April 2024 Hyundai Venue Offers: भाई लोग यदि आप सब April 2024 Hyundai Venue Offers का लाभ उठाना चाहतें हैं तो तुरंत अभी Hyundai के ऑफिसियल साइट पर जाकर एसयूवी Hyundai Venue को करें बुक या फिर अपने नजदीकी Hyundai के शोरूम में हिल जाइये, और तुरंत इस कार को ले लीजिये, क्योकि कंपनी ने इस पर 35,000 रूपए तक का छूट ऑफर कर रहा है।
यदि आप लम्बे समय से Hyundai Venue को ऑफर या डिस्काउंट पर खरीदने का सोच – विचार कर रहें थे तो आपके लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है।
Hyundai Venue पर मिल रहा है 35 ,000 रूपए तक का छूट
असल में इस समय भारत में प्रत्येक ऑटोमोबाइल कम्पनिया अपने – अपने कार पर कुछ न कुछ छूट ऑफर कर रहीं हैं जिस वजय से कंपनी Hyundai ने भी खास तौर से Hyundai Venue एसयूवी पर कुल 35,000 रूपए का छूट दिया हुआ है जिसमें की 25,000 रूपए कैश बेनिफिट्स व 10,000 रूपए एक्सचेंज बोनस है।
Note: सबसे जरुरी बात हमेशा अपने ध्यान में रखियेगा की छूट की यह राशि शहर, शोरूम, डीलरशिप व राज्य में अलग – अलग हो सकता है तो इसके पुस्टि के लिए आप एक काम करिये, चले जाइये अपने नजदीकी हुंडई के शोरूम में, वहाँ आपको हर एक जानकारी एकदम बड़ियाँ से मिल जायेगा।
यह जरूर देखें: Bipasha Basu New Look: बॉलीवुड की जानी मानी हिरोइन बिपाशा बसु ने नीली सिल्की साड़ी में ढाया कहर, देखे यहा
भाई Hyundai Venue का वैसे बाजार में क्या कीमत है ?
Hyundai Venue एसयूवी का बाजार में कीमत की बात करें तो कंपनी हुंडई ने इस कार को कुल 6 सबसे बड़े वैरिएंट व सात रंगो में बाजार में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसके दिल्ली में बेस वैरिएंट दाम 7.94 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 13.48 लाख रूपए तक जाता है।
इस एसयूवी में आपको ट्रांसमिशन मैन्युअल व आटोमेटिक दोनों देखने को मिल जाता है जो की फ्रंट व्हील ड्राइवर पर आधारित है और वहीं सीटिंग कैपेसिटी इस कार का 5 लोगों का है।
Hyundai Venue कार वैसे कितने का माइलेज या तो रेंज देता है ?
जैसा की हमने आपको बताया है की Hyundai Venue, ऑटोमैटिक व मैन्युअल ट्रांसमिशन में आता है जिसमें दोनों को मिलाकर कंपनी यह क्लैमेड करती है की पूरा 1 लीटर फ्यूल में लगभग 24.2 Km तक का दुरी बहुत ही आसानी से तय कर लेता है , परन्तु सचाई में यह कुछ कम दुरी जायेगा क्योकि यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है।
कौन – कौन सी सुबिधा देखने को मिलता है Hyundai Venue कार में
इस कार में आपको फीचर्स के तौर सबसे पहले तो 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टेड कार टेक व अलेक्सा व Google वॉयस सपोर्ट, 8 इंच सेमि डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, तथा इसके आलावा एयर पूरिफिएर, ऑटोमैटिक AC, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, सनरूफ व वायरलेस फ़ोन चार्जर जैसे खूब अधिक सुबिधा प्रदान किया गया है।
लोगों के सुरक्षा के लिए क्या – क्या चीज़ों को लगाया गया है Hyundai Venue एसयूवी में
आप सब तो एकदम बड़ियाँ से जानतें की भारत में इस समय रोड दुर्घटना बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है, जिस वजय से कंपनी कंपनी हुंडई ने इस कार में सेफ्टी के तौर पर 6 बड़ियाँ वाला स्टैण्डर्ड Airbags तथा उसके साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ( TPMS), पीछे के सेफ्टी के लिए रियर व्यू कैमरा व रियर पार्किंग सेंसर्स, टॉप लेवल सेफ्टी ADAS, लेन कीप असिस्ट जैसे और भी कई तरीके के चीज़ों को लगाया गया है।
यह जरूर देखें:April 2024 Honda Amaze Offers or Discount…! मन बना के तुरंत डिस्काउंट में लेकर हो जाओ खाली, 83 हजार रूपए का Benefits
यह जरूर देखें: TVS Apache और Honda SP 125 का जीना हाराम कर दिया …. Bajaj Pulsar 125 ,देखें कीमत मात्र इतना सा ही