Honor Magicbook X14 Review: डेल, एचपी का हालत हुआ पंचर ऑनर ने लॉन्च किया Intel Core i5 प्रोसेसर वाला सस्ता लैपटॉप

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Honor Magicbook X14 Review India: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप एक बेहतरीन लैपटॉप खरीदने का सोच रहे है तो आपको बता दे की ऑनर ने भारत में अपना दमदार लैपटॉप लॉन्च किया है जो डेल, एचपी और अन्य ब्रांड को टक्कर दे रहा है। तो आज हम इस पोस्ट में Honor Magicbook X14 Review, Honor Magicbook X14 Amazon और सारे स्पेक्स एक बारे में जानकारी साझा करेंगे। लेने से पहले इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे।

Honor Magicbook X14 Launch Date In India

आपको बता दे की ऑनर मैजिकबुक x14 को 21 अप्रैल 2023 के दिन भारतीय बाजार में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया था। ऐसे में हम बताना चाहेंगे की इस लैपटॉप को लोगों की तरफ से बेस्ट रीस्पान्स मिला है। और 2024 में भी ट्रेंड कर रहा है क्योंकि कंपनी ने दमदार फीचर्स डाले है।

Honor Magicbook X14 Amazon

Honor Magicbook X14 Price In India ऐमज़ान अनलाइन स्टोर पर Intel Core i5 प्रोसेसर वाले का कीमत ₹51,990 और Intel Core i3 प्रोसेसर से लैस वेरीअन्ट का कीमत ₹37,621 है। तो चलिए देखते है की क्या कुछ नया और खास है ऑनर मैजिकबुक x14 लैपटॉप में, जिसके वजह से 2024 में भी अपना दबदबा कायम कर रखा है।

Honor Magicbook X14 Review

Honor Magicbook X14 Review की बात करे तो अनलाइन स्टोर ऐमज़ान के मुताबिक 4.2 स्टार रेटिंग 537 लोगों द्वारा दिया जा चुका है। क्योंकि Honor Magicbook X14 Specifications के मामले में 8 GB रैम, 14-इंच स्क्रीन साइज़, 65 वाट फास्ट Type-C चार्जर, 12वे जनरेशन का इंटेल कोर i5 और i3 प्रोसेसर, फिंगरप्रिन्ट पावर बटन के साथ लैस है।

—Honor Magicbook X14 Youtube

आपको बताना चाहेंगे की यह लैपटॉप दो रंगों में आता है जो की स्पेस ग्रे एवं मिस्टिक सिल्वर है, और प्रीमियम एल्युमिनियम मेटल बॉडी प्लास्टिक बॉडी के जगह पर मौजूद है। इतना ही नहीं आगे इसके बैटरी, चार्जर, कैमरा, प्रोसेसर, रैम एवं स्टोरेज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की गई है।

Honor Magicbook X14 Display

कोई भी लैपटॉप हो बेहतर डिस्प्ले का होन अति आवश्यक होता है। क्योंकि अक्सर लैपटॉप को स्टूडेंट्स और पेशेवर लोग ही खरीदते है। तो ऐसे में आपको बताना चाहेंगे की 14-इंच स्क्रीन साइज़, 1920 x 1080 पिक्सेल का रेसोल्यूशन, फूल एचडी IPS Anti-Glare डिस्प्ले और 4.5 mm अल्ट्रा-स्लिम बेज़ेल्स देखने को मिलेंगे इसके डिस्प्ले फीचर्स के अंदर।

Honor Magicbook X14 Camera

आज कल लैपटॉप में भी मोबाईल के तरह कैमरा महत्वपूर्ण फीचरो में शामिल हो गया है। ऐसे में कंपनी ने 720P एचडी वेबकैम दिया है। और आपको बता दे की बैकलिट कीबोर्ड भी है।

Honor Magicbook X14 Processor

ऑनर मैजिकबुक x14 प्रोसेसर की बात करे तो Intel Core i5-12450H (12वा जनरेशन) / 2.0 GHz बेस स्पीड, 4.4 GHz मैक्स स्पीड, 8 कोर, 12 थ्रेड, इंटेल UHD ग्राफिक्स (‎GDDR4) और Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा।

Intel Core i3-10110U (10वा जनरेशन) 2.0 GHz बेस स्पीड, 4.4 GHz मैक्स स्पीड, 2 कोर, 4 थ्रेड, इंटेल UHD ग्राफिक्स (‎GDDR4) और Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम इसमे भी देखने को मिलेगा।

Honor Magicbook X14 8/512 & 8/256

Honor Magicbook X14 रैम और स्टोरेज की बात करे तो कंपनी ने दो विकल्प में अलग कीमत पर लॉन्च किया है। जो नीचे टेबल में दिए गए है।

Laptop Variant RAM / Storage Price
Intel Core i5-12450H 8GB ‎LPDDR4X / 512GB PCIe NVME SSD₹51,990
Intel Core i3-10110U8GB ‎LPDDR4X / 256GB PCIe NVME SSD₹37,621
एक महत्वपूर्ण जानकारी- दोनों लैपटॉप के रैम को आप 16GB बढ़वा सकते है।

Honor Magicbook X14 Battery Life

कंपनी ने इस लैपटॉप में 56 Wh बैटरी जो फूल चार्ज हो ने पर 12 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगा। Honor Magicbook X14 Charger की बात करे तो 65 वाट का चार्जर USB Type-C पोर्ट के साथ में उपलब्ध है। इस लैपटॉप की सबसे बड़े खसियतों में इस बैटरी लाइफ है।

Note: ये सारे जानकारी ऐमज़ान पर उपलब्ध लैपटॉप के है जिसे आप अभी खरीद सकते है। आपको और किसी अलग आनलाइन स्टोर पर फीचरो में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है।

और पढे :-

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Honor Magicbook X14 Review India और Honor Magicbook X14 Specifications  के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment