जानिए कौन है सबसे जानदार Hyundai Creta Facelift Vs Kia Saltos, 2024 में हो सकता है आमने-सामने का मुकाबला

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Hyundai Creta Facelift Vs Kia Saltos में वर्ष 2024 में एक बहुत बड़ी टक्कर होने वाली है, इसके स्पेसिफिकेशन्स से सम्बंधित चीज़ों को लेकर। अभी कुछ समय पहले हुंडई ने अपने कार क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्शन लांच किया है। ऐसे में आप यदि Hyundai Creta Facelift Vs Kia Saltos के फीचर्स, प्राइस और मॉडल को लेकर बहुत कंफ्यूज हैं, तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ें आपका हर एक सन्धेय दूर हो जायेगा ।

Hyundai Creta Facelift Vs Kia Saltos Specifications

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट Vs किया सेल्टो की स्पेसिफिकेशन के बारे में निम्नलिखित रूप से टेबल में दर्शाया गया है उसे जानने हेतु टेबल को ध्यानपूर्वक पड़े और दी गई जानकारी को जाने.

AspectKia SeltosCreta [2023-2024]
Price Range (Ex-showroom)Rs. 10.90 – 20.30 Lakh*Rs. 12.84 – 23.37 Lakh
On-Road Price (Lucknow)View Price Breakup
EMI for 5 YearsRs. 21,032
Engine (इंजन)1482 cc – 1497 cc1482 cc – 1497 cc
Power113.42 – 157.81 bhp113.18 – 157.57 bhp
Torque (टॉर्क) 253Nm – 250Nm253Nm – 143.8Nm
Seating Capacity55
Drive Type2WD2WD
Mileage 17.0 – 20.7 kmpl17.4 – 21.8 kmpl

यह पढ़ें: Top Model Mahindra XUV 700 Facelift Mileage And Price in Lucknow: महिन्द्रा ने बनाया धाकड़ अब कोई नहीं कर सकता मुकाबला

Hyundai Creta Facelift Safety And Interior:

Hyundai Creta Facelift मे इंटीरियर फीचर के तौर पर एक बहुत ही लाजवाब व्यवस्था प्रदान की गई है जिसमें कि ड्यूल इंटीग्रेटेड 105 इंच इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, ड्यूल ज़ोन एयर कंडीशनिंग, पैनारोमिक सनरूफ, तथा इसके साथ- साथ वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और सेफ्टी के तौर पे सबसे महत्वपूर्ण चीज़ 6 Airbags, 360 डिग्री कैमरा , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (EBS) टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम तथा उसके आलावा ADAS जैसी उच्चतम व्यवस्था प्रदान की गई है जो की आज के समय में बहुत ही ज्यादा आवश्यक होती है और यह सुविधा सिर्फ महंगे से महंगे कारों मे मिलती है ।

Hyundai Creta FaceliftFeatures
Infotainment Display SizeDual integrated 10.25-inch displays (one for infotainment, one for instrumentation)
Connected Car TechnologyYes
Dual-zone Air ConditioningYes
Sound System8-speaker Bose sound system
Panoramic SunroofYes
Wireless Phone ChargingYes
Power-adjustable Driver’s Seat8-way power-adjustable driver’s seat
Ventilated Front SeatsYes
Safety FeaturesSix airbags, 360-degree camera, electronic stability control, tyre pressure monitoring system, ADAS (Advanced Driver Assistance Systems)

Kia Saltos Safety And Interior:

Kia Saltos भी फीचर के मामले में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अप से कम नहीं है इसमें भी फीचर के तौर पर सबसे शानदार व्यवस्था प्रदान की गई है जिसमें की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम(ABS), एयर कंडीशनर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलाहि विल्स, तथा इसके साथ- साथ मल्टिफंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसी उच्चतम व्यवस्था प्रदान की गई है।

Kia SeltosFeatures
Power SteeringYes
Power Windows FrontYes
Anti-Lock Braking SystemYes
Air ConditionerYes
Driver AirbagYes
Passenger AirbagYes
Automatic Climate ControlYes
Alloy WheelsYes
Multi-function Steering WheelYes

हम आशा करते हैं कि आपको दी गई जानकारी उचित निर्णय लेने में बहुत ही मदद करेगी तथा आप इस जानकारी को अपने दोस्तों में और अपने लोगों में सही रूप से बाटेंगे तथा उनको भी प्रत्येक चीज का से जागरूक करेंगे .

Hyundai Creta Facelift Vs Kia Saltos

Leave a comment