BYD Seal Range and Price in India: असल में BYD Seal एक इलेक्ट्रिक कार है जिसको की चाइना कंपनी ने बाजार में पेश किया हुआ है, जिसका नाम BYD है यह कंपनी खास तौर से BYD Atto 3 को भी बाजार में पेश किया हुआ था जो की भारतीय बाजार में एकदम बहुत ही तगड़ा पहचान बना चूका है। BYD Seal नामक इलेक्ट्रिक कार में आपको 510 Km से लेकर 650 Km का माइलेज व इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस फ़ोन चार्जर जैसे अनेकों सुबिधा इसमें प्रदान किया गया है।
तो आइये मेरे प्यारे मित्रों इलेक्ट्रिक कार BYD Seal के बारे में थोड़ा विस्तार से पूरा जानकारी को प्राप्त कर लेतें हैं।
यह जरूर देखें:Girlfriend से भी हल्का हो गया Ola S1 X का बाजार में कीमत…..मिल रहा 69,999 रूपए में, सोना भिड़ा दो धीरे से
ओ भाई BYD Seal इलेक्ट्रिक कार का भारीतय बाजार में कीमत कितना है ?
BYD Seal इलेक्ट्रिक कार के कीमत की बात करें तो इसको कंपनी ने तीन वैरिएंट व चार कलर ऑप्शन में बाजार में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में Ex- शोरूम कीमत 41 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 53लाख रूपए तक जाता है। सेफ्टी के मामले में यह कार बहुत ही तगड़ा है क्योकि यह 5 सेफ्टी रेटिंग के द्वारा बाजार में पेश किया गया है।
Note:हाँ सबसे जरुरी बात हमेशा अपने ध्यान में रखियेगा की चाहे कोई भी इलेक्ट्रिक कार हो उसका कीमत शहर, शोरूम, डीलरशिप व राज्य के आधार पर तय किया जाता है तो इस इलेक्ट्रिक कार को लेने से पहले हम आपसे विनम्र निवेदन करेंगे की अपने नजदीकी BYD के शोरूम में चले जाइये, वहाँ आपको हर एक चीज़ पूरा अच्छे से जानने को मिल जायेगा।
इलेक्ट्रिक कार BYD Seal के बैटरी क्षमता व चार्जिंग के बारे में
जैसा की आप बहुत अच्छे से जानतें हैं की BYD Seal एक इलेक्ट्रिक कार है जिस वजय से कंपनी ने दो प्रकार के बैटरी वैरिएंट इसमें ऑफर किया हुआ है पहला 61.44 kWh का लिथियम आयन बैटरी और दूसरा 82.56 kWh लिथीयम आयन बैटरी दिया हुआ है।
कंपनी ने यह बोला है की मात्र 45 मिनट में बैटरी 0 से 80 % तक चार्ज हो जाता है, तो आप अपने सुबिधा – जनक व बजट के अनुसार जो चाहें उसे आप आसानी से लें सकतें हैं।
वैसे कौन – कौन से सुबिधा इस BYD Seal इलेक्ट्रिक कार में देखने को मिल जाता है ?
कंपनी ने आज के समय में लोगों के जरूरतों को बहुत ही बखूबी समझा है जिस वजय से इस कार में फीचर्स के तौर पर 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, दो वायरलेस फ़ोन चार्जर, वेन्टीलेटेड व हीटिड फ्रंट सीट, तथा इसके आलावा और भी कई प्रकार के चीज़ों को लगाया गया है जो की बहुत ही जरूरत मंद हैं।
लोगों का सुरक्षा का ध्यांन BYD Seal इलेक्ट्रिक कार में
खास तौर से भारत में इस समय रोड सेफ्टी बहुत ही जरुरी है क्योकि रोड दुर्घटना बहुत ही तेज़ी के साथ में हो रहा है जिस वजय से कंपनी BYD ने इस कार में सेफ्टी के तौर पर चौतरफा सेफ्टी कके लिए 360 deg कैमरा, इसोफिक्स चाइल्ड सीट, अधिक सेफ्टी के लिए ADAS, अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, लेन कीप असिस्ट व इसके साथ और भी कई तरीके चीज़ों को लगाया गया है।
यह जरूर देखें: Vivo Y200i 5G Launch Date In India: नया फोन खरीदने की सोच रहे है, जल्द लॉन्च होगा बजट सीरीज का धांसू स्मार्टफोन
यह जरूर देखें: Bipasha Basu New Look: बॉलीवुड की जानी मानी हिरोइन बिपाशा बसु ने नीली सिल्की साड़ी में ढाया कहर, देखे यहा
यह जरूर देखें: April 2024 Honda Amaze Offers or Discount…! मन बना के तुरंत डिस्काउंट में लेकर हो जाओ खाली, 83 हजार रूपए का Benefits