Hero Xtreme 125R Vs Bajaj Pulsar NS 125: अच्छा इन दोनों बाइक के कीमत, माइलेज ,फीचर्स और परफॉरमेंस क्या अंतर है ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Hero Xtreme 125R Vs Bajaj Pulsar NS 125: आज के समय में 125 cc बाइक का खींच बहुत तेज़ी से हो रहा है क्योकि यह बाइक यह आपको उचित भाव में बड़ियाँ माइलेज के साथ , व उचित फीचर्स में मिल जायेगा , उसी 125 cc बाइक का जिक्र करते हुए हम बात कर रहें हैं Hero Xtreme 125R Vs Bajaj Pulsar NS 125 बाइक के बारे में। यदि आप इन दोनों बाइक में से किसी भी बाइक को लेने के लिए प्राइस, माइलेज, फीचर्स और अन्य जानकारी को जानना चाहतें हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत मददगार शाबित हो सकता है।

तो मित्रो आईये Hero Xtreme 125R Vs Bajaj Pulsar NS 125 बाइक से जुड़े हर एक चीज़ों को एकदम विस्तार से जान लेते हैं।

Hero Xtreme 125R Vs Bajaj Pulsar NS 125 बाइक का बाजार में कीमत

Hero Xtreme 125R Price: Xtreme 125R बाइक को कंपनी ने दो वैरिएंट में लॉन्च किया हुआ है जिसके पहले वैरिएंट का दाम 95,000 और वहीं दूसरे वैरिएंट का दाम 99,500 रुपये होता है। साथ ही इस बाइक का वजन 136 kg होता है।

Bajaj Pulsar NS 125 Price: पल्सर NS 125 मार्किट में केवल और केवल एक वैरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसका दिल्ली में Ex – showroom कीमत 1.05 लाख रुपये होता है। इस बाइक को संभवत चार रंगो में लॉन्च किया गया है और इसका वजन भी 144 kg है।

कृपया ध्यान दें: किसी भी बाइक का कीमत शोरूम व राज्य में बिलकुल ही भिन्न होता है क्योकि कीमत हमेशा शोरूम के लोकेशन और राज्य के टैक्स के आधार पर निर्धारित किया जाता है तो यदि आप Hero Xtreme 125R और Bajaj Pulsar NS 125 दोनों बाइक के कीमत व EMI राशि को एकदम विस्तार से जानने के लिए नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें।

हीरो Xtreme 125R Vs बजाज पल्सर NS 125 का माइलेज

Hero Xtreme 125R Mileage: कंपनी इस बाइक के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करती है की पूरा फुल चार्ज होने पर Hero Xtreme 125R लगभग 66 Km तक का दुरी तय करेगा। लेकिन यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है आप मानकर चलिए की लगभग 55 Km से 60 Km तक का दुरी बड़े ही आसानी से तय कर सकता है।

Bajaj Pulsar NS 125 Mileage: Pulsar NS 125 के माइलेज की बात करें तो यह 1 लीटर फ्यूल में लगभग 64.75 Km दुरी तक जा सकता है।वैसे हम आपको बता दें की यह माइलेज कंपनी द्वारा क्लैमेड किया गया है। रोड पर चलते समय यह कुछ कम का एवरेज दे सकता है।

हीरो Xtreme 125R Vs बजाज पल्सर NS 125 फीचर्स के बारे में

Hero Xtreme 125R Features: इस समय के दौर को देखते हुए इस बाइक में फीचर्स के तौर पर डिजिटल कंसोल ( डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर) जैसे अनेको सुबिधा प्रदान किया गया है जिससे की बाइक चलाने वाले व्यक्ति का जरूरत आसानी से पूरा हो सकता है।

Bajaj Pulsar NS 125 Features: वहीं Pulsar NS 125 बाइक में फीचर्स के तौर पर कंबाइन ब्रैकिंग सिस्टम, डिजिटल कंसोल ( स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, टैकोमीटर, ओडोमीटर), और इसके आलावा और भी चीज़ों को लगाया गया है जिससे की बाइक चालक के जरुरी का काम आसानी से पूरा हो सकता है।

हीरो Xtreme 125R Vs बजाज पल्सर NS 125 का इंजन

Hero Xtreme 125R Engine: Xtreme 125R बाइक का इंजन 124.7 cc का बना हुआ है जो की 11.55 PS का पावर क्षमता और 10.5 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। और वहीं टॉप स्पीड की बात करें तो मात्र 5.9 सेकंड में 0-60kmph का रफतार पकड़ लेता है।

Bajaj Pulsar NS 125 Engine: बजाज पल्सर NS 125 का इंजन 124.45 cc का बना हुआ है जिसका kerb वजन 144 kg और वहीं इसका अधिकतम पावर क्षमता 11.99 PS का होने पर 8500 rpm रोटेट करता है।

यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar N 150 Vs TVS Apache 160 2V: जानिए परफॉरमेंस फीचर व माइलेज में कौन बाप हैं?

यह भी पढ़ें: TVS iQube ST VS Ather 450 X: दनादन माइलेज , फीचर्स व लुक में कौन है माहिर जरा एक नजर तो फेरिये

Leave a comment