शुरू हो गया फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज़, Infinix INBook Y1 Plus लैपटॉप पर ₹6000 का भारी छूट, जल्दी करे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Infinix INBook Y1 Plus Review: दोस्तों बेसब्री से जिसका था इंतज़ार अब वो घड़ी आ गई। जी हा फ्लिपकार्ट ने 1-5 मार्च तक फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज़ शुरू कीया है जिससे काफी इलेक्ट्रॉनिक इटेम्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है जो आधुनिक फीचर्स से लैस वो भी सस्ते कीमत पर तो Infinix INBook Y1 Plus लैपटॉप को जरूर देखे क्योंकि 6 हजार डिस्काउंट के साथ 4.2 स्टार रेटिंग 4,232 लोगों द्वारा दिया गया है।

Infinix INBook Y1 Plus Price

सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने भारतीय मार्केट में इस लैपटॉप को ₹29,990 की कीमत पर लॉन्च कीया था लेकिन अभी फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज़ के तहत ₹23,990 कीमत के साथ उपलब्ध है यानि कुल 6 हजार का भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। लेकीन लेने से पहले सारे फीचर्स जान लेना अति आवश्यक है, जिन्हे हमने आगे विस्तार से बताया है।

इसके साथ आपको ₹1500-₹3,500 तक का बैंक ऑफर क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर और ₹18,200 तक एक्सचेंज ऑफर फ्लिपकार्ट पर मौजूद है।

और पढ़े:- Honor Magicbook X16 Review: लेनोवो का खेला खत्म, यह Intel Core-i5 प्रोसेसर वाला शानदार लैपटॉप हुआ सस्ता

Infinix INBook Y1 Plus Review

Infinix INBook Y1 Plus
—Infinix INBook Y1 Plus Review

इंफीनिक्स इनबूक Y1 प्लस रिव्यू (Infinix INBook Y1 Plus Review) की बात करे तो आपको Intel Core i3 10th Gen प्रोसेसर, 8GB रैम 512GB SSD, 50 Wh बैटरी, 15.6-इंच FHD डिस्प्ले, बैकलिट कीबोर्ड, विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सिल्वर, ब्लू, ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है, तो जरूर देखे।

Infinix INBook Y1 Plus Processor

इंफीनिक्स के इस लैपटॉप में आपको Intel Core i3 10th Gen 1005G1 प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 2 कोर 4 थ्रेड और 4MB कैशे मेमोरी से लैस है। और इस लैपटॉप में विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ इंटेल इंटीग्रेटेड UHD ग्राफिक्स प्रोसेसर भी मौजूद है जो आपको शानदार वीडियोज़ स्ट्रीमिंग या गेमिंग क्वालिटी प्रदान करेंगे।

Infinix INBook Y1 Plus RAM & Storage

इंफीनिक्स इनबूक Y1 प्लस रैम और स्टोरेज की बात करे तो आपको 8GB LPDDR4X रैम और 512GB NVMe PCIE 3.0 SSD देखने को मिलता है जो इस लैपटॉप को काफी स्मूथ परफॉरमेंस पादन करते है क्योंकि आसानी से बड़े एप्पस एवं मीडिया फाइल्स को स्टोर करने में सक्षम है।

Infinix INBook Y1 Plus Battery

कोई भी लैपटॉप हो पवारफूल बैटरी उसको लंबे समय तक बैटरी बैकअप प्रदान करता है। ऐसे में कंपनी ने इंफीनिक्स के इस लैपटॉप में 50 Wh लिथीअम पॉलीमर बैटरी जो फूल चार्ज होने पर 9-10 घंटे का बैटरी बैकअप देगा और चार्ज करने के लिए 65 वाट Type-C चार्जर भी दिया है।

Infinix INBook Y1 Plus Display

इस शानदार लैपटॉप में आपको 15.6-इंच का फूल एचडी (FHD) एंटी-गलेयर डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1920 x 1080 पीक्सेल्स है, रिफ्रेश रेट 60 Hz और 250 निट्स पीक ब्राइटनेस है, जो आपको सनलाइट में अच्छा विज़बिलिटी प्रदान करेगा।

Infinix INBook Y1 Plus Camera

आज के दौर में हर लैपटॉप में कैमरा का मौजूद होना अनिवार्य है क्योंकि ऑनलाइन मीटिंग एवं क्लास अटेन्ड करना होता है। ऐसे में इंफीनिक्स ने 2 MP का FHD वेबकैम दिया है। इसके साथ आपको बैकलिट कीबोर्ड और डूअल DTS स्पीकर देखने को मिलता है।

और पढ़े:- Amazon Laptop Sale 2024: HP, Lenovo, Dell और Asus के शानदार लैपटॉप पर 40% का भारी छूट

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Infinix INBook Y1 Plus Review के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment