Itel A70 Mobile Details: 12 GB रैम वाले शानदार फोन को लेजाइए केवल ₹7,299कीमत पर, जाने कैसे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Itel A70 Mobile Details: आज के इस नए पोस्ट मे दोस्तों आपका स्वागत है। अगर आप एक नए बजट स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो। आपको बताना चाहेंगे की यह स्मार्टफोन आइटेल ब्रांड द्वारा 3 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार लॉन्च किया गया था और यूजर को खूब पसंद ही आया क्योंकि काम पैसो में दमदार फीचर्स उपलब्ध थे। तो चलिए देखते है Itel A70 Mobile Details और Itel A70 Mobile Price Flipkart के बारे में।

Itel A70 Mobile Price Amazon

जैसा की हमने आपको अभी बताया की यह स्मार्टफोन 3 जनवरी को ही लॉन्च हुआ है और उसी दिन से फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू भी हुआ और लोगों ने ताबड़ तोड़ खरीदारी की, क्योंकि तीन वेरीअन्ट 4GB RAM 256GB स्टोरेज ₹7,299 कीमत पर, 4GB RAM 128GB स्टोरेज ₹6,799 कीमत पर और 4GB RAM 64GB स्टोरेज ₹6,299 कीमत पर मार्केट में उतारा गया था। एक और खास बात ये तीनो वेरीअन्ट के 12GB* RAM के साथ कंपनी के ऑफिसियल वेबसाईट पर उपलब्ध है हालांकि आपको बताना चाहेंगे 4GB रैम के साथ 8GB रैम एक्स्टेंडेड है यानि 8GB का वर्चुअल रैम कहना ठीक होगा।

4 GB RAM 64 GB स्टोरेज₹6,299
4 GB RAM 128 GB स्टोरेज₹6,799
4 GB RAM 256 GB स्टोरेज ₹7,299
—Itel A70 Mobile Amazon

Itel A70 Mobile Details

जिस तरह से हर स्मार्टफोन ब्रांड आए दिन कुछ नया करके आप लोगों का दिल जितना चाहते उसी कड़ी में आइटेल बजट फोन में धांसू फीचर्स डाल कर सबको चौंका डेटा है। तो Itel A70 Mobile Details के बात करे तो आपको डाइनैमिक बार के साथ HD+ डिस्प्ले, 5000 mAh का तगड़ा बैटरी, साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, फैस अन्लाक, 12GB* RAM, काँच जैसा फिनिश और 4 कलर विकल्प एज़्योर ब्लू, ब्रिलियंट गोल्ड, फील्ड ग्रीन, स्टारलिश ब्लैक में उपलब्ध है।

—Itel A70 Mobile Details

Itel A70 Camera Quality

इटेल a70 कैमरा के मामले में बजट के हिसाब से काफी ठीक है जी हा क्योंकि आपको 13MP डूअल रेयर कैमरा जो 1920×1080 @ 30 fps पर विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और फ्रन्ट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। इतना ही नहीं बल्कि डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच तो फोकस जैसे कैमरा फीचर्स भी देखें को मिलेंगे।

Itel A70 Processor

Itel A70 Processor में आपको Unisoc T603 Octa core 1.8 GHz प्रोसेसर देखने को मिलेगा और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम। इसके साथ Mali-G57 ग्राफिक्स भी है।

Itel A70 Display Size

आइटेल अपने डिस्प्ले के एक खास फीचर के लिए जाना जाता है वो है फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट जी हा यह आपको Itel A70 में भी देखने को मिलेगा इसके अलावा 6.6-इंच IPS LCD एचडी+ डिस्प्ले, 720 x 1612 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन के साथ 500 निट्स चमक जैसे फीचरो से लैस है।

Itel A70 RAM & Storage

इस स्मार्टफोन के रैम को लेकर बाद लोगों के बीच कन्फ़्युशन है। हालांकि आपको बता दे की असलियत में 4GB रैम है तीनों वेरीअन्ट में लेकिन ये 8GB तक इक्स्टेन्ड यानि बढ़ाए जा सकते है, तो 12GB का वर्चुअल रैम उपलब्ध है तीनों वेरीअन्ट में कहना कोई गलत नहीं होगा। तो ऐसे में 4GB + 64GB, 4GB + 128GB, 4GB + 256GB मौजूद है इस बजट स्मार्टफोन में।

Itel A70 Battery Capacity

आइटेल A70 में इस फोन को एनर्जी देने के लिए 5000 mAh की लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी दिया गया है और इसको चार्ज करने के लिए 10 वाट का चार्जर के साथ USB Type-C केबल भी देखने को मिलेगा।

और पढे :-

आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे मे Itel A70 Mobile Details और Itel A70 Mobile Price Flipkart  के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a comment