itel Icon 2 Smartwatch Features: itel ने अभी हाल ही में फीचर्स के मुकाबले सबसे सस्ता स्मार्टवाच पेश किया है। ऐसे में आप नए स्मार्टवाच को खरीदने का इरादा कर चुके तो आपके लिए ये जबरदस्त चुनाव हो सकता है। इस स्मार्टवाच में लाजवाब रोटेबल क्राउन दिया हुआ है, जो इसको काफी आकर्षक बनाता है। तो चलिए इसके फीचर्स एवं कीमत को विस्तार से देखते है ताकि आप निश्चिंत होकर एक सही स्मार्टवाच का चुनाव कर सके।
itel Icon 2 Smartwatch Features
आइटेल आइकॉन 2 स्मार्टवाच फीचर्स (itel Icon 2 Smartwatch Features) की बात करे तो आपको 1.83-इंच का HD 2.5D कर्वड डिस्प्ले, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, 150 से ज्यादा वाच फेसेस, 30 दिन तक बैटरी बैकअप, हेल्थ मोड, IP68 रेटिंग जैसे कई खूबिया देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं बल्कि आगे हमने सारे विशेष जानकारियों को साझा किया है, तो खरीदने से पहले जरूर देखे।
itel Icon 2 Smartwatch Price In India Flipkart
आपको बताना चाहेंगे की इस स्मार्टवाच को भारतीय मार्केट मे आइटेल ने 5 मार्च 2024 को पेश किया और उसी दिन उन्होंने ऐलान किया की यह स्मार्टवाच ऐमेज़ान ऑनलाइन स्टोर पर सेल किया जाएगा न की फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर पर। ऐसे में आपको जानकारी देना चाहेंगे की इस वाच का कीमत महज ₹1099 है। तो चलिए देखते है क्या कुछ खास है इतने कीमत पर itel Icon 2 स्मार्टवाच पर।
itel Icon 2 डिस्प्ले
इटेल आइकान 2 डिस्प्ले की बात करे तो 1.83-इंच का HD 2.5D कर्वड डिस्प्ले मौजूद देखने को मिलेगा इस स्मार्टवाच में और आपको बताना चाहेंगे की इस डिस्प्ले का 550 निट्स ब्राइटनेस है जो सन्लाइट काफी अच्छा विज़बिलिटी प्रदान बड़े आसानी से करता है। इतना ही नहीं बल्कि 150+ से ज्यादा वाच फेसेस है जिनको आप अपने मन चाहे कस्टमाइज़ कर सकते है।
itel Icon 2 बैटरी
किसी भी स्मार्टवाच में अच्छा बैटरी बैकअप चाहिए होता है। ऐसे में itel Icon 2 के बैटरी बैकअप की बात करे तो कंपनी ने क्लेम किया है की एक बार फूल चार्ज होने पर 30 दिनों तक का स्टैन्ड्बाइ टाइम मौजूद देखने को मिलेगा।
itel Icon 2 ब्लूटूथ कॉलिंग
आज कल लोग स्मार्टवाच को मिनी स्मार्टफोन के तरह प्रयोग करते है। तो ऐसे में इस वाच में ब्लूटूथ वर्ज़न v5.3 दिया है जिससे आप ब्लूटूथ कॉलिंग का आनंद ले सकेंगे और साथ में क्विक कान्टैक्ट, डायल पैड, काल हिस्ट्री जैसे फीचर्स का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
itel Icon 2 फिटनेस मोड
itel Icon 2 फिटनेस मोड की बात करे तो आपको 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए और साथ ही में हेल्थ मोड के तहत आपको अपने स्वास्थ को ट्रैक करने के लिए SpO2 (आक्सिजन सैचुरेशन), हार्ट रेट, स्लीप, फीमेल हेल्थ ट्रैकर जैसे कई फीचर्स से इस स्मार्टवाच को लैस किया गया है।
itel Icon 2 ड्यूराबिलिटी
itel Icon 2 ड्यूराबिलिटी यानि सुरक्षा की बात करे तो इसे IP68 का रेटिंग प्राप्त है, जो इसे पानी, धूल एवं मिट्टी जैसे चीजों से बचाता है और साथ में अलग-अलग वातावरण में आसानी से चलेगा बिना किसी रुकावट के।
और पढ़े:- Joy E Bikes Booking Offers: इलेक्ट्रिक स्कूटर लेलो मात्र 999 रूपए में, दोबारा कभी नहीं आएगा ऐसा मौका
आपने धैर्य से लेख को पढ़ा उसके लिए मुझे बहुत खुशी हुई। आपका धन्यवाद! मैं उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे itel Icon 2 Smartwatch Features के जानकारियों को अपने दोस्तों एवं कारीबियों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी पता चले। और हां, नए अपडेट्स के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।