Infinix Hot 40i All Specifications & Launch Date: जल्द लॉन्च होने वाला है लुभावने फीचर्स के साथ सबसे सस्ता स्मार्टफोन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Infinix Hot 40i All Specifications: आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। नए वर्ष के शुरुआत से ही आए दिन हर स्मार्टफोन ब्रांड अपने अत्याधुनिक फीचर्स वाले फोन लॉन्च कर रहे है और दूसरे ब्रांड से बेहतर होने की होड में लगे हुए है ताकि आपका दिल जीता जा सके ऐसे में इंफीनिक्स ब्रांड भी किसी से कम नहीं, जी हा Infinix Hot 40i स्मार्टफोन को कंपनी जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। तो आज हम Infinix Hot 40i All Specifications, Launch Date, Price से सम्बन्धित सारी जानकारीया आपके लिए लेकर आए है जो नीचे दिए गए है।

Infinix Hot 40i Lauch Date In India Price

Infinix Hot 40i Lauch Date In India Price की बात करे तो लॉन्च को लेकर खबरे आ रहे है की 10 फ़रवरी 2024 के आस-पास लॉन्च हो सकता है, और 4GB RAM 128GB Storage सेटअप ₹8,490 कीमत होने का कयास लगाया जा रहा है। हालांकि यह फोन तो ऑफिसियल वेबसाईट पर पूर्ण स्पेक्स के साथ उपलब्ध है मगर भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Infinix Hot 40i All Specifications

कोई भी स्मार्टफोन हो लेने से पहले हर कोई स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को जरूर जानने की कोशिस करता है, करना भी चाहिए ऐसे में इस बजट स्मार्टफोन में कंपनी ने UNISOC T606 प्रोसेसर, 32MP सेल्फ़ी कैमरा, साइड माउनटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 5000 mAh बैटरी, HD+ रेसोल्यूशन वाला डिस्प्ले, XOS 13.0 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कई स्पेसिफिकेशन्स को डाले है, जिनपर आगे हमने विस्तारपूर्वक एक-एक करके बात किया है। तो चलिए देखते है की क्या कुछ नया देखने को मिलेगा इस बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 40i में।

—Infinix Hot 40i Youtube

Infinix Hot 40i Camera Quality

आज के युग में कैमरा की गिनती टॉप फीचरो में होती है इसको मद्दे नज़र रखते हुए कंपनी ने ग्राहकों का दिल जीतने के लिए 32 MP सेल्फ़ी कैमरा (फ्रन्ट कैमरा) जिससे 1920×1080 @ 30 fps पर विडिओ रिकॉर्डिंग किया जा सकता है और 50MP डूअल कैमरा (रेयर कैमरा) जो 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps पर विडिओ रिकॉर्डिंग किया जा सकता है। इतना ही नहीं बल्कि Short Video, Video, AI CAM, Beauty, Super Night, Portrait, Slow Motion, Time Lapse, AR Shot, Documents, PRO, Panorama, Ultra HD कैमरा फीचर्स भी मौजूद होंगे।

Infinix Hot 40i Display Size

इस दमदार स्मार्टफोन Infinix Hot 40i Display Size 6.56-इंच है। 720 x 1612 pixels रेसोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, IPS LCD डिस्प्ले, के साथ पंच होल डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। वाकई में यह डिस्प्ले अच्छा माना जा सकता है। तो चलिए इसके परफॉरमेंस पर नज़र डालते है।

Infinix Hot 40i Processor

Infinix Hot 40i Processor की बात की जाये तो आपको इसमे UNISOC T606 चिपसेट, Octa core 1.6 GHz CPU,
Mali-G57 MC1 ग्राफिक्स (GPU) देखने को मिलेगा, कन्फर्म है क्योंकि यही डेटा वेबसाईट पर भी उपलब्ध है। और Android v 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ XOS 13.0 कस्टम UI।

Infinix Hot 40i RAM & Storage

आपको एप्पस और मीडिया फाइल्स जैसे फोटो, विडिओ, डॉक्यूमेंट, म्यूजिक को रखेने में कोई समस्या ना हो इसके लिए कंपनी ने दो विकल्प अलग-अलग दाम पर दिए है। 4GB RAM (LPDDR4) 128GB Storage ₹8,490 कीमत पर और 8GB RAM (LPDDR4) 256GB Storage ₹10,999 कीमत पर देखने को मिलेगा। हालंकी किमतो का टेक दिग्गजो द्वारा कयास लगाया गया है लेकिन RAM, Storage फीचर्स यही होंगे।

Infinix Hot 40i Battery Capacity

आज के समय में बेहतर बैटरी लाइफ होना किसी भी फोन में जरूरी है ताकि एक बार फूल चार्ज करने पर अच्छा बैकअप मिले तो इसीलिए कंपनी ने Infinix Hot 40i Battery Capacity 5000 mAh दिया हुआ है और इसको जल्द चार्ज करने के लिए 18 W (वाट) का अडैप्टर भी दिया है।

और पढे:-

यहा तक धैर्य के साथ लेख को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद। हम आशा करते है की आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा ऐसे मे Infinix Hot 40i All Specifications  के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी जानकारी हो सके।

Leave a comment