IQOO Z6 Lite 5G Review: आज के इस पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। आज के दौर में फोन हर किसी के ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है और स्मार्टफोन निर्माता, लोगों के जरूरतों को देखते हुए अपने नए-नए फोन लॉन्च करते रहते है। ऐसे में आप भी नए स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे है जो अत्याधुनिक फीचर्स से लैस हो और आपके सारे जरूरतों को पूरा करता हो, तो आपको आइकू Z6 5G स्मार्टफोन को जरूर देखना चाहिए क्योंकि 5000 माह बैटरी, 50MP कैमरा, 6GB रैम जैसे प्रीमियम फीचर्स से है लैस यह स्मार्टफोन।
IQOO Z6 Lite 5G Launch Date In India
आइकू Z6 लाइट 5G लॉन्च डेट इन इंडिया की बात करे तो 14 सितंबर 2022 में किया गया था, लेकिन अभी तक यह स्मार्टफोन भारत में ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार है। जी हा इसके पीछे का वजह फीचर्स के मुकाबले काफी सस्ता फोन है और आज के नए स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे रहा है।
IQOO Z6 Lite 5G Price In India Amazon
आइकू Z6 लाइट 5G प्राइस इन इंडिया ऐमेज़ान की बात करे तो 6GB + 128GB वाले वेरीअन्ट का कीमत ₹12,499 है। वही पर फ्लिपकार्ट पे यही वेरीअन्ट ₹12,990 कीमत पर उपलब्ध है वो भी बिना चार्जर के साथ। आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने 4GB 64GB वाला वेरीअन्ट भी मार्केट में पेश किये लेकिन अभी नहीं मिल रहे है, अगर मिलेंगे तो काफी महंगे कीमत पर।
IQOO Z6 Lite 5G Review or Full Specifications
कीमत तो बजट सेगमेंट यानि सस्ता है तो चलिए देख लेते है की क्या कुछ खास मिल रहा है इस स्मार्टफोन में। आपको बताना चाहेंगे की न केवल 5000 mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 6GB रैम बल्कि फूल एचडी+ डिस्प्ले, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर, साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर के साथ दो कलर ऑप्शन मिस्टिक नाइट और स्टेलर ग्रीन में देखने को मिलगा। इतना ही नहीं बल्कि आगे हमने हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है।
IQOO Z6 Lite 5G Battery mAh & Charger Watt
आइकू के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 18 वाट का चार्जर और USB Type-C केबल मौजूद है।
IQOO Z6 Lite 5G Camera Quality
आइकू के इस फोन में कैमरा भी जबरदस्त है, जी हा 50MP + 2MP रेयर डूअल कैमरा सेटअप और फ्रन्ट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। इतना ही नहीं, आप 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकेंगे और फोटो, विडिओ, हाई रेसोल्यूशन, प्रो, टाइम लैप्स जैसे कैमरा फीचर्स का लाभ भी ले सकेंगे।
IQOO Z6 Lite 5G Display Quality
डिस्प्ले की बात करे तो 6.58-इंच का फूल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 2408×1080 पिक्सेल रेसोल्यूशन, 401 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले है।
IQOO Z6 Lite 5G RAM & Storage
रैम और स्टोरेज को मद्दे नज़र रखते हुए कंपनी ने दो वेरीअन्ट अलग-अलग किमतो पर लॉन्च किये थे, जो नीचे टेबल में दिए गए है। आपको बताना चाहेंगे की माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक इन्टर्नल मेमोरी को बढ़ा सकते है। यह स्मार्टफोन ऐमज़ान पर इन्ही किमतो पर उपलब्ध है।
4GB RAM | 64GB Storage | ₹13,100 |
6GB RAM | 128GB Storage | ₹12,499 |
IQOO Z6 Lite 5G Processor
इस स्मार्टफोन में आईकु कंपनी ने 2GHz ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ बेहतरीन गेमिंग और वीडियोज़ स्ट्रीमिंग के लिए Adreno 619 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया है। आपको बताना चाहेंगे की इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है।
IQOO Z6 Lite 5G Antutu Score
आईकु Z6 5G स्मार्टफोन को 410,397 अंतुतु स्कोर प्राप्त है, जो हर स्पेक्स एवं फीचर्स को टेस्ट करने के बाद दिया गया है।
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे IQOO Z6 Lite 5G Review or Full Specifications के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।