बमचिक ऑफर्स में मिल रहे Hero Splendor Plus को लाइए सिर्फ ₹ 2,515 दाम पर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Hero Splendor Plus: नव वर्ष 2024 के जनवरी माह के समाप्ति पर प्रत्येक ऑटोमोबिएल कम्पनियाँ अपने – अपने बाइक पर जबरजस्त ऑफर्स लेकर आ रही हैं। इसी को ध्यान में रकते हुए भारत की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन कंपनी Hero भी अपने बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस पर जबरजस्त छूट दे रही है। ऐसे में यदि आप पहले से ही इस बाइक को खरीदने के लिए मन बना रहे थे तब आप के लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है बाइक को खरीदने का।

तो आइये मित्रों Hero Splendor Plus Offers से जुड़े जानकारी जैसे EMI, Price , Discount और बाइक के Features के बारे में जान लेते हैं।

Hero Splendor Plus EMI and Price:

हीरो स्प्लेंडर प्लस के यदि कीमत की बात करें तो इसका दिल्ली बाजार में ऑन रोड कीमत Rs.75,141 – 77,986 रुपये हैं। और उसके साथ – साथ हीरो कंपनी द्वारा इस बाइक को 2,515 रुपये प्रति महीना के दर से EMI पर भी दिया जा रहा है। हीरो स्प्लेंडर प्लस के इ एम आई से जुड़ें और जानकारी को यदि आप जानना चाहते हैं तो सीधे आप हीरो के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाइए और वहाँ पर आपको पूरी जानकारी सही तरीके से मिल जाएगी।

कृपया ध्यान दें: किसी भी बाइक का मूल्य शोरूम हुआ। राज्य में अलग अलग होता है तो हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक से जुड़े कीमत वो उसके अलावा कोई और भी चीजों को यदि आप गहराई में जानना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी हीरो के शोरूम पर विजिट करके पूरा सही तरीके से जानकारी को जानें।

हीरो स्प्लेंडर प्लस Features:

Hero Splendor Plus Offers के समय एक सर्वोत्तम फीचर्स वाले सुबिधा बाइक को खरीदने का बहुत ही लॉजवाब अवसर है। हीरो कंपनी द्वारा इस बाइक के फीचर के तौर पर एकदम बेहतरीन व्यवस्था प्रदान की गई है जिसमें कि एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, बॉडी ग्राफ़िक्स, पैसेंजर फुटरेस्ट, तथा इसके अलावा और कई सारी ऐसी बेहतरीन सुविधाएं दी गई है जो कि चालक को किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं होने देता।

हीरो स्प्लेंडर प्लस Colors:

हीरो स्प्लेंडर प्लस सबसे सुंदर व सजीले रनवे मार्केट में भारत के प्रत्येक हीरो के शोरूम में आप सब को अवेलेबल मिल जायेगा। आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी रंग को चुन सकते हैं। वह रंग नीचे नियमित रूप से टेबल में दिए गए हैं।

हीरो स्प्लेंडर प्लस Colors
BLACK GREY STRIPE
FORCE SILVER
SPORTS RED BLACK
BLACK RED PURPLE
BLUE BLACK

हीरो स्प्लेंडर प्लस Engine and Transmission:

हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक की क्षमता 97. 2 cc का है जिसमे की 4 स्टोक सिंगल सिलिंडर दिया गया है। इंजन के द्वारा 8. 02 PS का अधिकतम क्षमता के साथ 8000 आरपीएम पर रोटेट करता है तथा इसके द्वारा मैक्सिमम टार्क 8. 05 Nm का उत्पन्न किया जाता है जो की 6000rpm के साथ जुड़ा गया होता है। यह प्रक्रिया इंजन को एक सही पेश देने में पूरा तरीके से समर्थ है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस Mileage:

यह बाइक एक लीटर फ्यूल में 80. 6 किलोमीटर की दुरी तय कर लेता है। इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9. 8 लीटर हैं।

हीरो स्प्लेंडर प्लस Brakes And Suspension:

हीरो कंपनी द्वारा स्प्लेंडर प्लस बाइक के ब्रेक सस्पेंशन को दोनों एकदम ही बेहतरीन बनाया गया है। इसके फ्रंट पहिये में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेन्शन व स्विंगआर्म विथ 5 स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक सस्पेंशन की सुविधा प्रदान की गई है। तथा ब्रेक के तौर पर इसमें फ्रंट में वह रियर में ड्रम दिया गया है इस तरीके के ब्रेक व सस्पेंसन इस स्प्लेंडर प्लस बाइक को प्रत्येक स्थिति में संभालने हेतु तथा इस पर बैठे यात्री लोगों को हर एक स्थिति में आराम की अनुभव प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: लाखों की जमा हो गयी भीड़ Suzuki V-Strom 800DE को देखने के लिए, इसके लल्लनटॉप लुक पर हो गए फिदा सब

यह भी पढ़ें: Hero Xtreme 125R लॉन्च होते, Look और Features से तहलका मचा कर रख दिया

Leave a comment