80 Km का माइलेज देकर Hero Splendor Plus बना गाड़ियों का राजा, चलेगा रोड पर एकदम सीना तान के

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Hero Splendor Plus Range or Mileage: यदि आप कम बजट में ऐसे बाइक का तलाश कर रहें हैं जो की स्पोर्टी लुक, फीचर्स के साथ – साथ एक बहेतरीन माइलेज भी दे तो ऐसे में आपके लिए Hero Splendor Plus बहुत सही ऑप्शन है। Hero Splendor Plus बाइक में आपको जोरदार माइलेज और उसके साथ – साथ कई फीचर्स कंसोल जैसे कई फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। तो यदि आप Hero Splendor Plus बाइक के परफॉरमेंस और लुक व माइलेज को देखकर उसको खरीदना चाहतें हैं तो आइये इस बाइक से जुड़े प्राइस, फीचर्स, माइलेज और परफॉरमेंस से जुड़े जानकारी को एकदम पूरा विस्तार से जान लेते हैं।

Hero Splendor Plus का बाजार में कीमत

हीरो द्वारा निर्मित किये गए दो पहिया वाहन Hero Splendor Plus का दिल्ली बाजार में On – Road कीमत 75 हजार से शुरू होकर 78 हजार रुपये तक जाता है। और कंपनी Hero ने इस बाइक को तीन अलग – अलग वैरिएंट के आधार पर लॉन्च किया गया है। वैरिएंट के आधार पर कीमत को जानने हेतु सीधे आप Hero के ऑफिसियल साइट पर विजिट करें।

कृपया ध्यान दीजिये: किसी भी बाइक का कीमत शोरूम व राज्य में बिलकुल अलग – अलग होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन या राज्य के टैक्स के आधार पर तय किया जाता है तो यदि आप Hero Splendor Plus बाइक के कीमत और EMI राशि तथा इसके आलावा और भी चीज़ों के बारे में एकदम विस्तार से जानना चाहतें हैं तो सीधे आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये वहाँ आपको हर एक जानकारी एकदम विस्तार से मिल जायेगा।

धाकड़ माइलेज Hero Splendor Plus का

कंपनी हीरो यह क्लैमेड करती है की Hero Splendor Plus बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 80 Km तक का माइलेज देता है। लेकिन आप अपने से मानकर चलिए की 70 Km से 80 Km तक का दुरी बड़े ही आसानी से तय कर सकता है।

Hero Splendor Plus बाइक का फीचर्स

इस बाइक में फीचर्स एकदम खासतौर से दिया गया है जिसमे की इंटीग्रेटेड ब्रैकिंग सिस्टम, एनालॉग (ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर), जैसे अनेकों सुबिधायें प्रदान की गया गया जिससे की बाइक चलने वाले व्यक्ति की हर एक जरूरत बड़े ही आसानी से पूरा हो सके।

Hero Splendor Plus रंगो में लॉन्च

कपंनी ने 7 सबसे सुन्दर और सजीले रंगों में लॉन्च किया हुआ है जिसको की व्यक्ति दूर से देखते है तुरंत इसके तरफ मोहित हो जाते हैं वह सात रंग निचे निम्नलिखित रूप से निचे टेबल में दर्शाया गया है।

Hero Splendor Plus में लगाया गया इंजन

Hero Splendor Plus का इंजन बहुत ही शानदार है क्योकि इसमें 4 स्टॉक एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो की 8.02 PS @ 8000 rpm का मैक्सिमम पावर और 8.05 Nm @ 6000 rpm का टार्क जेनेरेट करता है। और उसके साथ – साथ इसका इंजन 98 cc का बना हुआ है।

Hero Splendor Plus

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक बाइक Tork Kratos R पर मिल रहा 23700 का धमाका वाला बेनिफिट्स , तो तुरंत अभी करें बुक

यह भी पढ़ें: बल्ले – बल्ले Vida V1 Plus आ गया Ola का पैंट गीला करने, फुल चार्ज में देगा 100 का माइलेज

Leave a comment