Hyundai Verna Discount: नए वर्ष 2024 के जनवरी समाप्ति को लेकर ऑटोमोबाइल की प्रत्येक कंपनियां अपने अपने कारों पर बंपर छूट लेकर आई हुई है। उसी के सिलसिले में हुंडई ने यह निर्णय किया है कि वह अपनी कार Hyundai Hyundai Verna Discount भरपूर मात्रा में दे रहा है। ऐसे में यदि आप पहले से ही कार को खरीदने के बारे में सोच रहे थे तो यह बहुत सही समय है उचित दाम पर इस कार को खरीदने का। हुंडई मार्किट में चार वैरिएंट EX, S, SX और SX(O) में अवेलेबल है।
तो आइये दोस्तों Hyundai Verna Discount के Price, Features, Performance और Safety के बारे में पूरा सही तरीके से जान लेते हैं।
Hyundai Verna Discount:
छूट के इस त्योहार पर हुंडई ने अपने कार हुंडई वरना पर ₹15000 तक का डिस्काउंट दे रहा है। Hyundai Verna Discount के बारे में और गहराई तक जानना चाहते हैं तो वो हुंडई की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके छूट से जुड़े पुरे जानकारी को जानिए।
Hyundai Verna Price:
भारत की सबसे मशहूर कंपनी हुंडई द्वारा लॉन्च किए गए हुंडई वरना sedan के यदि प्राइस की बात करें तो इसका वर्तमान में दिल्ली बाजार में Ex-showroom Price लगभग 11 लाख रुपये और On Road कीमत 17.42 Lakh रुपये है। कंपनी द्वारा दिए जा रहे छूट के हिसाब से आपको थोड़ा कम प्राइस में मिल जायेगा, प्राइस से जुड़ें और जानकारी को जानने हेतु की ऑफिशल वेबसाइट पे विजिट करके पूरा सही रूप से जानकारी को जानिए।
कृपया ध्यान दें: किसी भी कार का कीमत शोरूम व राज्य में अलग – अलग होता है तो Hyundai Verna के प्राइस या उसके अलावा और कोई भी जानकारी को अगर आपको पूरा व सही तरीके से जानना है तो अपने नजदीकी Hyundai शोरूम पर विजिट करके पूरा जानकारी को सही तरीके से जानिए और फिर अपने कार का तुरंत चयन करिए।
यह भी देखें: Hyundai i20 Discount दे रहा लगभग 60 हजार तक का, देवा रे देवा ऐसा मौका फिर दोबारा कभी नहीं मिलेगा
Hyundai Verna Features:
कंपनी हुंडई ने अपने सबसे लाजवाब कार Hyundai Verna में फीचर्स एकदम चकाचक प्रदान किया गया है जिसमें की 10. 25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64 कलर एंबिएंट लाइट, तथा उसके साथ – साथ सिंगल पेन सनरूफ तथा एयर प्यूरीफायर और वेंटीलेटेड सीट तथा इसके अलावा और कोई ऐसी सुविधाएं प्रदान की गई है जोकि यात्रियों को किसी चीज़ की कमी महसूस होने नहीं देती है और इसमें एक भरपूर आजदी है फीचर्स के द्वारा।
Hyundai Verna Safety:
कंपनी हुंडई ने अपने प्रिय ग्राहकों के सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा हुआ है। इस वजह से वह सेफ्टी के तौर पर 6 Airbags उसके साथ ISOFIX चाइल्ड सीट, EBD के साथ में ABS, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, आल व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, और ADAS इसके अलावा भी कई ऐसे सेफ्टी के फीचर दिए गए हैं जो कि यात्री तथा कार का प्रत्येक स्थिति में उसका ध्यान रखने के लिए और वो सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरीके से सक्षम है।
Hyundai Verna Colors:
Hyundai Verna Discount मौके पर आप जो चाहें उस रंग को ले सकतें हैं। हुंडई वरना मार्केट में 9 सबसे सुंदर व सजीले रंग में उपलब्ध है आप अपने पसंद के अनुसार उनमें से किसी भी रंग का चुनाव कर सकते हैं। ये रंग अपने आप में एक से बढ़कर एक हैं। वह प्रत्येक रंग निजी नियमित रूप से टेबल में दिए गए हैं।
Single Tone Colors | Dual Tone Colors |
Titan Grey | Atlas White with Black roof |
Tellurian Brown | Fiery Red with Black roof |
Typhoon Silver | |
Fiery Red | |
Atlas White | |
Abyss Black | |
Starry Night |
Hyundai Verna Engine:
Hyundai Verna के इंजन को दो अलग ऑप्शन में पेश किया गया है। 1.5 लीटर टर्बो चार्ज इंजन जो की 160 PS का पावर क्षमता और 253 Nm का टार्क जेनेरेट करता है। जिसमे की 6 स्पीड मैन्युअल जैसी फंक्शन दिए गए है। और साथ ही दूसरा इंजन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड जो की 115 PS का पावर शक्ति और 144 न्यूटन मीटर का टार्क जेनेरेट करता है।
यह भी देखें: 50 हजार तक का मिल रहा सीधा Discount Hyundai Creta पर, तुरंत भागिए शोरूम में
यह भी देखें: हुंडई लेकर आया है 2 लाख तक का Discounts Hyundai Tucson कार पर, जल्द से जल्द इस मौका का लाभ उठाइये