर सीट स्टोरेज भी 34 लीटर का दिया हुआ है जिसमें की हम बहुत ही आसानी से चीज़ों को भर सकतें हैं। और सीट की बात करें तो तीन लोगों के बैठने के बावजूद भी बहुत अधिक जगह वहाँ बचता है।
4. फॅमिली स्कूटर के माईने में इसमें फीचर्स की बहुत ही बहेतरीन सुबिधा प्रदान किया गया है जिसमें एंटी थेफ़्ट अलार्म, कॉल व मस्सागिंग, नेविगेशन असिस्ट के आलावा लो बैटरी अलर्ट, व नेविगेशन असिस्ट की सुबिधा इसमें प्रदान किया गया है।
5. Ather Ritza स्कूटर के लुक की बात करें तो इसको दूर से देखने में बहुत ही प्यारा लगता है जो की एकदम फॅमिली स्कूटर के लायक ही बनाया गया है और वहीं दूसरी बात आप देखेंगे तो एक तरह से फ्रंट में TVS Iqube की तरह देखने में लगता है।
यह जरूर देखें: Neha Sharma Upcoming Movies: दर्शल रावल के साथ रोमांस करती दिखी नेहा शर्मा
इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Ritza के 5 ख़राब चीज़े
फॅमिली स्कूटर Ather Ritza के 5 कमजोरिया या फिर खराबी को भी जान लेते हैं जो की बहुत्त ही जरुरी है हमारे लिए एक सही निर्यण लेने हेतु।
1 .Battery Warranty Problem: सबसे पहला थोड़ा दुःख देने वाला बात यह है की कंपनी Ather Ritza स्कूटर का Battery Warranty सिर्फ 3 Years या तो फिर 30,000 Km दिया हुआ है लेकिन Ather का कॉम्पिटिटर Ola अपने हर एक स्कूटर पर 8 साल का बैटरी वारंटी या तो फिर 80,c000 Km का रेंज ऑफर किया हुआ है जो की इसके तुलना में बहुत ही कम है।
2. Charging Problem: इस स्कूटर का दूसरा बुरा बात यह है की जब से बाजार में यह लांच हुआ है लोग इसके चार्जिंग टाइम से बहुत ही परेशान हैं उनका कहना है की Ather Ritza स्कूटर के वैरिएंट फुल 0 % से लेकर 100 % चार्ज करने में कुल 9 घंटे से 10 घंटो में चार्ज हो जाता है। जो की वास्तव में बहुत ही धीमा चार्ज करता है, और इनके कॉम्पिटिटर जो भी मार्किट में अभी हैं वह बैटरी को मात्र 5 घंटे से लेकर 6 घंटों में चार्ज करके दे रहा है।
3. Display Problem: Ather Ritza का शुरुआती कीमत 1. 10 लाख रूपए है, और यह जिस भी प्राइस सेगमेंट में आ रहा है इसमें डिस्प्ले तो जरूर ही डिजिटल मिलना चाहिए तथा परन्तु इसमें आपको TFT देखने को मिलता।
4. Range Problem: Ather Ritza स्कूटर की ख़राब बात यह भी देखने को मिलता है इसमें की रेंज बहुत कम ऑफर किया है या फिर दे रहा है। .हम आपको बतातें हैं जिस प्राइस सेगमेंट में यह है इसको रेंज थोड़ा और बढ़ाना चाहिंए, हम ऐसा इस लिए बोल रहें हैं क्योकि 1. 10 के बेस वैरिएंट स्कूटर का 123 Km है जो की ola के तुलना में बहुत ही कम है , ओला यह रेंज मात्र 1 लाख 5 हजार में ऑफर करता है।
5. Price: इस स्कूटर का प्राइस बहुत ही अधिक ही क्यूकी हम आपको एक बात बताना चाहतें हैं की Ather का सबसे बड़ा मार्केट कॉम्पिटिटर Ola अपने बेस वैरिएंट को मात्र 70 हजार रूपए में बेच रहा है वहीं Ather अपने बेस वैरिएंट को 1.10 लाख रूपए में दे रहा है जो की दिल्ली में Ex- showroom दाम हैं।
यहाँ भी निहारें:
Realme P1 5G Details In Hindi: खरीदने से पहले देख ले 4 खूबिया और 2 खामिया, वरना पछताएंगे !
Mahindra XUV 3XO Mileage and Price: शानदार एंट्री मार्किट में, Nissan Magnite का हवा हो गया गुल