iPhone 13 Flipkart Sale In India 128GB: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। जैसा की आपको पता है आईफोन 13 128GB 2021 (iphone 13 launch price in india) में ₹79,900 कीमत पर लॉन्च हुआ था, अभी फ्लिपकार्ट पर कीमत ₹52,999 है लेकिन आप लोगों के लिए बहुत बड़ी खुसखबरी है जी हा क्योंकि बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर शुरू हो गया है। अब आप के पास सही व्यक्त मौके का फायदा लेने के लिए क्योंकि ₹26,147 कीमत पर आप घर ले जा सकते है। अगर आप ऑफर का फायदा लेना चाहते है तो आपको यह पोस्ट अंत तक पढ़ना पड़ेगा क्योंकि iPhone 13 Flipkart Sale In India 128GB के साथ-साथ iPhone 13 Features And Specifications के बारे में सारे आवश्यक जानकारीया साझा किये गए है।
iPhone 13 Flipkart Sale In India 128GB
आपको बता दे आईफोन 13 काफी ग्राहकों को पसंद आया था जिसके वजह से खूब बिका, अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन बजट कीमत पर लेना चाहते है तो यह स्मार्टफोन बेस्ट होगा क्योंकि आईफोन 14 के भी स्पेक्स है मौजूद है iPhone 13 (128GB) में और अभी फ्लिपकार्ट पर भारी छूट मिल रहा है। तो चलिए बिना विलंब किये आपको बता दे की यह एक्सचेंज ऑफर (iphone 13 exchange offer flipkart) iPhone 13 Mini को एक्सचेंज करने पर है जिससे आपका ₹33,753 बचेगा और ₹26,147 कीमत पर आईफोन 13 ले सकते है। इतना ही नहीं यह एक्सचेंज ऑफर iPhone 11 (64GB) वेरीअन्ट पर भी है, एक्सचेंज करने पर आईफोन 13 ₹36,900 कीमत indiaistore.com(एप्पल का आधिकारिक डिस्ट्रिब्युटर वेबसाईट) पर मिल जाएगा। यानि की दो आईफोन (iPhone 13 Mini & iPhone 11 (64GB)) पर यह एक्सचेंज ऑफर चल रहा है। इस ऑफर के कीमतों को नीचे टेबल में सही से बताया गया है।
iPhone 13 (128GB) | ₹59,000 |
Discount | ₹6901 |
Exchange Value | ₹27,150* |
Packaging Fee | ₹99 |
Pickup Charges | ₹199 |
Total Price | ₹26,147 |
iPhone 13 (128GB) | ₹59,000 |
Instant Store Discount | ₹5000 |
Instant Cashback | ₹1000 |
Net Effective Price | ₹53,900 |
Exchange Value | ₹13,000 |
Exchange Bonus | up to ₹4000 |
Total Price | ₹36,900 |
iPhone 13 Features And Specifications
अब तक आपको ऑफर से सम्बन्धित विशेष जानकारी समझ आ चुकी होगी ऐसे में एक बार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर भी नज़र डालना जरूरी है क्योंकि इस प्रीमियम स्मार्टफोन में आईफोन 14 के भी फीचर्स मौजूद है। तो आपको iPhone 13 में 6.1-इंच का स्क्रीन साइज़ सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, 128GB इन्टर्नल स्टोरेज, 12MP फ्रन्ट कैमरा, 5G कानेक्टिविटी और A15 Bionic Chip जैसे कई फीचर्स और स्पेक्स से लैस है और लाल, नीला, हरा तीन रंगों (iphone 13 color options in india) के विकल्प के साथ देखने को मिलेगा । जिनपर नीचे एक-एक करके विस्तारपूर्वक बात की गई है तो लेने से पहले जरूर देखे।
iPhone 13 Display
iPhone 13 Display में आपको 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले जिसका रेसोल्यूशन 2532 x 1170 Pixels और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ-साथ HDR Display, True Tone, Wide Colour (P3), Haptic Touch, 20,00,000:1 Contrast Ratio (Typical), 800 nits max Brightness (Typical), 1,200 nits max Brightness (HDR), Fingerprint-resistant Oleophobic Coating, Support for Display of Multiple Languages and Characters Simultaneously जैसे डिस्प्ले फीचर्स भी मौजूद है।
iPhone 13 Camera Quality
आईफोन 13 कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो आपको 12MP + 12MP डूअल रेयर कैमरा और 12MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ फूल एचडी विडिओ रिकॉर्डिंग, 4k विडिओ रिकॉर्डिंग के साथ और भी अन्य कैमरा फीचर्स देखने को मिलेगा।
iPhone 13 Processor
आईफोन 13 प्रोसेसर पर नज़र डाल जाए तो आपको iOS 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम, A15 Bionic Chip (iphone 13 processor chip) और हेक्सा कोर CPU के सेटअप में देखने को मिलेगा।
iPhone 13 Storage Ram
जैसा की यह फोन 128GB वेरीअन्ट के नाम से बहुत लोकप्रिय है ऐसे मे 128GB का स्टोरेज और 4GB RAM देखने को मिलेगा जो फोन को मीडिया फाइल्स और एप्पस को आसानी से चलने और रखने में सहजता प्रदान करता है। लेकिन इसके और वेरीअन्ट जैसे 256GB ₹62,999 कीमत और 512GB ₹82,999 कीमत पर उपलब्ध है।
iPhone 13 Battery Capacity
कोई भी फोन हो बेहतर बैटरी का होना अति आवश्यक है ऐसे में 3240 mAh पावरफूल बैटरी जो अच्छा बैकअप देगी फूल चार्ज होने पर। और चार्ज करें के लिए 20W (वाट) का चार्जर दिया गया है।
और पढे :-
- Tecno Spark 20 Camera Quality And Price: iPhone की बैंड बजाने आया लग्जरी लुक वाला धांसू स्मार्टफोन, देखे यहा
- Top 5 Xiaomi Upcoming Smartphone In India With Android 14 Under ₹30,000: मार्केट को दहलाने या रहे रेडमी के घातक फोन!
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे iPhone 13 Flipkart Sale In India 128GB, iPhone 13 Features And Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।