Electric Scooter Ola S1 X Price and Mileage:Ola के मालिक भावेश अग्रवाल ने मार्च महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola के हर एक सेगमेंट पर FAME 2 सब्सिडी के तहत भारी – भरकम डिस्काउंट दिया हुआ था जिस वजय से लोगों ने Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही भारी – भरकम मात्रा में खरीदारी किया हुआ था। FAME 2 सब्सिडी तो समाप्त हो चूका 31 मार्च 2024 को ही लेकिन अप्रैल के महीने में Ola S1 X का दाम बहुत ही कम हो गया है। .
यदि आप बहुत ही कम दाम या फिर ऑफर में Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का सोच – विचार रहें थे तो आपके लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है, तो मेरे प्यारे मित्रों आइये Ola S1 X ऑफर सहित स्कूटर के भी बारे में जान लेते हैं।
ऑफर्स के समय इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 X का अप्रैल 2024 में कीमत
असल में कंपनी Ola ने अपने स्कूटर को कई सेगमेंट में बाजार में पेश किया हुआ है, यह उसके फीचर्स व बैटरी कैपेसिटी निर्भर करता है। Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 kWh वाले बैटरी कैपेसिटी का वर्तमान में दाम मात्र 69,999 रुपया है, वास्तव में यह दाम सिर्फ और सिर्फ अप्रैल 2024 तक ही सिमित रहेगा तो जितना जल्द हो सके आप इसको खरीद लीजिये।
यह जरूर देखें: झका – झक मिल रहा है 33 हजार रूपए तक का छूट……! Hyundai Aura कार पर, पकड़ के दबोच दीजिये मिले मौके पर
Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी क्षमता
जैसा की आप जानतें हैं Ola S1 X एक इलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारित है जिस – वजय से इसमें कंपनी में 2 kWh वाला बैटरी क्षमता प्रदान किया गया है। कंपनी का यह कहना है की बैटरी लगभग 4 घंटे से लेकर 5 घंटे में आसानी से चार्ज हो जायेगा।
ओ दोस्त जरा बताओ Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर कितने का माइलेज देगा ?
कंपनी Ola इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करती है की पूरा फुल चार्ज होने पर 95 Km का रास्ता नाप देगा, परन्तु सच में यह कुछ कम दुरी जायेगा, क्योकि यह माइलेज कंपनी कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 X का Top Speed व Colors ऑप्शन
Ola S1 X मात्र 4.1 secs में 0-40 Kmph का स्पीड पकड़ लेगा और इसका सबसे टॉप स्पीड 85 km/h है। यह स्कूटर आपको सात रंगों में देखने को मिल जाता है जो की प्रत्येक रंग एक से बढ़ के एक हैं।
स्कूटर Ola S1 X के बैटरी वारंटी के बार में
कंपनी Ola अभी – अभी अपने प्रिय ग्राहकों के लिए बैटरी वारंटी बढ़ा करके 8 साल या फिर 80,000 Km कर दिया हुआ है, और बोला है की जैसे ही कुछ भी बैटरी में बिगड़ता है आप हमारे पास आइये हम पूरा फ्री में सर्विस देंगे।
स्कूटर Ola S1 X में फीचर्स की सुबिधा
इस स्कूटर में फीचर्स के तौर पर कई प्रकार के चीज़ें देखने को मिलते जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ व wifi सिस्टम, नेविगेशन, रोडसाइड असिस्टेंस, USB चार्जिंग पोर्ट और इसके आलावा डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, व डिजिटल क्लॉक के आलावा और भी कई प्रकार के सुबिधा इसमें दिया गया है।
यह जरूर देखें: Hyundai Venue पर मिल रहा है 35 ,000 रूपए तक का छूट, चपके के उठा लो मौका का फायदा
यह जरूर देखें: April 2024 Honda Amaze Offers or Discount…! मन बना के तुरंत डिस्काउंट में लेकर हो जाओ खाली, 83 हजार रूपए का Benefits