IQOO Neo 9 Pro All Specifications: अगर आप एक किलर 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, जिसमे तगड़ा प्रोसेसर, काफी बड़ा स्टोरेज, धांसू कैमरा क्वालिटी, लंबी चलने वाली बैटरी और बड़े साइज़ का स्क्रीन मौजूद हो, तो आपको IQOO Neo 9 Pro को एक बार अवश्य देखना चाहिए। क्योंकि इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर, 12 GB रैम, प्रीमियम लेदर फिनिश डिजाइन और बहुत देखने को मिलेगा। इस लेख में हम आपको इस अप्कमींग स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिससे आप इसे आसानी से खरीदने के फैसला कर सकेंगे।
IQOO Neo 9 Pro Launch Date In India Amazon
जैसा की हमने आपको बताया की यह अप्कमींग स्मार्टफोन है, यानि भारत में अभी लॉन्च नहीं हुआ है, परंतु कंपनी ने अपने ऑफिसियल वेबसाईट पे इस फोन के डिटेल्स को साझा करते हुए बताया की 22 फ़रवरी 2024 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कीया जाएगा। आपको बताना चाहेंगे की इस फोन का प्रचार सुपर स्टार कार्तिक आर्यन और कई सोकिल मीडिया इन्फ़लुएन्सर कर रहे है।
आपको बताना चाहेंगे की ऐमेज़ान ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर पर इसका प्री-बुकिंग शुरू हो गया है। प्री बुक करने पर 1000 रुपये तक डिस्काउंट, 2 साल वॉरन्टी, इन्स्टेन्ट बैंक डिस्काउंट, अडिशनल एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है जो की 8 फ़रवरी से शुरू हो चुका है।
IQOO Neo 9 Pro Price In India Amazon
आईकु निओ 9 प्रो प्राइस इन इंडिया फ्लिपकार्ट की बात करे तो ₹37,999 कीमत शुरुआती वेरीअन्ट का होगा। आपको बताना चाहेंगे की अभी किमतो को लेकर कोई ऑफिसियल बयान नहीं आया है बल्कि उपलब्ध फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स ऑफिसियल वेबसाईट पर, को देखते हुए जाने माने टेक दिग्गज जैसे 91Mobiles ने बताया है। और यही कीमत या थोड़ा चेंजेस देखने को मिलेगा क्योंकि अक्सर इनका कयास सही साबित होता है। तो चलिए देखते है की क्या कुछ खास मिलेने वाला इस स्मार्टफोन में।
IQOO Neo 9 Pro All Specifications
यह स्मार्टफोन अपने नए प्रीमियम लेदर फिनिश डिजाइन और वाइब्रन्ट डूअल टोन के वजह से सबका ध्यान आकर्षित कर रखा है। इतना ही नहीं IQOO Neo 9 Pro ऑल स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 50 MP सोनी IMX920 कैमरा, 5160 mAh बैटरी, 12 GB रैम जैसे स्पेक्स से लैस होगा। इतना ही नहीं बल्कि आगे हमने बैटरी, कैमरा, डिस्प्ले, प्रोसेसर, रैम, डिस्प्ले और अंतुतु स्कोर के बारे सारे विशेष जानकारी साझा किए है, तो जरूर देखे।
IQOO Neo 9 Pro Battery & Charger
आइकू के इस अप्कमींग स्मार्टफोन में आपको पावरफूल लंबा चलने वाला बैटरी देखने को मिलने वाला है। जी हा क्योंकि 5160 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी और चार्ज करने के लिए 120 वाट चार्जर के साथ USB Type-C केबल दिया गया है।
IQOO Neo 9 Pro Camera Details
इस फोन में आपको पीछे की तरफ 50 MP + 8 MP दो रेयर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एक IMX920 नाइट विज़न कैमरा और दूसरा अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा है, जो आपको हाई रेसोल्यूशन और वाइड ऐंगल सेन्सिंग की सुविधा देता है। इसके साथ आपको आगे की तरफ 16MP का वाइड ऐंगल प्रीमर सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा। जो आपको 20x डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टु फोकस, HDR जैसे कैमरा फीचर्स देगा। इस फोन से आप 4K विडिओ रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे।
IQOO Neo 9 Pro Display Details
इस फोन में आपको 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका पिक्सेल रेसोल्यूशन 1260 x 2800 होगा और 453 ppi पिक्सेल डेन्सिटी। इस डिस्प्ले का 120 Hz रिफ्रेश रेट होगा, जो आपको स्मूथ और फ्लूइड एक्सपीरीयंस देगा। इस डिस्प्ले का ब्राइटनेस 3000 निट्स होगा जो आपको सनलाइट में भी अच्छा विज़बिलिटी देगा।
IQOO Neo 9 Pro Processor Details
इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, जो 4nm की टेक्नॉलजी पर बना है। यह चिपसेट आपको एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर देता है, जिसका क्लाक स्पीड 3.2 GHz है। इस प्रोसेसर के साथ आपको Adreno 740 ग्राफिक्स प्रोसेसर मिलता है। जो आपको हाई ग्राफिक्स वाले गेम्स और वीडियोज़ को बिना लैग या हीटिंग के चलने में मदद करता है। और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद है।
IQOO Neo 9 Pro RAM & Storage
इस स्मार्टफोन में आपको दो विकल्प रैम और स्टोरेज को लेकर देखने को मिलेगा। 8 GB और 12 GB का शानदार रैम मिलता है, जो आपको मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हैवी एप्पस चलाने में कोई परेशानी नहीं उत्पन्न करेगा। इसके साथ 256 GB का बड़ा इन्टर्नल मेमोरी, जिसमें आप फोटो, विडिओ, डॉक्युमेंट्स, और अन्य डेटा को सहजता से रख सकते है।
8 GB RAM – LPDDR5X | 256 GB Storage – UFS 4.0 |
12 GB RAM – LPDDR5X | 256 GB Storage – UFS 4.0 |
IQOO Neo 9 Pro Antutu Score In India
आइकू का यह स्मार्टफोन 1.7 मिलियन से ज्यादा का अंतुतु स्कोर प्राप्त कर चुका है। जो काफी शानदार है।
नोट – ये सारे डिटेल्स इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी से लिए गए है। हालांकि रैम, स्टोरज, प्रोसेसर, कैमरा, डिजाइन यही होंगे क्योंकि ऑफिसियल वेबसाईट पर इन स्पेक्स के डिटेल्स अपलोड किए जा चुके है। यह फोन चीन में लॉन्च हो चुका।
और पढे:-
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे IQOO Neo 9 Pro All Specifications और IQOO Neo 9 Pro Launch Date In India Amazon के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।