Honor Magicbook X16 Pro Full Specifications: ऑनर ने मैजिकबुक X14 प्रो और X16 प्रो भारत में लॉन्च करने का घोषणा कर दिया है और सारे फीचर्स डिजाइन के साथ ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड किए जा चुके है। लेकिन हम इस पोस्ट में ऑनर मैजिकबुक X16 प्रो के फीचर्स एवं फूल स्पेसिफिकेशन्स की बात करेंगे कीमत के साथ। आपको बता दे की इस लैपटॉप में Intel Core i5 13वे जेनरैशन का लेटेस्ट प्रोसेसर मौजूद है। यदि लैपटॉप खरीदने का सोच रहे है तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे।
Honor Magicbook X16 Pro Full Specifications
ऑनर मैजिकबुक X16 प्रो फूल स्पेसिफिकेशन्स या फीचर्स के अंतर्गत IPS LCD एंटी-गलेयर डिस्प्ले, विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, फिंगरप्रिंट सेन्सर, बैकलिट कीबोर्ड, Intel® Core™ i5-13500H प्रोसेसर, 16GB RAM, 60Wh बैटरी, नाहमीक गेमिंग औडियो जैसे खूबिया देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं बल्कि आगे हमने हर स्पेक्स एवं फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया तो जरूर देखे।
Honor Magicbook X16 Pro डिस्प्ले
इस लैपटॉप का डिस्प्ले सबसे खास है क्योंकि ब्लू लाइट से सुरक्षा के लिए TÜV Rheinland प्रमाणित है। 16-इंच का IPS LCD एंटी-गलेयर डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेसोल्यूशन 1920*1200 पीक्सेल्स, 142 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 300 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
Honor Magicbook X16 Pro प्रोसेसर
यह लैपटॉप सबसे उन्नत प्रोसेसर स्पेक्स से लैस है। जी हा बिल्कुल कंपनी ने इंटेल कोर i5 13वे (13500H) जेनरैशन के प्रोसेसर से लैस किया है जिसमे 12 कोर 16 थ्रेड मौजूद है। इस प्रोसेसर का मैक्समम स्पीड 4.7GHz है और साथ में गेमिंग एवं वीडियोज़ स्ट्रीमिंग या शानदार ग्राफिक्स विजुअल का आनंद लेने के लिए Intel Iris Xe ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है।
Honor Magicbook X16 Pro बैटरी
ऑनर ने इस लैपटॉप को जबरदस्त बैटरी बैकअप प्रदान करने के लिए 60Wh का लिथीअम पॉलीमर बैटरी दिया है जिसे फूल चार्ज करने में 1.5 घंटे लगते है और बैटरी लाइफ की बात करे तो 11 घंटे तक 1080P विडिओ प्लेबैक मिलता है। यानि नॉर्मल यूज पे 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा।
Honor Magicbook X16 Pro RAM और SSD
यह लैपटॉप बड़े साइज़ के सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन और मीडिया फाइल्स को आसानी से चला और स्टोर कर सकता है क्योंकि 16GB का LPDDR4x रैम और 512GB का SSD मौजूद है। सबसे खास बात यह है की डुअल स्लॉट SSD है जिसके तहत आप 1TB तक SSD बढ़वा सकते है, परंतु रैम नहीं।
Honor Magicbook X16 Pro कैमरा
किसी भी अनलाइन मीटिंग या क्लास को आसानी से अटेन्ड करने के लिए 720p का HD कैमरा मौजूद है। आपको बता दे की फूल साइज़ बैकलिट कीबोर्ड और पावर ऑन ऑफ बटन पे फिंगरप्रिंट सेन्सर मौजूद है।
Honor Magicbook X16 Pro कीमत और लॉन्च डेट
आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने अपने ऑफिसियल वेबसाईट पर सारा डाटा फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स से संबंधित अपलोड कर दिया है और साथ में यह भी घोषणा किया की ऐमेज़ान शॉपिंग स्टोर पे सेल शुरू होगा। लेकिन कीमत और लॉन्च डेट को लेकर अभी भी चुप्पी बनाई हुई है, ऐसे में टेक दिग्गजों का कहना है की मार्च के आखरी सप्ताह तक लॉन्च कर दिया जाएगा और कीमत ₹50,000 से कम होगा।
यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Honor Magicbook X16 Pro Full Specifications & Price के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।