Vivo Y200i 5G Launch Date In India: नया फोन खरीदने की सोच रहे है, जल्द लॉन्च होगा बजट सीरीज का धांसू स्मार्टफोन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vivo Y200i 5G Launch Date In India: विवों ने अपने ग्राहकों को विवों Y200i 5G को चीन में लॉन्च कर बहुत बड़ी खुशखबरी दी। यह स्मार्टफोन विस्व समेत भारत में भी लॉन्च होने वाला है जिसपे आगे हमने जानकारी साझा की है। लॉन्च डेट जानने से पहले आपको बता दे की यह 5G स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 6.72-इंच डिस्प्ले, 6000 mAh बैटरी जैसे खूबियों से लैस है।

Vivo Y200i 5G Launch Date In India

यह समार्टफोन चीन में 20 अप्रैल 2024 को लॉन्च कर दिया गया है और 27 अप्रैल 2024 से सेल भी शुरू होजाएगा। भारत की बात करे तो खुफिया जानकारी के मुताबिक जाने माने टेक दिग्गजों ने बताया है की 17 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च (Vivo Y200i 5G Launch Date In India) किया जाएगा। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानने से पहले इसके कीमत के बारे में जान लेते है।

Vivo Y200i 5G Price In India

वीवो Y200i 5G स्मार्टफोन नीले, ग्लेशियर व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कुल तीन रंगों में लॉन्च किया गया है। तीन कलर ऑप्शन के साथ-साथ तीन वेरीअन्ट या मॉडल भी अलग-अलग कीमतों पर लॉन्च किए गए है, 8GB + 256GB वेरीअन्ट का कीमत 1599 युआन (₹18,800 करीब) है, 12GB + 256GB वेरीअन्ट का कीमत 1799 युआन (₹21,155 करीब) है, और 12GB+512GB वेरीअन्ट का कीमत 1999 युआन (₹23,505 करीब) है।

Vivo Y200i 5G Features

विवों Y200i 5G फीचर्स की बात करे तो सेल्फ़ी कैमरा पंच होल डिस्प्ले के साथ, लेफ्ट टॉप साइड में गोलाकार डुअल कैमरा और LED फ्लैश लाइट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर, चारों फ्लैट साइड डिजाइन आईफोन की तरह, डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट IP64 रेटिंग के साथ जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे इस बजट स्मार्टफोन में।

Vivo Y200i 5G Specifications

डिस्प्ले: 6.72 इंच (2408×1080 पिक्सेल) फुल एचडी+ एलसीडी स्क्रीन जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट है, जो सर्वोच्च 1800 निट्स चमक, 100% DCI-P3 और 107% NTSC कलर गैमट के साथ देखने को मिलेगा।

बैटरी और चार्जर: 6000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी जिसको फूल चार्ज करने 44 वाट अडैप्टर और टाइप-C केबल दिया गया है। बैटरी को लेकर कोई शिकायत नहीं आने वाला है क्योंकि जबरदस्त बैटरी बैकअप मिलेगा और जल्द ही फूल चार्ज होगा।

कैमरा: बैक साइड 50MP + 2MP (पोर्ट्रेट कैमरा) डुअल रेयर कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा। यह दोनों कैमरा डीसन्ट फोटो क्लिक करने में सक्षम है।

रैम और स्टोरेज: 8GB + 256GB | 12GB + 256GB | 12GB+512GB तीन मॉडल, मौजूदा रैम टाइप LPDDR4x और UFS 2.2 स्टोरेज टाइप है।

प्रोसेसर: ऑक्टा कोर Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और बेहतर ग्राफिक्स विजुअल के लिए Adreno 613 ग्राफिक्स प्रोसेसर शामिल किए गए है। यह प्रोसेसर सेटअप फोन को फास्ट एवं स्मूथ परफॉरमेंस प्रदान करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड वर्ज़न 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और यूजर इंटरफेस की बात करे तो कंपनी ने लेटेस्ट OS 4 भी शामिल किए है।

और भी जाने :-

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे में Vivo Y200i 5G Launch Date In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके। ऐसे डिस्काउंट ऑफर लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करके व्हाट्सएप्प परिवार के साथ जुड़े।

Leave a comment