Google Pixel 9 Pro Details In Hindi: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। हर रोज विवो, ओप्पो, रेडमी, रियलमी अपने तगड़े फीचर्स वाले फोन को मार्केट में पेश कर रहे है ताकि आपका दिल जीत सके ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी टेक दिग्गज गूगल भी कहा पीछे रहने वाले है। जी हा गूगल जल्द भारतीय बाजार में अपना स्मार्टफोन लाने वाला है जिसमें 108 MP कैमरा, 5500 mAh बैटरी जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। तो आज हम Google Pixel 9 Pro Details और Google Pixel 9 Pro Release Date In India के बारे में सारे आवश्यक जानकारी पे नजर डालेंगे।
Google Pixel 9 Pro Release Date In India
सबसे पहले आपको बात दे की गूगल का यह फोन अभी कही भी रिलीज नहीं हुआ है जी हा सूत्रों के हवाले से सूचना आई है की गूगल इसको जल्दी लाने का प्लैनिंग कर रहा है। ऐसे में गूगल पिक्सेल 9 प्रो रिलीज डेट इन इंडिया को लेकर जाने माने बड़े टेक दिग्गजो का कहना है की 3 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। यानि आपको धैर्य के साथ थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।
Google Pixel 9 Pro Price In India
गूगल पिक्सेल 9 प्रो प्राइस इन इंडिया को लेकर खबरे आ रहे की यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, इसका मतलब सारे लेटेस्ट फीचर मौजूद होंगे। ऐसें में टेक दिग्गजो ने कयास लगाया है की ₹67,990 कीमत पर कंपनी की तरफ से भारतीय बाज़ार लॉन्च किया जाएगा।
Google Pixel 9 Pro Details
कीमत और रिलीज तारीख जानने के बाद चलिए देखते है की इस गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन (Google Pixel 9 Pro Details) में ऐसा क्या खास है। तो हम आपको बताना चाहेंगे Google Tensor G3 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम, सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 108 मेगा पिक्सेल कैमरा, 5500 mAh पावरफूल बैटरी, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स और स्पेक्स दिखने वाले है। इतना ही नहीं बल्कि बहुत कुछ, जो नीचे दिए गए है।
Google Pixel 9 Pro Camera
आज के समय में कैमरा क्वालिटी एक महत्वपूर्ण विषय बन चुका है हर स्मार्टफोन में, ऐसे में गूगल 108 MP + 50 MP + 16 MP ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप जो 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और फ्रन्ट में 24 MP का प्राइमेरी सेल्फ़ी कैमरा के साथ डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टु फोकस, HDR, लगातार शूटिंग जैसे कैमरा फीचर्स से लैस होगा।
Google Pixel 9 Pro Display
गूगल पिक्सेल 9 प्रो डिस्प्ले के मामले में 6.65-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 1080 x 2400 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन, 396 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले जैसे फीचरो से लैस होगा। आपको बताना चाहेंगे की अभी इतनी ही जानकारी लीक हुई है डिस्प्ले को लेकर।
Google Pixel 9 Pro Processor
अक्सर आपको को हर फोन में मेडियाटेक या स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर देखने को मिलता है। लेकिन गूगल के इस स्मार्टफोन में आपको गूगल द्वारा निर्मित नोना कोर 3 GHz Google Tensor G3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा और Immortalis-G715 MC10 ग्राफिक्स। आपको बताना चाहेंगे की एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद होगा इस स्मार्टफोन में।
Google Pixel 9 Pro RAM & Storage
गूगल का यह स्मार्टफोन रैम और स्टोरज के मामले में भी किसी से कम नहीं क्योंकि आपको 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगा।
Google Pixel 9 Pro Battery & Charger
इस स्मार्टफोन का ऊर्जा स्रोत 5500 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी होगा और इसको चार्ज करने के लिए 100 वाट चार्जर और USB Type-C पोर्ट कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा।
और पढे:-
- 5000 mAh बैटरी, 8 GB RAM जबरदस्त Itel P55+ Camera Quality के साथ आ रहा सबको दहलाने, कीमत देख कर उड़ जाएंगे होश
- iPhone 13 Flipkart Sale In India 128GB: फ्लिपकार्ट पर मची लूट एप्पल आईफोन 13 हुआ सस्ता, घर लेजाये मात्र ₹26,147 में, जाने कैसे
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Google Pixel 9 Pro Details In Hindi, Google Pixel 9 Pro Price In India और Google Pixel 9 Pro Release Date In India के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।